UP CM Fellowship Yojana 2023: मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना Online Apply

UP CM Fellowship Yojana 2023 :- जैसे की हम सब जानते है की उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के युवाओ के लिए विभिन प्रकार की योजनाओ का संचालन किया जाता है। ऐसी ही एक योजना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा शुरु की गई है। जिसका नाम यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना है। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत राज्य के  रिसर्च विद्यार्थी को फेलोशिप के माध्यम हर महीने 30,000 रुपए मुहैया कराई जायेंगे। राज्य सरकार के द्वारा इस UP CM Fellowship Yojana का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के 100 रिसर्च विद्यार्थी को दिया जायेगा। यदि आप भी इस मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक आवश्यक पढ़े।

UP Pahchan Portal

UP CM Fellowship Yojana 2023

इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के रिसर्च विद्यार्थी के लिए फ़ेलोशिप योजना का संचालन किया गया है। सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत केवल 100 युवाओ का चयन होगा जो 100 100 आकांक्षी विकास खंड ब्लॉक के लिए होंगे। खाशकर इस योजना का लाभ रिसर्च लेवल के यूज़ के लिए होगा और उनकी मदद के माध्यम से हम डेवलपमेंट का काम काफी तेज़ी से कर पाएंगे। इस योजना के माध्यम से राज्य के युवा विभिन प्रकार के सुझाव प्रदर्शित करेंगे जैसे सर्विस में हेल्प करेंगे पढ़ाई में और कई प्रकार के डाटा कलेक्शन में, निगरानी में और योजनाओं के शुरु में होने परेशानियों का समाधान देंगे।

  • इस योजना के अंतर्गत युवाओ से विभिन प्रकार के कार्य लिए जायेंगे उसके बाद फिर उस कार्य में से युवाओ को प्रतिमाह ₹30000 रूपए प्रदान किये जायेंगे।
  • उत्तर प्रदेश सरकार  के द्वारा इसके अलावा युवाओ को प्रतिमाह ₹10,000 भी देंगे टूर प्रोग्राम के लिए और ₹15000 भी दिए जाएंगे ताकि वह  टेबलेट हासिल कर सके इस डिजिटल के ज़माने में।
  • इस योजना के अंतर्गत जिन युवाओ का चयन किया जायेगा तो उन छात्रों को एक साल तक के लिए प्रोग्राम में रखा जायेगा। यदि उनका काम डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट या डेवलपमेंट ऑफिसर को पसंद आ गया तो उनका यह 1 साल का पीरियड को बढ़ाया भी जा सकता है।

PMAY Gramin List UP

यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना हाईलाइट

योजना का नामउत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना
कौन आवेदन कर सकता है?न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक पास या उच्च शैक्षिक योग्यता और कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान
चयनित होने वाले छात्रों की संख्या?100 छात्र
फेलोशिप की राशि40 हजार प्रतिमाह साथ ही 15 हजार रूपया एकमुश्त टैबलेट खरीदने के लिए
फेलोशिप की अवधि और अवकाश1 वर्ष तथा सक्षम अधिकारी के अनुमोदन के बाद 1 वर्ष की बढ़ोत्तरी
आनुपातिक आधार पर एक वर्ष में 12 दिन का अवकाश मिलेगा
Official Websitehttp://cmfellowship.upsdc.gov.in/

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के उद्देश्य

यूपी मुख्यमंत्री फ़ेलोशिप योजान को शुरु करने का मुख्य उद्देश्य विकास खंड में युवाओं की ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और नए विचारों का उपयोग करना है। जिसके माध्यम से राज्य में हो रहे पहले से कार्य को नागरिको तक आसानी से पहुचाया जा सके। सरकार के द्वारा UP CM Fellowship Yojana के माध्यम से कार्यक्रम को शुरु करने का मुख्य कारण विकास खंड में युवाओं की ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और नए विचारों का उपयोग करना है जिसके अंतर्गत राज्य के आर्थिक रुप से  लोगो सभी योजनाओ का लाभ पहुंचाया जा सके।

UP Homeguard Duty List

डिपार्टमेंट जिसमें युवा काम करेंगे वह कौन-कौन से है

  • राज्य के जो युवा इस UP CM Fellowship Yojana के अंतर्गत चयन होंगे तो वह कुछ  डिपार्टमेंट के लिए काम करेंगे अनुसंधान क्षेत्र के :-
  • शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण, और कौशल; ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा
  • पर्यटन, सांस्कृतिक विरासत,
  • कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायती राज,
  • वन, पर्यावरण और जलवायु
  • एआई, बायोटेक, एमएल, डेटा गवर्नेंस विमोचित अनुसंधान के क्षेत्र: बैंकिंग, वित्त और राजस्व
  • सार्वजनिक नीति, आदि।

प्रदेश के 34 जिलों के 100 आकांक्षात्मक ब्लॉकों की लिस्ट

क्रमांक संख्याजनपद का नामआकांक्षात्मक विकास खंड
1अम्बेडकर नगरभीटी, भियांव, टाण्डा
2अमेठीजगदीशपुर, जामो, शुकुल बाजार
3बलियाबांसडीह, चिलकहर, गरोदर, हनुमानगंज, मनियर, पन्दह, रसडा, सोहाँव,
4बांदाबबेरू, बिसंडा, कमासिन
5महोबाकबरई
6बरेलीबहेड़ी, फतेहगंज, मझगांव, रिछा (दमखोदा), शेरगढ़
7पीलीभीतपूरनपुर
8बस्तीहरैया, कुदरहा, सल्टौआ, गोपालपुर, विक्रमजोत
9संत कबीर नगरबंगाली, पोली, सांथा
10बिजनौरकोतवाली नजीबाबाद
11बदायूंअम्बियापुर आसपुर कादरचौक सलेमपुर उसावां वजीरगंज
12गाजीपुरदेवकली मरदह रेवतीपुर सादात बाराचावर बिरनो
13देवरियागौरी बाजार
14गोरखपुरबांसगांव ब्रह्मपुर कैंम्पियरगंज
15कुशीनगरविष्णु पुराण
16जालौनजालौन रामपुरा
17ललितपुरमंडावर
18एटाअनगढ़ जैथरा सकीट
19फर्रुखाबादनवाबगंज राजेपुर
20जौनपुरमछली शहर रामपुर
21संत रविदास नगरऔराई
22कौशांबी कौशांबी मंझनपुर
23प्रयाग नगरबहरिया कोरांव मण्डा
24महाराजगंजमहाराजगंज, मिठौरा, नौतनवा निचलौल पनियरा परथावल
25गोण्डाबभनजोत पंधारी कृपाल रुपईडीह
26बाराबंकीनिंदूरा पुरेडलई
27मिर्जापुरहलिया मरिहन ”पटेहरा” नगर सिटी पहाड़ी राजगढ़
28खीरी बांकेगंज धौरहरा ईसानगर रमियाबेहड़
29हरदोईसंडीला
30सीतापुरबिसवां
31संभलरजपुरा संभल असमोली असमोली गुन्नौर जवाई पवांसा
32रामपुरबैद्यनाथ
33अलीगढ़गंगीरी
34कासगंजगंगीरी गंजडुंडवारा सोरों

UP CM Fellowship Yojana Benefits

  • इस योजान के अंतर्गत सबसे पहले रिसर्च स्टूडेंट्स जो है उत्तर प्रदेश के उनको हर महीने ₹30000 देगी किसके बदले में युवाओ से अधिक फायदा भी लिया जायेगा।
  • UP CM Fellowship Yojana के माध्यम से चयनित युवाओ को आर्थिक सहयता मुहैया कराई जाएगी। जिसके माध्यम से वह फिर टेबलेट स्मार्टफ़ोन खरीद सके।
  • रिसर्च स्कॉलर्स है जिन्हें की हिंदी में शोध विद्वान बोलते हैं उन्हें इस योजना के अंतर्गत ₹15000 की आर्थिक सहयता मुहैया कराई जाएगी। जिसके अंतर्गत चयनित छात्र अपने लिए फ्री टेबलेट एवं स्मार्टफोन खरीद सके एवं अच्छे से रिसर्च कर सके।

यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना पात्रता मानदंड

  • UP CM Fellowship Yojana के पात्र की सूचि हमने नीचे दी है।
  • इस योजना का लाभ ग्रेजुएशन कर चुके और उनके ग्रेजुएशन में 60 परसेंट के मार्क्स से पास हुवे हो।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्र छात्र के पास कंप्यूटर और आईटी का ज्ञान होनाजरुरी है।
  • मुख्यमंत्री फ़ेलोशिप केवल राज्य के युवाओ के लिए है इसलिए इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए उम्र 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • पात्र छात्र यूपी का निवासी होना चाहिए।

यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का स्टेट डोमिसाइल होना जरूरी है जिससे कि पता चले यह यूपी का ही निवासी है
  • ग्रेजुएशन मार्क्स सर्टिफिकेट होना जरूरी है
  • कोई भी कंप्यूटर या आईटी से संबंधित प्रमाण पत्र होना जरूरी है
  • आईडिया आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आय प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • पासपोर्ट साइज फोटो

UP Mukhymantri Fellowship Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • जिसके बाद इसका होम पेज खुल जाएगा जिस पर आपको Proceed ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा इस पेज में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे आपका नाम, पिता का नाम, लिंग, शैक्षिक योग्यता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता इत्यादि को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो व हस्ताक्षर के नमूना को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आप फेलोशिप फॉर्म में दर्ज जानकारी को चेक करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करे जिसके बाद आप इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

ऑब्जेक्टिव स्कोरिंग: 50 अंक

क्रमांकविवरणअधिकतम अंक
Aउच्चतम शैक्षिक योग्यता25
1
2
3
स्नातक (Graduate)
परास्नातक (Post Graduate)
पीएचडी (पूर्ण/थीसिस प्रस्तुत)
15
20
25
Bअन्य विधिक मापदण्ड15
1
2
3
4
5
प्रतिष्ठित संसथान से डिग्री
प्रतिष्ठित राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय प्रकासनों में प्रकाशित शोध कार्य /लेख
राष्ट्रीय/ अंतर्राष्ट्रीय संस्थान/ मंच द्वारा पुरस्कार
संगठनों के साथ स्वयं सेवा
कोई अन्य विशिष्ट उपलब्धि
3
3
3
3
3
Cप्रासंगिक कार्य अनुभव10
1
2
6 माह से 2 वर्ष
2 वर्ष से अधिक
05
10
NOTEपीएचडी डिग्री की अवधि को कार्य अनुभव नहीं माना जायेगा
योग50
=

Leave a Comment