Rajasthan Police Station Phone Number & Email ID full Details जिलेवार पुलिस अधीक्षक के संपर्क नंबर

Rajasthan Police Station Phone Number at Website | Rajasthan Police Station Email Address | Rajasthan Police Station Phone Number & Email ID

आजकल की स्तिथि काफी अधिक ख़राब हो रही है। जिसकी वहज से किसी न किसी नागरिकों किसी समस्याओं को लेकर लड़ाई झगड़े एवं अन्य परिस्थितियां से गुज़ारना पड़ रहा है। इन छोटी छोटी समस्याओं से ही राज्य में अधिक झगड़े का माहौल पैदा हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में विभागीय अधिकारियों के नंबर की आवश्यकता हमें पड़ती है। इस कारण हमारे पास अधिकारियों के नंबर होना अत्यधिक आवश्यक है।

इन सभी समस्याओं को देखते हुए एवं समाधान करते हुए राजस्थान के आदरणीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोक जी द्वारा एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राज्य सरकार द्वारा Rajasthan Police Station Phone Number & Email ID को उपलब्ध कराया गया है। जिसका लक्ष्य पुलिस प्रशासन द्वारा समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने का है। आज के इस लेख में हम आपको राजस्थान पुलिस थाना अधिकारी फ़ोन नंबर से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देने वाले हैं। आप किस तरीके से संपर्क करके किसी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हमारा हमारे पाठकों से अनुरोध है,कि प्रत्येक नागरिक के पास Rajasthan Police Station Phone Number & Email ID की  सभी महत्वपूर्ण जानकारी हो। इस कारण जानकारी प्राप्त करने हेतु लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

राजस्थान पुलिस फोन नंबर की आवश्यकता व उपयोग

  • राज्य में कोई भी आपातकालीन स्थिति या दुर्घटना होने पर हमें तुरंत अपने नजदीकी थाने के अधिकारियों से मदद लेने हेतु Police Station Phone Number & Email ID की जानकारी होनी ज़रूरी है। ताकि किसी दुर्घटना में हम तुरंत मदद पा सकें।
  • यदि किसी प्रकार की छोरी मारपीट की घटना होती है। तो भी हमें पुलिस की मदद लेनी पड़ती है। पुलिस की भूमिका को देखते हुए सबसे उच्च पद के अधिकारियों के मोबाइल नंबर की जानकारी होना हमारे लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

Highlights of Rajasthan Police Station Phone Number & Email ID

Rajasthan Police Station Phone Number Details

Title                                                                                                   Telephone No.

Children1098
Traffic Police1095
Ambulance102
Fire Brigade101
Emergency Services108
Police Control Room100
Help for SC/ST ( Toll Free)18001806025
Women & Sr. Citizens1090
राजस्थान पुलिस स्टेशन फोन नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी कैसे प्राप्त करे?
  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान पुलिस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा।
rajasthan police station phone number
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको निम्न प्रकार कुछ विकल्प दिखाई देंगे। यहां से आप विभागीय अधिकारी की बैंक का चयन करें जिसका नंबर आप जाना चाहते हैं:-
RajasthanPolice District
All CPs/Range IGPsPolice Circle
All DCPs/Distt. SPsPolice Control Rooms
Police RangeHelpline Numbers
  •  यहां से आपको अपनी आवश्यकताओं के अनुसार संबंधित विकल्प का चयन कर  क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको Police Range, District, Circle, Station का चयन करके आपको अपनी रेंज अथवा जिले का चुनाव करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको “Show Contacts”के बटन पर क्लिक करना होगा। किसी भी थाने में कार्यक्रम अधिकारी के मोबाइल नंबर ईमेल आईडी की जानकारी प्राप्त कर लेंगे।
  • अंत में आपकी स्क्रीन पर राजस्थान पुलिस स्टेशन फोन नंबर की पूरी लिस्ट खुल जाएगी।

जिला वाइज़ राजस्थान पुलिस स्टेशन थाना अधिकारी {एसएचओ} फ़ोन नंबर/ पुलिस नियंत्रण कक्ष जयपुर

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको राजस्थान पुलिस स्टेशन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की है यदि आपको कभी भी किसी समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप इन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं कुछ जिले हैं एवं नाम जो किस प्रकार हैं:-Ajmer Alwar, Banswara, Baran, Barmer, Bharatpur, Bhilwara Bikaner, Bundi, Chittorgarh, Churu, Dausa, Dholpur, Dungarpur, Hanumangarh, Jaipur, Jaisalmer, Jalor,Jhalawar, Jhunjhunu, Jodhpur, Karauli Kota, Nagaur, Pali, Pratapgarh, Rajsamand Sawai Madhopur Sikar, Sirohi, Sri Ganganagar, Tonk, Udaipur

Leave a Comment