Rhreporting.nic.in Awas List- लाभ्यर्थी सूचि में अपना नाम चेक करें

Rhreporting awas List- मित्रों जैसा की हम सबको मालूम है प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में निवास करने वाले गरीब तकबे के लोगों को सरकार द्वारा पक्के मकान मुहैया करने का कार्य लगतार किया जा रहा है और अब तक लगभग 1 करोड़ परिवारों को इसका लाभ उपलब्ध किया जा चूका है और आने वाले वर्ष 2024 तक यह योजना जारी रहेगी।

प्रधानमंत्री जी के माध्यम से शुरू की गई Rhreporting.nic.in 2022-23 New List का प्रमुख उद्देश्य भारत के शहरी और ग्रामीण छेत्रो में निवास करने वाले आर्थिक रूप से बेहद कमज़ोर परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए राशि प्रदान की जाती है इस योजना के तहत पात्र परिवारों को सरकार द्वारा लाभांवित किया जाएगा। यदि आप भी पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में जारी राशि या पीएम आवास योजना लिस्ट पीडीएफ को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको हमारा यह लेख अंत तक पढ़ना होगा।

nrega.nic.in 2021-22 List

Rhreporting.nic.in New List से संबंधित संक्षिप्त विवरण

लेख का नामRhreporting.nic.in 2022-23 New List
योजना शुरुकर्ताकेंद्र सरकार
उद्देश्यभारत के गरीब परिवारों को पक्के घर प्रदान करना
PMAY योजना शुरू होने की तिथिजून 2015
PM Awas Statusएक्टिव
विभाग का नामभारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकरिक वेबसाइटpmayg.nic.in

Rhreporting.nic.in पर PM Awas List 2023 चेक करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके होम पेज पर आपको नीचे की और H सेक्शन तक स्क्रॉल करना होगा।
  • इसके बाद आपको Social Audit Reports के ऑप्शन में Beneficiary details for verification के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा इस पेज में आपको अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, अथवा अपने गांव का नाम दर्ज करना होगा।
  • इस सबके पश्चात् आपको उस साल का चुनाव करना होगा जिस साल की आपको लिस्ट चेक करनी है
  • अंत में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके द्वारा सबमिट करने पर आपके गांव की आवास लिस्ट 2023 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी आप अपनी इच्छानुसार इसको Excel शीट या पीडीएफ में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

rhreporting nic in पर ट्रांजैक्शन चेक करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए आपको सबसे पहले लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको दो ऑप्शन मिलेंगे।
  • इसके बाद आपको “As per sancationed Financial Year” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको वर्ष “2022-23” का चुनाव करके उसके नीचे आपको अन्य ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे आपको “Pradhan Mantri Awas Yojana” का चुनाव करना होगा।
  • इसके पश्चात् आपकी स्क्रीन पर एक नई विंडो ओपन होगी इसमें आपको भारत के सभी प्रदेशों का नाम उपलब्ध मिलेंगे।
  • इसमें आपको अपने प्रदेश के नाम का चयन करना होगा। अब आपको जिले की सूची दिखाई देगी।
  • अब इस सूची में से आपको अपने जिले के नाम को चुन्ना होगा। जिसमे आपको ब्लॉकों की सूची दिखाई पड़ेगी।
  • दोस्तों इसके पश्चात् आप ब्लाक के साथ-साथ आपको एफटीओ नाम, लाभार्थियों की संख्या तथा आवंटित राशि दिखाई देगी, यहाँ से आप पूरी जानकारी देख सकते है।
  • अब यदि आप इस लिस्ट का पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उस पेज के नीचे दिए गए ऑप्शन पर “Download PDF” के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद यह सूची पीडीएफ़ के रूप में डाउनलोड हो जाएगी।
  • इस प्रक्रियानुसार आप rhreporting.nic पर सूची देख सकते हैं।

(फेज-1+ फैज 2) प्रधान मंत्री आवास योजना -ग्रामीण आंकड़े (जनवरी 2023 तक)

फेज-1+ फैज 2आंकड़े
ग्रामीण विकास मंत्रालय के लक्ष्य2,94,14,606
पंजीकृत3,11,75,789
कुल स्वीकृत2,80,75,603
अब तक पूर्ण किये गए लक्ष्य2,11,45,962
अब तक फंड ट्रांसफर2,77,460.71 करोड़

Helpline number

PMAY-G टोल फ्री नंबर1800-11-6446
PMAY-G ईमेल आईडीsupport-pmayg@gov.in
PFMS टोल फ्री नंबर1800-11-8111
PFMS ईमेल आईडीhelpdesk-pfms@gov.in

PMAY Gramin List 2023

आंध्रप्रदेशमहाराष्ट्र
अरुणाचल प्रदेशमणिपुर
असममेघालय
बिहारमिजोरम
छत्तीसगढ़ओडिशा
गोवापंजाब
गुजरातराजस्थान
हरियाणासिक्किम
हिमाचलतमिलनाडु
जम्मू और कश्मीरतेलंगाना
झारखण्डत्रिपुरा
कर्नाटकउत्तर प्रदेश
केरलाउत्तराखंड
मध्यप्रदेशवेस्ट बंगाल
=

Leave a Comment