SSA Gujarat Online Hajari :- गुजरात सरकार द्वारा राज्य के शिक्षकों के लिए विभिन तरह के अभियान एवं पोर्टल को शुरू किया जाता है जिससे शिक्षकों को एक बेहतर सुविधा का लाभ दिया जा सके। ऐसे में गुजरात सरकार ने अपने राज्य के शिक्षकों हाजरी के लिए एक नए पोर्टल को शुरू किया गया है जिसका नाम एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी पोर्टल है। इस पोर्टल को सर्व शिक्षा अभियान के तहत लांच किया गया है। इस पोर्टल की सहायता से शिक्षकों की अटेंडेंस ली जाएगी जो पूर्ण सिस्टम को डायरेक्ट और ट्रांसपेरेंट बनाएगा। इस पोर्टल की सहायता से माजूदा शिक्षकों को ट्रेनिंग देने का काम भी किया जाएगा। इस ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से शिक्षक एक्टिव भी रहेंगे। दोस्तों आज हम आपको SSA Gujarat Online Hajri Login से सम्बन्धी जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपको इस पोर्टल का लाभ उठाने के लिए सहायता प्रदान करेगी। इसलिए आपसे निवेदन करते है कृप्या इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े।
SSA Gujarat Online Hajri
भारत सरकार द्वारा संविधान के अनुछेद 86 व संशोधन के हिसाब से 6 से 14 साल के बच्चो फ्री एजुकेशन देने के लिए गुजरात सरकार ने एक शुरुआत की है | ssagujarat.org, Login जिसके अंतर्गत 6 से 14 साल के बच्चो मुफ्त शिक्षा प्राप्त करने का महत्पूर्ण अधिकार बन गया है| जिसे अलग-अलग स्कूलो द्वारा चलाया जा रहा है जो बच्चो के लिए विभिन तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है| जिससे बच्चो का भविष्य उज्जवल बनाया जा सके। राज्य के सभी शिक्षकों को SSA Gujarat Online Hajri के अंतर्गत शिक्षक अपनी उपस्थिति को समय पर हाजरी दे सकते है।

Highlights of SSA Gujarat Online Hajri
Name of the Scheme | SSA Gujarat Online Hajari |
Initiated By | Govt of Gujarat |
Related Departments | Education Department of Gujarat, Council of Elementary education |
Mode of Portal | Online Mode |
Recipients | Students & Teachers of Gujarat |
Aim of Portal | Improvement in Attendance taking System |
Benefits | Complete info regarding education is transparent between teachers and children |
State | Gujarat |
Official Portal | www.ssagujarat.org |
Category of Article | Gujarat Govt. Scheme |
गुजरात SSA Portal पर चिह्नित करने का समय जानिए
- एसएसए गुजरात पर शिक्षक अपनी हाजरी सोमवार, शुक्रवार से सुबह 11:30 बजे तक भर सकते है।
- शिक्षकों द्वारा सोमवार से शुक्रवार तक दूसरी पाली में स्कूलों की ऑनलाइन हाजरी केवल 02:00 बजे तक भरी जा सकती है।
- शनिवार को सभी स्कूल के शिक्षक अपनी हाजरी 12:30 बजे तक भर सकते है।
गुजरात समग्र शिक्षा अभियान वेबसाइट द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं
- स्कूल निगरानी ऐप
- भर्ती
- गृह शिक्षा
- एसएसए गुजरात ऑनलाइन मार्क एंट्री
- छात्रों की उपस्थिति
- एसएसए गुजरात शिक्षक प्रोफ़ाइल
- छात्र रिपोर्ट
- ऑनलाइन परिपत्र
- शिक्षक उपस्थिति
- जीआईएस मैपिंग
- ई-क्लास (वंदे गुजरात चैनल पर)
- शिक्षक रिपोर्ट
- उपस्थिति अंकन समय
- आवधिक मूल्यांकन परीक्षण
- छात्र उपस्थिति
- प्रवासन निगरानी प्रणाली
- परिवहन सुविधा
- शिक्षकों की उपस्थिति
- Ssagujarat.Org आधार वार
- एसएसए गुजरात चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम
- शिक्षक प्रशिक्षण
- यूनिट टेस्ट मार्क एंट्री
Gujarat Teacher Portal पर कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध है
- शिक्षकों की उपस्थिति
- छात्रों की उपस्थिति
- शिक्षकों की रिपोर्ट
- छात्रों की रिपोर्ट
- टीचर ट्रेनिंग
- टीचर अटेंडेंस
- ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी
- माइग्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम
- ऑनलाइन सर्कुलर
- जीआईएस मैपिंग
- स्टूडेंट अटेंडेंस
- स्टूडेंट रिपोर्ट
- स्कूल मॉनिटरिंग ऐप
SSA Gujarat Portal – पर उपस्थिति को चिह्नित कैसे करे
- आवेदक को पहले इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।

- अब आपको इस होम पेज पर ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने स्कूल उपस्थिति गुजरात की एक नई वेबसाइट खुलकर आ जाएगी।

- अब आपको इस आईडी पर लॉग इन करना है।
- लॉगिन करने के लिए आपको अपनी आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा।
- फिर इसके बाद आपको Login पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद नया पेज खुलकर आ जाएगा।
- इस पेज में आप अपनी हाजरी चयन कर सकते है।
- इस तरह से आप सरलता से अपनी हाजरी को दर्ज कर सकते है।
होम सामग्री से अध्ययन डाउनलोड कैसे करे
कोरोना की वजह से अभी तक सभी स्कूल बंद है जिसकी के लिए बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है जिससे उनकी शिक्षा समय से पूरी हो सके। इसलिए पढाई करने के लिए मटेरियल की विधि दी गई है
- आपको पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- अब आपको इस होम पेज पर महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन से “स्टडी फ्रॉम होम मटेरियल के विकल्प पर क्लिक करना है।
- मानक बुद्धिमान वीडियो और पाठ्यपुस्तक लिंक के साथ एक नया पृष्ठ दिखाई देगा
- पीडीएफ या वीडियो देखने के लिए पर क्लिक कर सकते है।
- इससे यह पीडीएफ वीडियो डाउनलोड हो जाएंगे और आप इस से अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते है।
SSA Hajri App Download
- आपको पहले अपने मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर में जाना है।
- इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में एसएसए ऑनलाइन अटेंडेंस गुजरात दर्ज करना है।
- इस के बाद आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- फिर आपके सामने एक सूचि खुलकर आएगी जिसमे आपको सबसे पहले नंबर पर क्लिक करना है।
- अब आपको इस ऍप पर क्लिक करना है

- फिर इसके बाद इनस्टॉल के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इस तरह सरलता से आपके एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगी|
Helpline Number
यदि किसी नागरिक को वेबसाइट पर सीआरसी इंटरनेट समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या का हाल प्राप्त कर सकते है टोल फ्री नंबर 18002331026 है।