RSCIT Free Course For Female 2023: आरएससीआईटी कोर्स Apply Online

RSCIT Free Course for Female 2023:- राजस्थान सरकार के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए RSCIT (Rajasthani State Certificate Course in Information Technology) फ्री कोर्स के लिए नोटिफिकेशन आरंभ कर दिया गया है। इसके लिए सिर्फ राजस्थान की महिलाएं या बालिकाएं ही आवेदन कर सकेंगी। ऐसा कई बार होता है की जो लोग आर्थिक रूप से कमज़ोर होते है उनके घर की महिलाएं एवं बालिकाएं कंप्यूटर कोर्स करने में असमर्थ रह जाती है। जिसके कारण वह डिजिटल प्रक्रिया से अनजान रह जाती है। इस बात को नज़र में रखते हुए राजस्थान में फ्री कंप्यूटर कोर्स की योजना का आरंभ किया गया है। जिसकी सहायता से महिलाओं एवं बालिकाओं को कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिल सकेगा। इंदिरा गांधी शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन के अंतर्गत इस योजना की शुरुआत की गई है।

 RSCIT Free Course for Female के लिए ऑनलाइन आवेदन भी आरंभ कर दिये गए है। तो आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स 2023 से जुड़ी सभी जानकारियां विस्तारपूर्वक बतायंगे। अगर आप भी राजस्थान के निवासी है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको हमारे साथ इस लेख के अंत तक बने रहना होगा।

Rajasthan Social Media Yojana

RSCIT Free Course for Female 2023

राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत राज्य की सभी महिलाओं अथवा बालिकाओं को राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स निशुल्क कराया जाएगा। इस कोर्स के अंतर्गत कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान देने के लिए राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को बेसिक कंप्यूटर की जानकारी प्राप्त कराई जाएगी। राजस्थान की सभी महिलाएं एवं ग्रहणी किशोरी बालिकाए, स्वयं सहायता समूह सदस्य, कॉलेज छात्राएं तथा बीपीएल, और अल्पसंखयक वर्ग की महिलाओं को राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड के तहत कंप्यूटर बेसिक कोर्स की शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है। RSCIT Free Computer Course को करने का सभी ख़र्च राजस्थान सरकार माध्यम से निर्वाह किया जाएगा।

RSCIT Free Course for Female

Highlights of RSCIT Free Course for Female 2023

आर्टिकल का नामRSCIT Free Course for Female
शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य की बालिकाएं एवं महिलाएं
उद्देश्यकंप्यूटर की सामान्य जानकारी से अवगत कराना
योजना का नाम प्रशिक्षण हेतुइंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना
प्रशिक्षण अवधि3  माह (132 घंटे)
आधिकारिक वैबसाइटmyrkcl.com/frmoasisadmission.php

Rajasthan Free RSCIT Course 2023 का उद्देश्य

आज के समय में कंप्यूटर हम सबके लिए बहुत महत्तव्पूर्ण हो गया है। जिन कामो में अधिक समय लगता था। आजकल वह काम कंप्यूटर की मदद से बहुत जल्दी और आसानी से पूरे हो जाते है और ऐसे ज़्यादातर कार्य है जो कंप्यूटर के ज़रिये पूरे किये जाने लगे है। इसी के कारण महिलाओं अथवा बालिकाओं को कंप्यूटर की जानकारी प्रदान कराना ज़रूरी हो गया है। राजस्थान सरकार ने इस बात को मद्देनजर में रखते हुए महिलाओं को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स का शुभारंभ किया है इस योजना के माध्यम से महिलाएं को भी कंप्यूटर की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

Jan Aadhar Card E Wallet App

राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स के लिए पात्रता

  • Rajasthan Free RSCIT Course का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को राजस्थान का नागरिक होना अनिवार्य है
  • इस फ्री कंप्यूटर कोर्स का लाभ राज्य की महिलाओं एवं बालिकाओं को ही मिल सकेगा।
  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 16 से 40 वर्ष के अंतर्गत होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता 10 वी पास होना चाहिए।

RSCIT Free Course for Female के लिए आवश्यक दस्तावेज।

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 10th की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • तलाक महिला के लिए तलाकनामा
  • परिपक्वता की स्थिति में प्रमाण पत्र
  • विधवा महिला के लिए पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • जन आधार

RSCIT Free Course for Female के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

RSCIT Free Course for Female के लिए आवेदन करे
  • उसके बाद आपको होम पेज अपना जन आधार नंबर कैप्चा कोड दर्ज कर Send OTP के Option पर Click करना होगा।
  • आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • OTP नंबर दर्ज करके आपको Confirm के Option पर Click करना होगा।
  • इसके बाद आपको RSCIT Free Course से संबंधित जानकारी प्राप्त होगी।
  • अगर आप आवेदन करना चाहते हे तो आप Proceed ट्यूशन पर Click करें।
  • अब आप अपनी मर्ज़ी के अनुसार कोई सा भी कोर्स चुन सकते है।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस नए पेज पर आपको डिस्ट्रिक्ट, तहसील और सेंट्रल प्रिफरेंस दर्ज करना होगा।
  • इस सब के बाद आपके स्क्रीन पर आवेदन फार्म खुल कर आजाएगा।
  • जहां आपको एप्लीकेशन डीटेल्स, कास्ट कैटेगरी, क्वालीफिकेशन डीटेल्स आदि दर्ज करनी होगी। और ज़रूरी दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा।
  • अब इस सारी प्रक्रिया के बाद आपको Validate के Option पर Click करना होगा।
  • इस प्रकार आप Rajasthan Free RSCIT Courseके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Free RSCIT Course 2023 Application Fees

  • जनरल व ओबीसी श्रेणी के लिए- Free
  • एसटी वह एसी श्रेणी के लिए- Free

Indira Gandhi Smartphone Yojana SMS

Rajasthan Free RSCIT Course

राजस्थान सरकार के माध्यम से अनुमोदित आरकेसीएल से मान्यता प्राप्त आईटी ज्ञान केंद्र के तहत चलाई जा रही संस्थान आरजेपीटी कम्प्यूटर सेंटर में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को मुफ़्त में आरएससीआईटी कम्प्यूटर कोर्स को शुरू किया गया है। महिलाओं को इस कोर्स से कम्प्यूटर के क्षेत्र में स्वरोजगार की प्राप्ति हो सकेगी कोर्स कॉर्डिनेटर ताराराम कुमावत व संचालक रूपाराम बोराणा के आधार पर सरकारी भर्ती कार्यक्रम परीक्षाओं में आरएससीआईटी कम्प्यूटर कोर्स ज़रूरी है। कार्यक्रम में सवाराम कुम्हार, विष्णु चौहान, मनीष माली, राधा देवासी, टीना कुमारी समेत महिलाएं व छात्राएं उपस्थित थी।

Free RKCL RSCIT for Female 2023 Exam Pattern

No. of QuestionsTotal No of MarksQualifying Marks
357028

=

Leave a Comment