Shushk Bagwani Yojana 2023 | बिहार किसानों को मिलेगा 50% अनुदान

Shushk Bagwani Yojana 2023 :- देश में सरकार द्वारा किसानों को लाभ प्रदान करने एवं उनकी आर्थिक स्तिथि में सुधार लाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए सरकार समय – समय पर नई योजनाओं को शुरू करती रहती है ऐसी ही योजना को बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया है इस योजना का नाम शुष्क बागवानी योजना है। इस योजना के अंतर्गत छोटे सिंचाई प्रणाली के तहत राज्य के किसानों को मेड़ पर पेड़ लगाने के हेतु लिए सब्सिडी उपलब्ध कराइ जाएगी प्रदान की जाएगी लगभग 38 जिलों के किसान इस योजना के तहत लगभग आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते है। यदि आप भी बिहार राज्य के किसान नागरिक है और Shushk Bagwani Yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है और इसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको हमारा यह लेख ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

Shushk Bagwani Yojana

Shushk Bagwani Yojana 2023

बिहार सरकार के माध्यम से शुष्क बागवानी योजना को आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत किसानों की आय में वृद्धि होगी जिससे उनकी आर्थिक स्तिथि में सुधार आएगा। राज्य के किसान भाइयों को इस योजना के द्वारा 50% तक का अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। फल देने वाले पौधे जैसे की – बेर, कटहल, आंवला, जामुन, खट्टा एवं मीठा नींबू पर इकाई दर के तहत 50% अनुदान लगाएं गए 60,000 रुपए की राशि के खर्च पर 30,000 रुपए का अनुदान प्रदान किया जाएगा। इस योजना की मदद से मुहैया की जाने वाली अनुदान राशि सीधे आवेदक के बैंक एकाउंट में डीपीटी के ज़रिय से पहुंचाई जाएगी इस राशि का इस्तेमाल लाभार्थी अपनी कृषि पर मेड़ पर पौधा लगाकर लाभ प्राप्त कर सकते है।

मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना

बिहार शुष्क बागवानी योजना के बारे में जानकारी

योजना का नाम   शुष्क बागवानी योजना
आरंभ की गई  बिहार सरकार द्वारा
विभाग  कृषि विभाग बिहार सरकार
आवेदक राज्य के किसान नागरिक 
उद्देश्य  किसानों की आय में वृद्धि करना और बागवानी फसलों के उत्पादन को प्रोत्साहन देना
अनुदान राशि  30,000 रुपए तक
राज्य  बिहार
साल  2023
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट  http://horticulture.bihar.gov.in/

Shushk Bagwani Yojana का उद्देश्य

बिहार सरकार के द्वारा Shushk Bagwani Yojana को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी किसानों की आय में वृद्धि करना एवं उनके आर्थिक जीवन को विकसित करना है और साथ ही बागवानी खेती को बढ़ावा देना है। इस योजना के अंतर्गत किसानो को सरकार द्वारा नींबू की खेती, आंवला, जामुन, कटहल आदि फलों के पेड़ लगाने पर 50% की अनुदान सहायता प्रदान की जाएगी शुष्क बागवानी योजना के तहत राज्य के किसान अपनी भूमि पर पेड़ो का निर्माण करके ज़्यादा से ज़्यादा पैसा कमा सकते है।

Bihar Udyami Yojana Selection List

Dry Gardening Scheme के लिए बागवानी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश

क्र संपेड़पेड़ से पेड़ के बीच की दूरीपेड़ पौधों की संख्या (प्रति हेक्टेयर)अंश की राशि
 बेल8×81560  
 जामुन8×81560  
 कटहल10×101000  
 अनार5×54000  
 नींबू5×54000  
 बेर6×62780  
 आवंला6×62780  
 मीठा नींबू  5×54000  

Shushk Bagwani Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • बिहार सरकार के माध्यम से Shushk Bagwani Yojana को राज्य के किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए जारी किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गतराज्य के जिन किसानो के पास 4 हेक्टेयर एवं न्यूनतम 1 हेक्टेयर ज़मीन होगी केवल वही किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे।इस योजना के तहत फल देने वाले पौधे जैसे की – बेर, कटहल, आंवला, जामुन, खट्टा एवं मीठा नींबू पर इकाई दर के तहत 50% अनुदान लगाएं गए 60,000 रुपए की राशि के खर्च पर 30,000 रुपए का अनुदान प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना की मदद से मुहैया की जाने वाली अनुदान राशि सीधे आवेदक के बैंक एकाउंट में डीपीटी के ज़रिय से पहुंचाई जाएगी। अथवा यह राशि 3 किस्तों में उपलब्ध कराई जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत छोटे सिंचाई प्रणाली के तहत राज्य के किसानों को मेड़ पर पेड़ लगाने के हेतु लिए सब्सिडी उपलब्ध कराइ जाएगी प्रदान की जाएगी
  • इस योजना के माध्यम से लगभग 38 जिलों के किसान इस योजना के तहत लगभग आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते है
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पीएम सिंचाई योजना के आवेदक भी आवेदन कर सकते है।
  • इस राशि का इस्तेमाल लाभार्थी अपनी कृषि पर मेड़ पर पौधा लगाकर लाभ प्राप्त कर सकते है।

बिहार शुष्क बागवानी योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक का किसान होना आवश्यक है।
  • आवेदक किसान के पास कम से कम 1 हेक्टेयर भूमि होनी अनिवार्य है।
  • किसान की भूमि में ड्रिप सिंचाई उपकरण का संस्थापन उपस्थित होना चाहि
  • आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक होना आवश्यक है।

PMAY Gramin List Bihar

Shushk Bagwani Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जमीनी दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर

बिहार शुष्क बागवानी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सर्वप्रथम आपको डायरेक्टर ऑफ हॉर्टिकल्चर बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • इसके पश्चात् आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • अब इस होम पेज पर आपको उद्यान निदेशालय अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ देने हेतु ऑनलाइन पोर्टल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद एक न्य पेज खुल कर आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको डैशबोर्ड में नीचे की ओर सूक्ष्म सिंचाई आधारित शुष्क बागवानी योजना (2022-23) रजिस्ट्रेशन करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा इसके बाद दोबारा एक पेज खुलेगा जिसमे कुछ नियम होंगे।
  • इन सभी नियम को आपको ध्यान से पढ़कर Agree and Continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपके द्वारा क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म खुलकर आपके सामने आ जाएगा।
  • मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी आपको इसमें दर्ज करके सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा।
  • अब लास्ट में आपको Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप आसानी से शुष्क बागवानी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
=

Leave a Comment