Rajasthan RTE Admission 2023-24: राजस्थान आरटीई Apply Online

RTE Admission Rajasthan 2023-24 Online Form, Required Document List, Selection Process and Last Date, आरटीई राजस्थान प्रवेश दिशा निर्देश

 हम सभी के जीवन में शिक्षा का एक अनमोल महत्व है सरकार द्वारा शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कई योजनाओं को आरंभ किया जाता रहता है ताकि देश के हर एक नागरिक को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सकें। इसी तरह से शिक्षा को प्रोत्साहित करते हुए राजस्थान सरकार के माध्यम से  Rajasthan RTE Admission 2023-24 को शुरू किया गया है ऐसे सभी परिवार जो आर्थिक रूप से बेहद कमज़ोर होते है और अपने बच्चों को शिक्षा देने में असमर्थ रहते है। इस योजना को अंतर्गत उन सभी को मुफ़्त में शिक्षा प्राप्त करने के लिए (Right to Education ACT) के माध्यम से प्राइवेट स्कूलों में कुछ प्रतिशत (25 %) तक निर्धारित किया गया है तो दोस्तों आज हम आपको राजस्थान आरटीई एडमिशन से संबंधित सभी जानकारियों को उपलब्ध कराने जा रहे है।

राजस्थान आरटीई और इसके उद्देश्य ?

जो लोग आर्थिक रूप से बेहद कमज़ोर होते है उन परिवार के बच्चों को राजस्थान सरकार के माध्यम से निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना ही Rajasthan RTE Admission 2023-24 का मुख्य उद्देश्य है इस योजना के माध्यम से बच्चों को RTE Admission के अनुसार क्लास 8th (कक्षा आठवीं ) तक मुफ़्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। क्षेत्र के लगभग 39 हज़ार से ज़्यादा प्राइवेट स्कूलो में (गैर सरकारी) स्कूल हैं। प्राइवेट विद्यालयों में ऐसे परिवार के बच्चों के लिए 25 प्रतिशत तक का आरक्षण दिया गया है। जिसकी सहायता से गरीब परिवार के बच्चों को शुरूआती शिक्षा प्रदान की जा सकें।

राजस्थान संपर्क पोर्टल

Rajasthan RTE Admission 2023-24 Highlights (@rajpsp.nic.in)

आर्टिकलRajasthan RTE Admission 2023-24
(ऑनलाइन आवेदन फॉर्म)
राज्यराजस्थान
Rajasthan RTE Admission का लाभराज्य के गरीब (दुर्बलवर्ग ,असुविधाग्रस्त समूह के बालक बालिकाओं को )
Rajasthan RTE Admission का उद्देश्यराज्य के सभी गरीब बच्चों (6 -14 वर्ष ) को प्रारंभिक शिक्षा निशुल्क देना
राज्य में कुल प्राइवेट स्कूल (गैर सरकारी विद्यालय )लगभग 39000
RTE 2009 राज्य में लागू1 अप्रैल 2010 से
पोर्टलrajpsp.nic.in
rajpsp.nic.in पोर्टल का निर्माणस्कूल शिक्षा विभाग ,राजस्थान द्वारा NIC के सहयोग से
सत्र2023-24

RTE Admission Rajasthan 2023-24 Schedule

EventDate
विज्ञापन जारी करना06 फरवरी 2023
अभिभावक द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना व दस्तावेज अपलोड करना06 फरवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 तक
ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का वरीयता क्रम निर्धारित करना15 फरवरी 2023
अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना15 फरवरी 2023 से 17 फरवरी 2023 तक
आवेदन पत्रों की जाँच करना15 फरवरी 2023 से 20 फरवरी 2023 तक
विद्यालय द्वारा आवेदन को Correction / reject किये जाने की शिकायत सीबीईओ / जिशिअ कार्यालय में करना15 फरवरी 2023 से 24 फरवरी 2023 तक
आवेदन में Correction की स्थिति में छात्र द्वारा संसोधन करना15 फरवरी 2023 से 23 फरवरी 2023 तक
विद्यालय द्वारा संशोधित आवेदनों की पुन: जाँच करना15 फरवरी 2023 से 27 फरवरी 2023 तक
पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना28 फरवरी 2023

आरटीई एडमिशन राजस्थान 2023-24 के लिए जरुरी कागजात (Important Documents)

बच्चे का आयु प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, राशन कार्ड ,जन्म प्रमाणपत्र )जाति प्रमाण पत्र (SC,ST)
मूल निवास प्रमाण पत्र (बच्चे / माता पिता )बीपीएल कार्ड (केंद्र /राज्य सूची)
आय प्रमाण पत्रपासपोर्ट साइज फोटो
दुर्बल वर्ग या असुविधाग्रस्त वर्ग से सम्बन्धित होने पर डाईंगनोस्टिक केंद्र द्वारा दी गयी रिपोर्ट मान्यमोबाइल नंबर

राजस्थान RTE Admission (प्रवेश) के लिए पात्रता

  • आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • बालक गैर सरकारी (प्राइवेट ) स्कूल के पास के कैचमेंट एरिया में रहता हो।
  • बालक /बालिका “दुर्बल वर्ग “ या ‘‘असुविधाग्रस्त वर्ग” से होना अनिवार्य है।
  • जिन बच्चों के माता-पिता की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए या इससे ज़्यादा नहीं होती ऐसे बच्चे दुर्बल वर्ग में आते हैं।
  • असुविधाग्रस्त समूह में ऐसे बच्चे आते है जो अनुसूचित जाति ,जनजाति,अनाथ बालक होते है।
  • जिन बच्चों की देखभाल उनके माता-पिता नहीं कर पाते या उस बच्चे की देखभाल करने वाला व्यक्ति (संरक्षक) HIV या कैंसर का मरीज़ हो। ऐसे बच्चे RTE Admission राजस्थान का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • वह सभी बच्चे जो स्वयं HIV या कैंसर जैसी बिमारी से जूझ रहे हैं या विधवा के बच्चे पात्र होंगे।
  • निःशक्त बालक (ऐसे बालक जो समान अवसर ,अधिकार संरक्षण और पूर्ण सहभागिता अधिनियम 1995 की परिभाषा में शामिल हों। )
  • बीपीएल सूची (केंद्र ,राज्य सूची ) में आने वाले माता -पिता के बच्चे।

(प्रवेश) के लिए आयु सीमा

  • 3+पूर्व प्राथमिक (pre elementary) में एडमिशन के लिए बालक की आयु 3 वर्ष से अधिक तथा 4 साल से कम होनी चाहिए।
  • 4+ पूर्व प्राथमिक (pre elementary) एडमिशन के लिए बालक की आयु 3 वर्ष 6 महीने से ज्यादा और 5 साल से कम होनी चाहिए।
  • 5+ पूर्व प्राथमिक (pre elementary) में एडमिशन के लिए बालक की आयु 4 वर्ष 6 महीने से ज्यादा लेकिन 6 साल से कम होनी चाहिए।
  • पहली कक्षा (Class First) में प्रवेश – बालक की आयु 5 वर्ष या इससे अधिक लेकिन 7 साल से कम आयु होनी चाहिए।

ऐसे करें राजस्थान आरटीई आवेदन 2023 -24 फॉर्म (Online Apply )

  • आवेदक अपने मोबाइल फ़ोन या फिर कंप्यूटर की सहायता से आवेदन कर सकते हैं।
  • अभिभावक को अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से ‘‘राजस्थान प्राइवेट स्कूल ऐप” डाउनलोड करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • अब आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो आप राजस्थान डिपार्टमेंट स्कूल ऑफ़ एजुकेशन विभाग की official website rajpsp.nic.in पोर्टल पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर स्क्रीन स्क्रोल करने पर छात्र ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिखाई देगा। (यहाँ दिए लिंक से भी सीधे उस पेज पर पहुंच जायेंगे)
  •  इसके बाद अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर आ जाएगा। इस पेज पर आपको ”निशुल्क शिक्षा हेतु आवेदन से जुड़ी जानकारी मैने पढ़ ली हैं एवं नोट कर ली हैं “ के सामने दिए गए चेक बॉक्स में टिक कर देना होगा। और इसके सामने दिए कर्सर पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद अब एक नया पेज खुलकर आपके सामने आ जाएगा इस पेज पर आपको आरटीई ऑनलाइन आवेदन के सभी चरणों को पूरा करना होगा।
  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज को फॉर्मेट में 300 kb साइज में अपलोड करना होगा। और इसके बाद ‘‘सुरक्षित करें ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस सबके बाद आपकी स्क्रीन पर स्कूल की लिस्ट दिखाई देगी इस लिस्ट में आप कम से कम  5 स्कूलों का चुनाव कर सकते हैं।
  • अब आप इस आवेदन फॉर्म को सुरक्षित एवं लॉक करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा एवं सेव करना होगा। आप इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास भी रख सकते है।

आरटीई राजस्थान विद्यालय लिस्ट देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको आरटीई राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात् आपको इस होमपेज पर दिए गए Quick Link पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद अन्य ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे इन ऑप्शन में आपको विद्यालय विवरण देखें पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा इस पेज में आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे स्कूल लोकेशन, स्कूल नाम, या PSP कोड में से किसी एक का चुनाव करना होगा।
  • इसके बाद जिला, ब्लॉक,ग्राम, विद्यालय और कैप्चा कोड को भर कर खोजें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद स्कूलो के नाम आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएंगे।
  • इसके बाद आपको स्कूल के ऑप्शन पर क्लिक करके स्कूल का विवरण भी चैक कर सकते है।

आरटीई राजस्थान रिजल्ट कैसे देखें ?

  • सबसे पहले आपको आरटीई राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • इसके पश्चात् होमपेज पर आपको दिए गए Quick Link पर जाना होगा।
  • क्लिक करने के पश्चात् कुछ अन्य ऑप्शन आपको दिखाई पड़ेंगे इस में से केंद्रीकृत लॉटरी परिणाम विद्यालय वार पर क्लिक करना होगा।
  • अब दोबारा से एक नया पेज आपके सामने ओपन हो जाएगा। इस पेज में पूछी गई सभी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी जैसे स्कूल लोकेशन द्वारा या स्कूल नाम द्वारा में से किसी एक चयन करना होगा और जिला, ब्लॉक और कैप्चा कोड को भर कर खोजें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद सभी विद्यालयों के लॉटरी रिजल्ट खुल जाएगी आप इसे चेक कर सकते है।
=

Leave a Comment