SAIL Service Scheme Portal 2023: सेल सर्विस स्कीम पोर्टल की जानकारी हिंदी में 

केंद्र सरकार ने अपने हितेष से समानुष्ठान (VPA) को प्रोत्साहित करने के लिए एक नए SAIL Service Scheme Portal को आरंभ किया है। इस योजना का नाम SAIL employee rendering voluntarism & initiatives for community engagement (Service) है। इस योजना को  2020 के स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के कार्यकर्ताओं के माध्यम से हितैषी ढंग से हितैषी समानुष्ठान की सरलता उपलब्ध जाएगी। SAIL Service Scheme Portal 24 जनवरी PSU का स्थापना दिवस है इसी दिन नई सेल सेवा योजना की शुरुआत कर दी जाएगी।

SAIL SERVICE Scheme Portal

SAIL Service Scheme Portal 2023

22 जनवरी 2020 को सेल की स्वैच्छिक सेवा योजना को केंद्र के पेट्रोलियम एवं  प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान जी के माधयम से सेल इम्प्लॉई रेंडरिंग वोलंटारिज्म एंड इनिशिएटिव्स फॉर कम्युनिटी एंगेजमेंट (सर्विस) का आरंभ किया गया है.इस योजना के अंतर्गत पीएसयू के कार्यकर्ता  शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण, पोषण, स्थायी आय सृजन  राज्यों में मदद के रूप में अपना योगदान करेंगे। 24 जनवरी को पीएसयू के स्थापना दिवस पर इस योजना को शुरू कर दिया जाएगा सेल सेवा योजना में विकलांग, स्वच्छता, पर्यावरणीय स्थिरता, आदि कार्यकर्ता खुद सेवक होंगे

Chakbandi Khatiyan Download

SAIL Service Scheme Portal का उद्देश्य।

 SAK के अध्यक्ष एके चौधरी ने कहा सभी कार्यकर्ताओं को समुदाय में वापस आना और समाज के लिए कार्य करना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। जिन राज्यों में यह कार्यकर्ता कार्य करना चाहते है वह उन राज्यों का वर्णन कर सकते है और खुद ही सेल सेवा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Rajistration कर सकते है। सेल सेवा योजना एक नियोजक समक्ष स्वयंसेवक योजना है जिसमे कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को पुरे राज्य में विकास की स्थापना कर के VPA के तहत कर्मचारियों को चैंपियन बनने का अवसर प्रदान करती है।

सेल सेवा योजना पोर्टल के लिए पंजीकरण।

इस योजना के आवेदन के लिए अभी आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा क्युकि अभी केवल इस योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई है केंद्र सरकार बहुत जल्द इस योजना के आवेदन के लिए एक पोर्टल जारी कर देगी जहाँ आप इस आवदेन कर पंजीकरण कर के इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

=

Leave a Comment