PMAY Gramin List UP 2023 | उत्तर प्रदेश ग्रामीण आवास लिस्ट देखे

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर प्रदेश 2022-23 | PMAY Gramin List UP | पीएमएवाई ग्रामीण लिस्ट यूपी 2023 | pmayg.nic.in up

यूपी के ग्रामीण नगरों में रहने वाले जिन नागरिकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन किया था| वह लोग ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर PMAY Gramin List UP 2023 में अपना नाम देख सकते है। यूपी के रहने वाले जिन नागरिकों का नाम इस लिस्ट में उपलब्ध होगा उन्हें इस योजना के अंतर्गत पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए राशि प्रदान कराई जाती है। केंद्र सरकार के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा देश के हर शहरी इलाकों के लाभार्थियों को ₹120000 और पहाड़ी क्षेत्रों के लाभार्थियों को ₹130000 उपलब्ध कराए जाते है।

अगर आप भी उत्तर प्रदेश के नागरिक है और आपने भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया था और अब अपना नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर प्रदेश में अपना नाम देखना चाहते है तो हमारा अनुरोध है आप से की आप हमारा ये लेख पूरा पढ़े। इसी के साथ-साथ हम आपको इस लेख के ज़रिये Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List UP 2023 से चेक करने की विधि के बारे में भी बताएंगे।   

PMAY Gramin List UP 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के माध्यम से ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत देशभर के गरीब नागरिकों को पक्के मकानों की सुविधा उपलब्ध करने के लिए 1 अप्रैल 2016 से इंदिरा आवास योजना को PMAY-G में पुनरीक्षण किया गया था। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट यूपी के तहत आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगो को पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध करने के साथ ही आर्थिक मदद एवं ज़रूरी व्यवस्थाएं जैसे -स्वच्छ रसोई, शौचालय, मनरेगा से 90 और 95 दिनों की मजदूरी, पाइप के जरिए पेयजल सुविधा, बिजली के कनेक्शन, एलपीजी कनेक्शन आदि.उपलब्ध करना भी सरकार का मौलिक कर्तव्य है।

अभी तक PMAY Gramin List UP 2023 के तहत से उत्तर प्रदेश के 6 लाख लाभार्थियों के बैंक के खातों में 2691 करोड़ की राशि स्थानांतरण कर दी गई  है। इस योजना में पहले से ज़्यादा सुधार किए गए है जैसे पहले 20 वर्ग मीटर का मकान बना कर प्रदान किया जाता था लेकिन अब उसको बढ़ाकर 25 वर्ग मीटर का मकान प्रदान किया जाएगा।

pmayg.nic.in 2022-23 Gramin List

MAY Gramin List UP

Key Points of the PMAY Gramin List UP 2023

योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर प्रदेश
वर्ष2023
शुरू की गईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
शुरुआत की तिथि17-06-2015
लाभबेघरों को आवास की उपलब्धता
उद्देश्यआवास उपलब्ध कराना
लाभार्थीबेघर नागरिक
श्रेणीउत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटwww.pmaymis.gov.in

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट यूपी का उद्देश्य

सरकार के माध्यम से PMAY Gramin List UP 2023 को शुरू करने का उद्देश्य यूपी के वह नागरिक जो आर्थिक रूप से कमज़ोर और बेघर है उनको पक्के घर उपलब्ध कराना है| उत्तर प्रदेश के जिन भी आवेदकों का नाम इस लिस्ट में उपलब्ध होता है केवल उन लोगो को ही  PMAY के तहत लाभ दिया जाता है । उत्तर प्रदेश के आवेदक उत्तर प्रदेश ग्रामीण आवास लिस्ट को pmayg.nic.in पर जाकर ऑनलाइन देख सकते है| आपको नाम लिस्ट में चेक करने के लिए किसी भी सरकारी ऑफिस में भाग दौड़ करने की आवशयकता नहीं पड़ेगी घर बैठे ही डिजिटल उपकरणों के माध्यम से लिस्ट में अपना नाम चेक कर लेते है।

विकलांग आवास योजना

पीएमएवाई ग्रामीण लिस्ट यूपी 2023 के लाभ

  • इस लिस्ट में यूपी के जिन आवेदकों के नाम उपलब्ध होते है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाता है।
  • यूपी के सपाट इलाको के लाभार्थी को इस लिस्ट के अंतर्गत  ₹120000 और पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले लाभार्थियों को ₹130000 की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
  • साथ ही मनरेगा के अंतर्गत 90 से 95 दिनों की मजदूरी, शौचालय, पाइप के जरिए पेयजल की सुविधा, बिजली कनेक्शन एवं एलपीजी कनेक्शन आदि की सुविधा भी प्राप्त कराई जाती है।
  • उत्तर प्रदेश ग्रामीण आवास लिस्ट के माध्यम से 2022 तक 2.95 लाभार्थियों को पक्के मकानों की सुविधा प्रदान कराई जा चुकी है।
  • सरकार के तहत इस लिस्ट के ज़रिये से नए मकानों के बनने के लिए आर्थिक मदद पहुचाने के साथ-साथ पुराने मकानों की मरम्मत के लिए भी राशि उपलब्ध कराई जाती है।

PMAY Gramin List UP 2022 देखने की प्रक्रिया

  • आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
MAY Gramin List UP देखे
  • इस वेबसाइट के होमपेज पर आपको Physical Progress Reports के ऑप्शन के अंतर्गत High level Physical Progress Report के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक नया पेज खुलकर आपके सामने आ जाएगा।
  • अब पूछी गई सभी जानकारी आपको इस पेज पर दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे तुरंत आपके सामने PMAY Gramin List UP 2023 खुलकर आ जाएगी।

District Wise PMAY Gramin List Uttar Pradesh 2023

AgraJhansi
AligarhKannauj
Ambedkar NagarKanpur Dehat
AmethiKanpur Nagar
AmrohaKasganj
AuraiyaKaushambi
AyodhyaKheri
AzamgarhKushinagar
BaghpatLalitpur
BahraichLucknow
BalliaMahoba
BalrampurMahrajganj
BandaMainpuri
Bara BankiMathura
BareillyMau
BastiMeerut
BijnorMirzapur
BudaunMoradabad
BulandshaharMuzaffarnagar
ChandauliPilibhit
ChitrakootPratapgarh
DeoriaPrayagraj
EtahRae Bareli
EtawahRampur
FarrukhabadSaharanpur
FatehpurSambhal
FirozabadSant Kabir Nagar
Gautam Buddha NagarSant Ravidas Nagar (Bhadohi)
GhaziabadShahjahanpur
GhazipurShamli
GondaShrawasti
GorakhpurSiddharthnagar
HamirpurSitapur
HapurSonbhadra
HardoiSultanpur
HathrasUnnao
JalaunVaranasi
Jaunpur

Leave a Comment