Tafcop Portal kya hai । TAFCOP Portal Login to Check Active Mobile Connections, tafcop.dgtelecom.gov.in Status, Services Available, Benefits & Objective
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते के आजकल मोबाइल फोन हम सभी के लिए कितना आवश्यक हो गया है जिसकी मदद से हमारे अदिकतर कार्य बहुत आसान हो चुके है जिसकी सहयता से हमारे समय और पैसे दोनों की बचत होती है। लेकिन क्या यह आप के जानते है के यदि आपके पास अधूरी जानकारी होने पर आपको अपने मोबाइल फ़ोन के द्वारा नुक्सान उठाना पड़ सकता है। जैसे कि आपको एक सिम कार्ड खरीदने के लिए अपना आधार कार्ड पहचान के रूप में देना पड़ता है तभी आपको सिम की प्राप्ति होती है लेकिन आप यह नहीं जानते की कही यह सिम कार्ड आपके अलावा भी दूसरे लोगो के तहत इस्तेमाल किया जा सकता है आपके द्वारा दी गई आपकी आईडी का उपयोग सिम डिस्ट्रीब्यूटर गलत तरीके से कर सकते है। या फिर वह झूठ भी बोल सकते है के आपकी आईडी के साथ कई सिम कार्ड को इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे बचने की पूरी जानकारी आपको हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से उपलब्ध कराने जा रहे है जो की सभी के लिए बेहद आवशयक है।

Tafcop portal kya hai । टैफकोप पोर्टल क्या है ?
जैसा की हमने ऊपर आपको सभी जानकारी ज्ञात कराई इन सभी चीज़ो को नज़र में रखते हुए भारतीय दूरसंचार विभाग के माध्यम से Tafcop Portal को लॉन्च किया गया है इस पोर्टल की मदद से आप पता लगा सकते है कि वर्तमान में आपके नाम पर कितने सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है। आपके द्वारा Tafcop portal का उपयोग करने के पश्चात् इस्तेमाल हो रहे मोबाइल नंबर ली लिस्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जिसके तहत सभी जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी।
Tafcop portal का मुख्य उदेश्य?
भारतीय दूरसंचार विभाग के अंतर्गत जारी किए गए टैफकॉप पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सभी नागरिकों को सिम कार्ड से होने वाली धोखाधड़ी से बचाना है जिसकी मदद से भविष्य में होने वाली बड़ी परेशानी से लोगो का बचाव हो सके। Tafcop portal की सहायता से वर्तमान में जो भो मोबाइल नंबर इस्तेमाल हो रहे होंगे उनकी जानकारी आपको इस पोर्टल द्वारा प्राप्त हो जाएगी।
Tafcop Portal Facilities
- टैफकॉप पोर्टल एक वेबसाइट है जिसकी शुरुआत सबसे पहले आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हुई थी और अब इसका उपयोग पुरे भारत देश में होने लगा है।
- इस पोर्टल का इस्तेमाल करते समय अगर यदि “कोई डेटा उपलब्ध नहीं” बताते हुए एक त्रुटि संदेश आपको प्राप्त हो रहा है तो इसका मतलब है के इस पोर्टल की विशेषताएं अभी तक आपके राज्य में जारी नहीं की गई है।
Tafcop portal aadhar card पर कितने सिम ले सकते है?
हम आपको बताते चले की आप एक आधार कार्ड पर 9 सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन एक ही व्यक्ति के अंतर्गत सिर्फ़ 6 सिम कार्ड का उपयोग किया जा सकता है तो हम आपको बताने जा रहे है कि आप किस तरह से से पता लगा सकते है के आपकी आईडी पर अभी कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं। यदि आपकी आईडी पर 9 से अधिक फ़ोन नंबर रजिस्टर्ड है तो टैफकॉप पोर्टल द्वारा आपको एक संदेश प्राप्त होगा। जिसके पश्चात् आप उस वेबसाइट के बारे में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है जैसे कि आप अनावश्यक connection को बंद करने में पात्र हो सकते है। आपके द्वारा यह अनुरोध करने के पश्चात् आपको एक SmS संदेश में “टिकट नंबर” भेजा जाएगा यह नंबर आपको उस कनेक्शन के बारे में जानकारी प्रदान करेगा उदाहरण के लिए, यह बंद या अक्षम किया गया है या नहीं।
Tafcop Portal पर कैसे Log in करे |
- सर्वप्रथम आपको Google या URL बार में आप Tafcop.Dgtelecom.Gov.In को टाइप करना होगा जिसकी बाद आपके सामने एक वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जाएगा इसके बाद टैफकॉप पोर्टल में Login करने हेतु आपको अपने मोबाइल नंबर की ज़रूरत पड़ेगी आप अपना मोबाइल आपको इस वेबसाइट में दिए गए ऑप्शन पर दर्ज करना होगा।
- जिसके बाद एक OTP आपको प्राप्त होगा इस OTP को आपको इस पोर्टल वेबसाइट पर दर्ज करना होगा। इसके बाद आप सरलता से इस वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते है आपके द्वारा लॉगिन के पश्चात् आपके आईडी पर इस्तेमाल हो रहे सभी मोबाइल नंबर इस पेज पर आपको दिखाई देंगे। जिसके बाद आप ये सुनिश्चित कर सकते है कि कौन सा नंबर आपका है या कौन से नंबर चल रहे हैं।
- यदि कोई Mobile Number आपको ऐसा दिखाई पड़ता है जो आपका नहीं है तो उस नंबर की रिपोर्ट आप ऑनलाइन submit कर सकते हैं।
- आपके द्वारा किसी नंबर के बारे में रिपोर्ट सबमिट करने पर आपको एक टिकट नंबर प्राप्त होगा जिसका इस्तेमाल आप उस नंबर की स्थिति चैक करने के लिए कर सकते है।
Tafcop Portal Login प्रक्रिया ?
- सबसे पहले आपको Tafcop.Dgtelecom.Gov वेबसाइट के बारे में जानकारी लेने के लिए Google या URL बार में Tafcop.Dgtelecom.Gov.In टाइप पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद एक वेबसाइट आपके सामने ओपन हो जाएगी।

- अब आपको अपने द्वारा चालू मोबाइल नंबर को इस पेज में दिखाई दे रहे ऑप्शन में दर्ज करना होगा।

- इसके बाद ओटीपी प्राप्त करने के लिए आपको रिक्वेस्ट ओटीपी पेज पर विजिट करना होगा।

- फिर से आपको अपना फ़ोन नंबर दर्ज करना होगा जिसके बाद आपके फोन पर एक छह अंकों का कोड भेजा जाएगा इस कोड का उपयोग आप लॉग इन करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है।

- इस प्रक्रियानुसार आप आसानी से इस पोर्टल पर log in कर सकते हो।