Rajasthan Jan Aadhar Card Status Online Check |जन आधार कार्ड स्टेटस राजस्थान 2023 Jan Aadhar Card Status Check Online in Hindi
दोस्तों जैसा कि हमें मालूम है ही के राजस्थान सरकार के माध्यम से द्वारा राज्य के सभी नागरिको के जीवन स्तर को विकसित करने हेतु सरकार द्वारा अनेक योजनाओं को शुरू किया जाता रहता है इन योजना के अंतर्गत नागरिको एक बेहतर जीवनशैली प्रदान की जाती है। इसी क्रम में राजस्थान सरकार के तहत नागरिको के लिए 18 दिसंबर 2019 को जन आधार कार्ड स्टेटस को आरंभ करने की घोषणा की गई है इस कार्ड के माध्यम से नागरिक स्वास्थ्य बीमा और सरकार की 56 योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है पहले यह सभ सुविधा भामाशा कार्ड के तहत प्राप्त की जाती थी लेकिन अब राज्य सरकार द्वारा जन आधार कार्ड के तहत इन सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। जिससे नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा एवं वृद्धि हो सकेगी। तो दोस्तों आज हम आपको Rajasthan Jan Aadhar Card Status से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे है। जो आपके लिए बहुत लाभकारी साबित होने वाली है इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े।

Jan Aadhaar Card Status 2023
राजस्थान सरकार ने राज्य के नागरिको के लिए जन आधार कार्ड योजना को शुरू किया है जिसके माध्यम नागरिको को 10 अंको की संख्या का नंबर का कार्ड प्रदान किया जाएगा। यह कार्ड एक तरह से सरकारी दस्तावेज़ है जिसमे नागरिक का डाटा तैयार किया जाता है इससे पहले भामाशा कार्ड होया करता ता जिसे पुराणी सरकारद्वारा शुरू किया गया था लेकिन अब जन आधार कार्ड भामाशा की जगह कार्य करेगा। इस कार्ड को परिवार एवं सदस्यों की पहचान तथा पता दस्तावेज के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है Rajasthan Jan Aadhaar Card Status के माध्यम से राज्य के नागरिक सरकारी योजना का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। जिससे नागरिको को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Jan Aadhar Card Status Of Overview
योजना का नाम | राजस्थान जन आधार कार्ड |
किसके द्वारा शुरू किया गया | राजस्थान सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य के सभी नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://janaadhaar.rajasthan.gov.in |
राजस्थान जन आधार योजना का उद्देश्य क्या है
राज्य सरकार द्वारा जन आधार कार्ड को शुरू करने का उद्देश्य प्रदेश के नागरिको को 56 सरकारी योजनाओं का लाभ और अन्य सेवाओं क अलभ प्रदान करना है जिससे नागरिको के जीवन स्तर में सुधार उत्पन होगा। इस कार्ड को भामाशा कार्ड की जगह शुरू किया गया है जो सुविधाएं और योजना का लाभ भामाशा कार्ड के तहत दिया था उन सभी को अब Jan Aadhar Card Status के तहत दिया जाएगा। इस कार्ड का उपयोग परिवार एवं सदस्यों की पहचान तथा पता दस्तावेज के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है इस कार्ड के शुरू होने से नागरिको एक बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। जिससे नागरिको के जीवनशैली में सुधर आएगा। और वह एक बेहतर जीवन यापन कर सकेंगे।
वह सभी प्रमुख योजना जो राजस्थान जन आधार कार्ड के अंतर्गत अति है
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना।
- बेरोजगारी भत्ता योजना।
- EPDS योजना।
- राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल योजना।
- हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना।
- रोजगार सृजन योजना।
- मुख्यमंत्री संबल विधवा पेंसन योजना।
- मुख्यमंत्री हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप योजना
- देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कूटी वितरण योजना
- देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कॉलर इंसेंटिव स्कीम
जन आधार के अंतर्गत आने वाली सेवाएं
- मृत्यु तथा जन्म पंजीकरण सेवाएं।
- शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थी का पंजीकरण सेवाएं।
- सिंगल साइन ऑन (sso login) सेवाएं।
- बोनाफाइड सर्टिफिकेट एप्लीकेशन सेवाएं।
- E-mitra सेवाएं।
- E-mitra प्लस सेवाएं।
- ई वाल्ट सेवाएं।
- डिजास्टर मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम सेवाएं।
राजस्थान जन आधार कार्ड में अब तक शामिल हुए लाभार्थी
JAN AADHAAR ENROLLMENT | |
Family | Members |
1,77,48,476 | 6,62,91,597 |
JAN AADHAAR TRANSACTIONS | |
Transaction | Amount |
84,72,03,213 | 3,51,85,47,13,930 |
राजस्थान जन आधार कार्ड के लाभ एवं विशेष्ता जानिए
- इस जन आधार कार्ड के माध्यम से कार्य में पारदर्शिता रहेगी।
- राज्य सरकार जन आधार कार्ड को जारी करने लिए 17 -18 करोड़ रूपये का बजट तय किया है।
- इस कैद के माध्यम से नागरिको का चयन आसानी से किया जा सकेगा।
- इस योजना का लाभ राज्य के 18 या उससे ज़्यादा आयु के नागरिक उठा सकते है।
- राज्य की सम्पूर्ण योजना का लाभ उठाने के लिए आपको भामाशा की जगह जन आधार कार्ड का उपयोग करना पड़ेगा।
- लभ्यारती इस योजना का लाभ सीधे तोर से प्राप्त कर सकेंगे।
- इस कार्ड के माध्यम से योजना से जोड़ा जाएगा।
- इस कार्ड में क्यूआर कोड का प्रयोग किया गया है।
- क्यूआर कोड सकने करके लाभ्यर्थी का सम्पूर्ण डाटा देखा जा सकता है।
- Jan Aadhar Card के तहत परिवार के सभी सदयो का कार्ड नंबर अलग होगा।
जन आधार कार्ड के तहत योग्यता
- आवेदक राजस्थान के स्थायी निवासी होना ज़रूरी है
- जन आधार कार्ड को आधार कार्ड से लिंक होगा |
- इस योजना का लाभ राज्य के 18 या उससे ज़्यादा आयु के नागरिक उठा सकते है।
राजस्थान जन आधार कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखे
- जो नागरिक भामाशा कार्ड के तहत रजिस्टर्ड है उनको आवेदन करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
- लाभ्यर्थीयो को उनका 10 अंको का जन आधार परिवार पहचान नंबर एसएमएस या वॉइस कॉल द्वारा भेज दिया जाएगा।
- लाभ्यर्थी को यह कार्ड नगर निकाय, पंचायतराज और ई मित्र के माध्यम मुफ्त भज दिया जाएगा।
- जिन नागरिको के पास भामाशा नहीं है और वह जन आधार कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है उनको चाहिए के पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आजाएगा।

- अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर जन आधार एनरोलमेंट के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके आमने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- अब इस पेज पे आपको सिटीजन रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद आपके आमने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आजाएगा।
- इस में मालूम की गयी सभी जानकारी को दर्ज करना है।
- दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद उम्मीदवार नामांकन फॉर्म को खोलने के लिए नागरिक नामांकन पर क्लिक करना होगा |
- फिर आपके सामने आगे का पेज खुल जाएगा |
- जिसमे आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा |
- इसके तरह से आपका रजिस्ट्रेशन सम्पूर्ण हो जाएगा।
Jan Adhaar Card Status Check
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कार्ड स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करके आवेदन की स्तिथि जांची जा सकती है।
- मोबाइल एसएमएस के माध्यम से जन-आधार नंबर प्राप्त करने की प्रक्रिया।
- राजस्थान निवासी अपने मोबाइल नंबर,जन-आधार नामांकन आईडी का उपयोग करके जन आधार नंबर देख सकते है प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।
- JAN <space> JID <space> <15 अक्षर जन आधार नामांकन आईडी>
- JAN <space> JID <space> <12 अंकों का UID नंबर>
- JAN <space> JID <space> <10 अंकों का मोबाइल नंबर तथा 7065051222 पर सेंड करें।
Helpline Number
- Helpline Number- 0141-2921336/2921397, 18001806127
- Email Id- helpdesk.janaadhar@rajasthan.gov.in