Ration Card Se Naam Hatane Ke Liye Application | डाउनलोड [PDF]

Ration Card Se Naam Hatane Ke Liye Application :- दोस्तों सभी राज्यों में खाद्य वितरण प्रणाली व संपूर्ण जन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने हेतु राशन कार्ड से नाम हटाने की एप्लीकेशन को सुचारु रूप से आरंभ कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत सभी राशन कार्डधारक बड़ी सरलता से ऑनलाइन व ऑफलाइन की सहायता से अपने ऐसे सदस्य जिनका विवाह अथवा मृत्यु हो जाने पर उनका नाम राशन कार्ड से कटवा सकते है और साथ ही राशन कार्ड से मिलने वाला पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

Go Gas Dealership 

जैसा की आम तौर पर परिवार में बेटियों के विवाह के पश्चात् अर्थात किसी कारणवश घर के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाने पर राशन कार्ड से उनका नाम कटवाना अनिवार्य होता है जिससे की इस पूरी प्रणाली में, पारदर्शिता आएगी और सरकारी तंत्र में, भ्रष्टाचार की दर में गिरावट आएगी।

राशन कार्ड क्या होता है और क्यूं जरुरी है नाम कटवाना व जुड़वाना?

हम सभी जानते है कि राशन कार्ड एक बहुत महत्तवपूर्ण जिसको हर एक राज्य सरकार के अधीन कार्यरत खाद्य व आपूर्ति विभाग शुरू करती है जिससे की क्षेत्र के सभी सामाजिक एवं आर्थिक स्तर पर पिछड़ी जाति के और अन्य परिवारो को लाभ प्रदान किया जा सके तथा उनको विकसित रूप से मज़बूत बनाया जा सकें।

Brief Details

भारत सरकार की नई योजनाRation Card Se Naam Katwane Ke Liye Aavedan Form 
योजना की शुरुआत किसने की?राष्ट्रीय खाद्य विभाग, भारत सरकार।
योजना का केंद्रीय उद्धेश्यराशन कार्ड प्रणाली को सुचारु व सक्रिय बनाकर सभी राशन कार्डधारको का सतत विकास करना।
इन्हें मिलेगा योजना का लाभदेश के सभी राशन कार्डधारको को इसका पूरा – पूरा लाभ मिलेगा।
योजना के तहत जारी न्यू अपडेटआप राशन कार्ड से अपना नाम ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो माध्यमों से कटवा व जुड़वा सकते है।
योजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट का लिंक1.      आधिकारीक वेबसाइट के लिए क्लिक करें – https://nfsa.gov.in/

क्यूं जरुरी है राशन कार्ड से नाम कटवाना व जुड़वाना?

यदि आपके परिवार की बेटी के विवाह हो जाने पर या किसी भी सदस्य की मृत्यु हो जाने पर आपको उनका नाम राशन कार्ड से कटवाना ज़रूरी होता है जिससे की आपकी बेटियां अपने ससुराल में अपना नाम वहां के राशन कार्ड में जुड़वाकर राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ प्राप्त कर सके यह प्रक्रिया इसलिए भी आवश्यक होती है जिससे की सरकारी तंत्र में, भ्रष्टाचार ना हो और सभी नागरिक एक साथ सतत तौर पर विकसित हो सके।

Tafcop Portal kya hai 

Ration Card Se Naam Hatane Ke Liye Application Form

Ration Card Se Apne Naam Kaise Hataye?

हम आपको बता देते है कि आप दो तरह से अपना नाम राशन कार्ड से कटवा सकते है।

  • ऑनलाइन आवेदन करके
  • ऑफलाइन आवेदन करके

राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन pdf  कैसे डाउनलोड करें?

  • सर्वप्रथम आवेदक को अपने राज्य के खाद्ग्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
  • इस होम पेज पर आपको ’’ Application For m ’’ के ऑप्शन में विजिट करके ’’ राशन कार्ड से नाम कटवाने हेतु आवेदन पत्र ’’ को डाउनलोड करना होगा।
  • अब आपको ध्यानपूर्वक इस आवेदन फॉर्म को भरना होगा।
  • इसके बाद जिस व्यक्ति का नाम राशन कार्ड से कटवाना है उसकी पूरी जानकारी इस आवेदन फॉर्म दर्ज करनी होगी।
  • अब मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज़ जैसे कि – मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र को राशन कार्ड से नाम कटवाने हेतु आवेदन फॉर्म के साथ संगलित करने होंगे।
  • इस प्रक्रियानुसार आप सरलता से अपने राशन कार्ड से किसी भी व्यक्ति का नाम कटवा सकते है।

Family Ko Khush Kaise Rakhe

राशन कार्ड में, नाम जुडवाने की पूरी प्रक्रिया क्या है?

  • सबसे पहले आवेदक को अपने राज्य के खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको ’’ राशन कार्ड मे, सदस्य का नाम जोड़नेके लिए जारी आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरकर जिस सदस्य का नाम जोड़ना है उसकी पूरी जानाकरी को सही से दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात् सदस्य का नाम राशन कार्ड से जोड़ने के लिए मांगे गए आवश्यक दस्तावेज़ को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
  • अंत में आपको अपने खाद्य विभाग में जाकर इस फॉर्म को जमा करके इसकी रसीद को प्राप्त कर लेना होगा।

Leave a Comment