Yojana Sanchalan Portal Rajasthan 2023|योजना संचालन पोर्टल रजिस्ट्रेशन

Yojana sanchalan portal login | Yojana sanchalan portal | Yojana sanchalan portal Rajasthan | sanchalan ine Hindi | योजना संचालन पोर्टल लॉगिन | sanchalan.rajasthan.gov.in

दोस्तों भारत सरकार के माध्यम से डिजिटलकरण को प्रोत्साहित करने के लिए पेमेंट का भुगतान कैशलेस किया जा रहा है जिसके तहत ऑनलाइन भुगतान करने हेतु अनेक प्रकार के प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया जा रहा है जिसकी मदद से सरलता से ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। ऐसे में राजस्थान सरकार के माध्यम से राज्य के सभी नागरिको को कैशलेस पेमेंट करने के लिए Yojana Sanchalan Portal Rajasthan को जारी किया जा रहा है इस पोर्टल के तहत राज्य के नागरिक ऑनलाइन पेमेंट का भुगतान करने का लाभ प्राप्त कर सकते है। तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से योजना संचालन पोर्टल से संबंधित सभी आवशयक जानकारियां ज्ञात कराने जा रहे है यदि आप भी राजस्थान के नागरिक है और आप इस पोर्टल का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको हमारा यह लेख अंत तक अवश्य पढ़ना होगा।

Yojana Sanchalan Portal

राजस्थान सरकार के माध्यम से क्षेत्र के सभी नागरिको के लिए योजना संचालन पोर्टल को आरंभ किया गया है इस पोर्टल के तहत क्षेत्र के नागरिक ऑनलाइन पेमेंट भुगतान कर सकेंगे। इस पोर्टल के अंतर्गत राज्य के सभी नागरिक वेंडर बिल पेमेंट आदि पय कर सकते है। जिससे उन्हें बहुत सहूलियत प्राप्त होगी। राज्य सरकार के माध्यम से इस ऑनलाइन पोर्टल द्वारा एजेंसी, कॉम्पोनेन्ट, स्कीम, SNA प्रक्रिया को उपस्थित किया गया है। यह सभी जानकारियां हम आपको उपलब्ध कराएंगे जिसका लाभ आप आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

12वीं में स्कूटी कितने परसेंट पर मिलती है

योजना संचालन पोर्टल Highlight

पोर्टल का नामYojana Sanchalan Portal  
किसके द्वारा शुरू किया गयाराजस्थान सरकार द्वारा
उद्देश्यडिजिटलकरण को बढ़ावा देना
लाभ्यर्थीराज्य के नागरिक
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

Agency

PFMS एवं SNA के शामिल कर एजेंसी को मैपिंग की जाएगी। जिसकी मदद से आगे की भुगतान प्रक्रिया हेतु वर्चुअल राशि सिमा प्राप्त हो जाएगी। मिल इसके पश्चात् वह बिल की आवंटन कर सकेंगे और साथ ही साथ इस पोर्टल पर SNA प्लेटफॉर्म अपने स्तर पर वेरिफिकेशन करेगी जो पूरी तरह से SNA के माध्यम से शुरू की जाएगी।

Component

हम आपको बता देते है कि कॉम्पोनेन्ट एक प्रकार से भुगतान है जो SNA के अंतर्गत प्राप्त किया जाएगा। SNA, PFM कोड के साथ IFMS मैप करने तथा श्रेणियों के आधार पर भुगतान प्रक्रिया को चलाया जाएगा भुगतान कॉम्पोनेन्ट एवं श्रेणी शीर्ष निष्पादित किया जाएगा।

Scheme

राजस्थान सरकार के अंतर्गत संगठित योजनाओं को आरंभ किया जाता है जिसको सामाजिक कल्याण के तौर पर तैयार किया जाता है। इन योजनाओं इस के तहत से आर्थिक एवं सामाजिक परेशानियों का हल निकाला जाएगा इस पोर्टल द्वारा सभी प्रकार के भुगतान को कैशलेस और पेपरलेस बनाया जाता है।

SAN( सिंगल नोडल अकाउंट )

सिंगल नोडल अकाउंट एक ऑनलाइन भुगतान प्लेटफॉर्म है इसकी मदद से सरकारी योजना और कार्यान्वयन एजेंसियों के बीच PFMS सिस्टम के साथ में किया जाता है सभी प्रक्रिया SNA यानि ( सिंगल नोडल अकाउंट ) के अंतर्गतजारी की जाती है। जो भी बैंक नामित है उन सभी के एजेंसियों खाते खोले जाते है जिन्हे IFMS के साथ मैपिंग की जाती है SNA एजेंसियों हेतु एक साथ ही समय सीमा निर्धारित करेगा जिसकी सहायता से एजेंसीयों को आगे भुगतान के लिए राशि प्राप्त हो सकेगी।

राजस्थान राइट टू हेल्थ बिल क्या है

Yojana Sanchalan Portal Login

  • सबसे पहले आपको इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात् वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर लॉगिन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस लॉगिन पेज पर आपको यूजरनेम एवं पासवर्ड कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रक्रियानुसार आप सरलता से लॉगिन कर सकते है।

निष्कर्ष –

आपको हमने अपने इस लेख के माध्यम से योजना संचालन पोर्टल से सम्बंधित जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान की है। इसके अतिरिक्त और कुछ भी जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें ऐसी पोस्ट से सम्बंधित जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे।

Yojana Sanchalan Portal Helpline Number

योजना संचालन पोर्टल से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हो:-

फ़ोन: +91 141 5111010
फ़ोन: +91 141 5111007
ईमेल: sanchalanrj@gmail.com

Leave a Comment