Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana 2023:- यूपी सरकार द्वारा कुछ समय पहले ही एक नई योजना का शुभारंभ किया गया है। जिसका नाम संत रविदास शिक्षा सहायता योजना है। इस योजना का लाभ राज्य सरकार प्रदेश में रहने वाले सभी निम्न एवं श्रमिक वर्ग के छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान करेगी। जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश के छात्र मिलने वाली धनराशि से अपनी आगे की शिक्षा प्राप्त करने में मदद ले सकते हैं। राज्य में अधिक परिवार के छात्र ऐसे हैं जो कि अपने आर्थिक रूप से काफी कमजोर है और अपनी वित्तीय समस्या के कारण अपनी शिक्षा को बीच में ही छोड़ रहे हैं, परंतु राज्य सरकार के मिशन है। राज्य के हर बच्चे को शिक्षित बनाना है। जिसके लिए उन्होंने विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को शुरू किया जा रहा है। राज्य के श्रमिक परिवारों का हिस्सा बनना चाहते हैं। उन्हें सरकार द्वारा बताई गई सभी पात्रता मानदंड को पूरा करना अनिवार्य है। सभी इच्छुक आसानी से Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana 2023 के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana 2023
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा राज्य के श्रमिक परिवारों के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करने के लिए संत रविदास शिक्षा सहायता योजना को शुरू किया गया है। यूपी के पात्र परिवारों की मदद के लिए यह योजना अधिक लाभदायक है। जिसके अंतर्गत मिलने वाली धनराशि बच्चों को बेहतर भविष्य प्रदान करने में मदद करेगी। आपको बताते चलें Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana का संचालन श्रम विभाग के माध्यम से किया गया है। राज्य के पात्र छात्र जो पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई कर रहे हैं। उनको आगे की उच्च शिक्षा की पढ़ाई जैसे आईआईटी समकक्ष प्रशिक्षण, मेडिकल इंजीनियरिंग इत्यादि क्षेत्र में प्रवेश करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। संत रविदास शिक्षा सहायता योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के रूप में मिलने वाली राशि सीधे बैंक खाते में हर महीने ट्रांसफर कर दी जाएगी।

यूपी संत रविदास शिक्षा सहायता योजना आवेदन
आपको बताते चलें कि राज्य सरकार द्वारा Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana के अंतर्गत लाभार्थियों को आवेदन करने की प्रक्रिया की ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों सुविधाएं प्रदान कराई गई है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु उत्तर प्रदेश के वह छात्र एवं छात्राएं ही पात्र हैं। जिन्होंने राज्य सरकार की मान्यता वाले स्कूल में शिक्षा की है। वह इच्छुक आवेदक जो योजना के तहत जल्द से जल्द आवेदन पूरा करना चाहते हैं उन्हें योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
Key Highlights of Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana 2023
योजना का नाम | संत रविदास शिक्षा सहायता योजना |
किसने शुरू किया | उत्तर प्रदेश सरकार |
संबंधित विभाग | श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश |
लाभार्थी | राज्य के श्रमिकों के बच्चे |
उद्देश्य | विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए छात्रवृति प्रदान करना |
छात्रवृति राशि | 100 रूपये से 5000 रूपये तक |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-180-5412 |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक छात्र को शिक्षा प्राप्त कर उनका उज्जवल भविष्य बनाना है। राज्य में बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अधिक खराब है। इस कारण ही उन परिवारों के बच्चे अपनी शिक्षा को बीच में ही छोड़ देते हैं , क्योंकि वह किसी भी उच्च शिक्षा का खर्चा वहन नहीं कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मेधावी और दिलचस्पी रखने वाले छात्रों की इस समस्या को देखते हुए हैं ही इस योजना को उनके उज्जवल भविष्य बनाने में मदद करने हेतु संत रविदास शिक्षा सहायता योजना को शुरू किया गया है। जैसा कि हमने भी आपको बताया कि योजना के माध्यम से राज्य सरकार राज्य के पात्र छात्रों को हर महीने छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। जिसकी राशि छात्रों के बैंक अकाउंट में स्थानांतरित की जाएगी।
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि
कक्षा 1 से 5 तक के छात्र व छात्राओं के लिए | ₹100 प्रतिमाह |
कक्षा 6 से 8 तक के छात्र एवं छात्राओं के लिए | ₹150 प्रतिमाह |
कक्षा 9 से 10 तक के छात्र व छात्राओं के लिए | ₹200 प्रतिमाह |
कक्षा 11 और 12 के छात्र व छात्राओं के लिए | ₹250 प्रतिमाह |
शासकीय संस्थाओं में आईटीआई एवं समकक्ष प्रशिक्षण से संबंधित पाठ्यक्रमों के लिए | ₹500 प्रतिमाह |
शासकीय संस्थाओं में पॉलिटेक्निक एवं समकक्ष पाठ्यक्रमों के लिए | ₹800 प्रतिमाह |
शासकीय संस्थाओं में इंजीनियरिंग एवं समकक्ष पाठ्यक्रमों के लिए | ₹3000 प्रतिमाह |
शासकीय संस्थाओं में Medical कोर्स के पाठ्यक्रमों के लिए | ₹5000 प्रतिमाह |
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2023 लाभ तथा विशेषताएं
- इस योजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए की गई है।
- उत्तर प्रदेश सरकार Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana के तहत पात्र छात्रों को ₹100 से लेकर ₹5000 तक की छात्रवृत्ति प्रदान करेगी।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु सरकार द्वारा घोषणा की गई है कि आवेदक बच्चे की आयु इस वर्ष आने वाली 1 जुलाई को 25 वर्ष से कम ही होनी चाहिए। वही इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं।
- वह छात्र भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिन्होंने किसी अन्य सरकारी छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं प्रदान किया है।
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत आवेदक तभी आवेदन कर सकता है जब उसकी न्यूनतम उपस्थिति 60% होगी।
- उत्तर प्रदेश सरकार इंजीनियरिंग तथा मेडिकल हेतु स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त करने हेतु छात्रों को ₹8000 हर महीने प्रदान करेगी।
- साथ ही राज्य सरकार अन्य शिक्षा के क्षेत्र में जैसे खोज करने वाले छात्रों को ₹12000 हर महीने प्रदान किए जाएंगे। परंतु आवेदक की आयु इस समय आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
- मेडिकल के क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले छात्र भी लाभ उठाने के पात्र है।
- केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से जो बच्चे अपनी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं वही योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र रखे गए हैं।
- आवेदक द्वारा Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी।
- पात्र लाभार्थी विद्यार्थियों को तिमाही आधार पर भुगतान कर दिया जाएगा, और पहली किश्त का भुगतान आवेदक के बैंक खाते में कक्षा में प्रवेश लेते ही मिल जाएगा।
छात्रवृत्ति का लाभ देने से जुड़े दिशा निर्देश
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र एवं छात्राएं ही लाभ लेने के पात्र हैं।
- राज्य के सरकारी संस्थाओं में पॉलिटेक्निक आईआईटी इंजीनियरिंग में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रवेश कार्ड या फिर रसीद प्रमाण पत्र दिखाना पड़ेगा।
- उत्तर प्रदेश के लाभार्थी क्लास में पास नहीं हो पाते हैं। फिर दोबारा से उसी क्लास में दाखिला लेते हैं। तो उन्हें Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा।
- उत्तर प्रदेश की किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में उत्तर प्रदेश में परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को केवल व्यवस्था को कोर्स को ही मान्यता मिलेगी।
- मेडिकल के क्षेत्र में पद रहे बच्चो यह राशि तभी प्रदान की जाएगी। जब उनकी डिग्री किसी सरकारी महाविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की हुई होगी।
Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana पात्रता मानदंड
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु छात्र उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत आवेदन करने की अधिकतम आयु 25 वर्ष रखी गई है।
- उत्तर प्रदेश के पात्र परिवार के केवल तो बच्चे ही इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र हैं।
- राज्य के जिन बच्चों के माता-पिता नहीं है। वह भी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana 2022 के अंतर्गत आवेदन करने हेतु छात्र राज्य की किसी मान्यता प्राप्त संस्था में शिक्षा प्राप्त कर रहा होना चाहिए।
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- स्कूल का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2023 के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी लेबल ऑफिस या फिर तहसीलदार ऑफिस में जाना होगा।
- जहां आपको Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
- आवेदन पत्र मिलने के बाद आपको इस पत्र में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक दर्ज करके सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
- इसके पश्चात आपको लेबल ऑफिस या फिर तहसीलदार ऑफिस में जाकर इस फॉर्म को जमा करना होगा। इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- इसके लिए आपको सबसे पहले लेबर मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर पर विजिट करना होगा।
- अब आपको इस होम पेज पर संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको पंजीकृत मंडल एवं योजना का चुनाव करना होगा।
- अब आपको अपना आधार नंबर एवं रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा।
- इसके पश्चात आपको आवेदन फॉर्म खोलें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- आपके द्वारा क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा।
- पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी अब आपको इस फॉर्म में दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को आपको अपलोड करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर
दोस्तों हम ने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana से संबंधित सभी महत्तवपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई है यदि फिर भी आपको इस योजना से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप हमारे नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या को दूर कर सकते है [ हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5412 ] |