समग्र गव्य विकास योजना 2023: Gavya Vikas Yojana Bihar Online Apply

Samagra Gavya Vikas Yojana Online Apply @ dairy.ahdbihar.in | समग्र गव्य विकास योजना बिहार Application Form PDF Download 2023

हमारे बिहार के किसान भाइयों को यह जानकार खुशी प्राप्त होगी की सरकार के माध्यम से बेरोज़गार किसानों को रोज़गारी का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है| वैसे तो सरकार के तहत कई और योजनाए चलाई जा रही है लेकिन इस योजना से किसानों को काफी सहायता मिलेगी। इस योजना का नाम बिहार समग्र गव्य विकास योजना है इस योजना के अंतर्गत जितने भी बेरोज़गार युवा है उन सब को सरकार द्वारा दुधारू मवेशियों का डेयरी संस्थापित करने के लिए राशि प्रदान की जाएगी। समग्र गव्य विकास योजना के माध्यम से क्षेत्र के जो भी बेरोज़गार महिलाएं एवं पुरुष पशुपालन का कार्य करना चाहते है वह इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है जिसके बारे में बिहार सरकार ने ऑफिशियल नॉटिस भी जारी कर दिया है।

अगर आप भी बिहार के नागरिक है और Samagra Gavya Vikas Yojana 2023 के माध्यम से रोज़गार प्राप्त करना चाहते है तो आप इस योजना के लिए आवदेन कर इस योजना का लाभ उठा सकते है। तो आज हम आपको इस योजना की सभी जानकारी अपने इस लेख के माध्यम से उपलब्ध करवायंगे।

Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar 2023

बिहार सरकार के माध्यम से समग्र गव्य विकास योजना का शुभारंभ किया गया है।  इस योजना के अंतर्गत बिहार के बेरोज़गार किसान नागरिकों को बेहतर रोज़गार डेयरी स्थापित के लिए राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत अगर आप दो या चार दुधारू मवेशियों का डेयरी स्थापित करना चाहते है तो सरकार द्वारा आपको  2 लाख रुपए या उससे ज़्यादा की मदद उपलब्ध कराई जाएगी जो व्यक्ति पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति तथा जनजाति के वर्ग से आते है उन लोगो को सरकार के माध्यम से 75% सब्सिडी और बाकी वर्ग के लोगो के लिए 50% सब्सिडी दी जाएगी Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar के लिए आवेदन कर के आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। जो भी बेरोज़गार युवा है उनको इस योजना के माध्यम से अपना रोज़गार आरंभ करने का अवसर प्राप्त होगा जिसके कारण क्षेत्र का उच्च स्तर पर विकास होगा।

बिहार अपना खाता कैसे देखें

Samagra Gavya Vikas Yojana

Key Highlights Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2023

योजना का नामसमग्र गव्य विकास योजना
शुरू की गईबिहार सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवा, महिलाएं एवं कृषक
उद्देश्यडेयरी स्थापित करने के लिए अनुदान प्रदान करना
राज्यबिहार
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटdairy.ahdbihar.in

Samagra Gavya Vikas Yojana का उद्देश्य

समग्र गव्य विकास योजना को आरंभ करने का सीधा उद्देश्य बिहार सरकार द्वारा बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराना है| इस योजना के अंतर्गत जो किसान दो से चार दुधारू मवेशियों का डेयरी खोलना चाहते है उनके लिए राज्य सरकार द्वारा 2 लाख रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। जिसकी सहायता से किसानों को आर्थिक मदद मिलेगी और बेरोज़गारी दर में कमी आएगी। Samagra Gavya Vikas Yojana के माध्यम से क्षेत्र के नागरिक मवेशी पालन करने के लिए उत्साहित होंगे साथ ही रोज़गार प्राप्त कर के राज्य का विकास कर सकेंगे।

Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar 2023 के अवयव

अवयवलागत मूल्य (रुपए में)अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/जनजातिशेष वर्गों के लिए
2 दुधारू मवेशी1,60,000/1,20,000/80,000/
4 दुधारू मवेशी3,33,400/2,53,800/1,69,200/

बिहार युवा कौशल योजना 

समग्र गव्य विकास योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • बिहार सरकार  अपने राज्य के ग्रामीण इलाकों के बेरोजगार किसानों, युवाओं व नागरिकों को इस योजना के माध्यम से डेयरी खोलने का रोज़गार प्रदान करेगी।
  • जो नागरिक 2 से 4 दूध की डेयरी खोलने में इच्छुक होंगे उनको सरकार के माध्यम से राशि प्रदान की जाएगी।
  • Samagra Gavya Vikas Yojana के तहत जो नागरिक अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग से आते है उनको 75% सब्सिडी सरकार के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
  • इसके पश्चात जो नागरिक अन्य वर्गों से आते है उनको 50% सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के लिए आवेदन कर के इस योजना का लाभ उठाना बेहद सरल और मदद्गार साबित होगा।
  • बिहार सरकार के माध्यम से इस योजना के सहारे रोज़गार प्राप्त करने के लिए नागरिकों को 2 लाख रूपए से ज़्यादा की राशि प्रदान की जाएगी।
  • Samagra Gavya Vikas Yojana के अंतर्गत बेरोज़गारो की आय में बढ़ोत्तरी होगी।

समग्र गव्य विकास योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को बिहार का निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होनी आवशयक है।
  • इस योजना के लिए आवेदन राज्य के बेरोज़गार किसान महिलाएं एवं पुरुष कर सकते है।
  • सभी वर्गो के नागरिक समग्र गव्य विकास योजना के अधिकारी होंगे।

Samagra Gavya Vikas Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • ऑनलाइन आवेदन की दो मूल प्रति
  • इकाई स्थापित हेतु ज़मीन रसीद की छाया प्रति
  • बैंक का डिफॉल्टर नहीं होने का शपथ पत्र
  • परियोजना लागत का प्रति संबंधित क्षेत्र में प्रशिक्षण
  • प्रमाण पत्र बैंक पासबुक

समग्र गव्य विकास योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप गव्य विकास निदेशालय, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए 
  • उसके बाद वेबसाइट का होमपेज खुलकर आपके सामने आ जाएगा।
समग्र गव्य विकास योजना के तहत आवेदन करे
  • इसके बाद होम पेज पर आप Official Login के Option पर Click करें।
  • Click करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर लॉगिन पेज Open हो जाएगा।
  • उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड इस पेज पर दर्ज करें। 
Samagra Gavya Vikas Yojana Login करे
  • उसके बाद आप New Rajistration पर Click करें।
  • अब एक नया पेज खुलकर आपके सामने आ जाएगा।
  • इस नए पेज में निचे की तरफ आवेदन के लिए registration के Option पर Click करें।
  • उसके बाद registration From आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आप ध्यानपूर्वक दर्ज करेंगे।
  • जैसे की आपका नाम, जन्मतिथि जिला, गांव, पंचायत, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ब्लॉक आदि दर्ज करके Submit के Option पर Click करें।
  • इस प्रक्रिया के अनुसार आप समग्र गव्य विकास योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana Forgot Password

दोस्तों यदि आपने इस योजना के अंतर्गत लॉगिन किया है और आपको किसी वजह से अपना लॉगिनपासवर्ड याद नहीं है तो आप उसे प्राप्त कर सकते है जिसकी जानकारी हम आपको प्रदान करने जा रहे है।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इसके लॉगिन पेज पर विजिट करना होगा।
  • इस लॉगिन पेज पर आपको नीचे की और Forgot Password का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा। जिसके बाद एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
  • अब इस पेज में आपको पूछी गई जानकारी जैसे अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या यूजर नेम ओर नया पासवर्ड लिख कर Captcha Code आदि दर्ज न होगा।
  • इसके बाद आपका नया पासवर्ड चेंज हो जाएगा।
  • इस प्रकार आप अपना अपना लॉगिन पासवर्ड चेंज कर सकते है।
=

Leave a Comment