RTE Admission Uttarakhand 2023-24 Online Date & School List

RTE Admission Uttarakhand 2023-24 – दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा आरटीई प्रवेश से संबंधित सभी आवश्यक सूचनाएँ प्रदान करने जा रहे है की आप किस प्रकार आरटीई उत्तराखंड के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और आवेदन हेतु आपको किन दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी। यदि आप भी उत्तराखंड के नागरिक है और आरटीई प्रवेश उत्तराखंड के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो आपको हमारा यह लेख अंत तक पढ़ना होगा।

मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना

आरटीई प्रवेश उत्तराखंड के तहत सभी वर्गो के बच्चे आते हैं उन सभी बच्चों को RTE Admission Uttarakhand 2023 के माध्यम से सरकारी अथवा प्राइवेट स्कूलो में एड्मिशन लेने हेतु 25 % की छूट प्रदान की जाएगी। जिससे इन सभी बच्चो को सरलता से प्रवेश मिल जाएगा जिसके दौरान सभी बच्चों की शिक्षा का उचित ध्यान रखा जाएगा।

RTE Admission Uttarakhand हेतु महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन पोर्टल पर स्कूल रजिस्ट्रेशन9 फरवरी से 4 मार्च 2023
छात्रों का ऑनलाइन आवेदन5 मार्च से 30 अप्रैल 2023
छात्रों के प्रपत्रों की जांच1 मई से 25 मई 2023
स्कूलों में प्रवेश की लॉटरी प्रक्रिया26 मई 2023
प्रवेश प्रक्रिया (Admission Open)1 जून से 30 जून 2023
निजी स्कूलों द्वारा चयनित छात्रों की सूची जारी15 जुलाई 2023
प्रवेश प्रक्रिया के लिए दूसरी लॉटरी (If needed)31 जुलाई 2023
दूसरी लॉटरी में चयनित छात्रों के प्रवेश14 अगस्त 2023
चयनित छात्रों की सूची जारी31 अगस्त 2023

RTE Admission Uttarakhand – Eligibility Criteria

  • आरटीई प्रवेश उत्तराखंड के माध्यम से प्रवेश पाने हेतु आवेदक को उत्तराखंड का मूल निवासी होना चाहिए।
  • राज्य सरकार द्वारा घोषित अन्य पिछड़ा वर्ग अपवंचित वर्ग में अनुसूचित जाति/ जनजाति, अनाथ एवं दिव्यांग बच्चे।
  • ऐसी सभी विधवा अथवा तलाकशुदा महिलाएं, जिनकी ज़्यादातर सालाना आय 80 हजार रुपये होती हो।
  • दिव्यांग अभिभावक जिनकी सालाना आय 4.5 लाख रुपये से कम होती हो।
  • ग्राम्य विकास विभाग के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में क्षेत्रों में घोषित बीपीएल कार्ड-धारक।
  • साथ ही कमजोर एवं अपवंचित वर्ग के छात्रों में 50% बालिकाओं के प्रवेश ज़रूरी होंगे।

Chardham Yatra 

Required Documents

  • आवेदक पास खुद का आधार कार्ड एवं उसके माता-पिता का आधार कार्ड
  • आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड (केंद्र/ राज्य सूची)
  • एससी/ एसटी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • आवेदक छात्र का पासपोर्ट-साइज फोटो

आरटीई प्रवेश 2023 उत्तराखंड ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे?

  • सर्वप्रथम आपको RTE Uttarakhand की ऑफिसियल वेबसाइड पर विजिट करना होगा।
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद ‘Registration’ के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपको इसमें दिए गए ‘स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद RTE Admission Uttarakhand आवेदन पत्र आपके सामने खुलकर आएगा इस पत्र को आपको भरना होगा।
  • इसके पश्चात् आपके मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा यह नंबर आप Lottery Draw List देखने के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • इस सबके बाद आपको ‘Save & Next’ के ऑप्शन पर क्लिक करके  ‘Submit’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप RTE Admission 2023-24 Uttarkhand ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है और साथ ही आप पंजीकरण फॉर्म को डाउनलोड या प्रिंट कर  भी सकते हो।

Contact Information

  • कार्यालय का पता: राज्य परियोजना कार्यालय, नन्नूर खेरा, तपोवन रोड, रायपुर, देहरादून (248-001)
  • संपर्क नंबर: (0135) 2781-941
  • ईमेल आईडी: spd-ssa-uk@nic.in
  • Registered School List: Click Here
  • RTE के एडमिशन से संबन्धित जानकारी के लिये दिये गये हेल्पलाइन नंबर (011) 4084-5192 पर मिस कॉल करें।

RTE Uttarakhand Admission Key Dates

Event NameDate
Release of NotificationFebruary  2023
Admission Starting Date of 1st PhaseMarch 2023
Admission Last Date of 1st PhaseMarch 2023
Starting of 2nd Phase AdmissionApril 2023
Last Date of 2nd PhaseApril 2023
Admission Starting Date of 3rd PhaseJune 2023
Last Date of 3rd Phase AdmissionJune 2023
Applications VerificationMarch 2023 to April 2023
First Phase Lottery ResultMarch 2023
Second Phase Lottery ResultApril 2023
Third Phase Lottery ResultJune 2023
Admission Form 2023 Last DateApril to June 2023
=

Leave a Comment