Padho Pardesh Yojana Apply Online, पढ़ो परदेश योजना 2023 ब्याज मुक्त ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, पात्रता, Padho Pardesh Scheme Application Form & Guidelines
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Padho Pardesh Yojana बारे में सारी जानकारी देने जा रहे हैं। और इसी के साथ साथ पढ़ो परदेश योजना का लाभ आप कैसे प्राप्त कर सकते है इसकी जानकारी भी आपको दी जाएगी। तो अगर आप भी इस योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको हमारा ये आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।
Padho Pardesh Yojana 2023
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के द्वारा Padho Pardesh Yojana का आरंभ वर्ष 2013-14 में किया गया था। आपको बता दें कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री मुख़्तार अब्बास नक्वी ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री की ओर से इसका उद्धाटन किया था। यह योजना अल्पसंख्यक छात्रों को नज़र में रखते हुए प्रचलित की गई है। पढ़ो परदेश योजना 2023 के माध्यम से अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के वो छात्र जो ऊँचे स्तर की पढ़ाई करने के लिए विदेश जाना चाहता है उनको सरकार की तरफ से विदेश में जाकर शिक्षा हासिल करने के लिए लोन पर सब्सिडी दी जाती है। सरकार द्वारा इस योजना का लाभ हर धर्म और जाति के छात्रों को दिया जाता है।

Key Points Of Padho Pardesh Loan Scheme
योजना का नाम | पढ़ो परदेश योजना |
योजना की शुरुआत | वर्ष 2013-14 में |
शुरु की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
संबंधित विभाग | अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार |
उद्देश्य | छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | देश के सभी अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
पढ़ो प्रदेश योजना उद्देश्य
इस योजना को शुरू करने का उद्देश्ये उन छात्रों की मदद करना है जो छात्र आर्थिक रूप से कमज़ोर होते है और वे अपने आगे की पढ़ाई विदेश में जाकर करना चाहते हैं। उन छात्रों को इस योजना के माध्यम से सहायता पहुँचाई जाएगी। जिससे वो सभी छात्र विदेश में जाकर पढ़ाई कर अपने सपनों को साकार कर सकें। वर्तमानकाल में शिक्षा के लिए किये जाने वाले ख़र्च बहुत मेहेंगे हो गए है आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाकर पढ़ना ये सिर्फ सपना ही रह जाता है| क्युकि इसके लिए एक अच्छी और मोटी रक़म की आवशयकता होती है। ख़ासकर ये परेशानी अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र को ज़्यादा होती है।
हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का एक नारा है की ” सबका साथ, सबका विकास “ और सरकार ने इस नारे पर प्रकाश डालते हुए Padho Pardesh Yojana उन अल्पसंख्यक छात्रों के लिए शुरू की है जिनका सपना है विदेश जाकर पढ़ने का लेकिन उनकी आर्थिक व्यवस्था बहुत कमज़ोर है। इन छात्रों को सरकार के द्वारा Loan दिया जाता है जिसके ब्याज पर Subsidy उपलब्ध कराई जाएगी| जिसका समय तब तक ही रहेगा जब तक आप पढ़ाई करेंगे। इस योजना के माध्यम से Loan प्राप्त करने के लिए कुछ नियम है जिनका पालन करना आवश्यक है और इस Loan के ब्याज पर 100% Subsidy उपलब्ध कराई जाएगी।
पढ़ो प्रदेश योजना की विशेषताएँ
- जो छात्र अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग से आते है उनकी शिक्षा में विकास करना ही पढ़ो परदेश योजना मुख्य उद्देश्य है।
- Padho Pardesh Yojana के माध्यम से देश के अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के छात्रों को विदेश जाकर पढ़ने में मदद मिलेगी।
- इस योजना के अंतर्गत जो भी छात्र विदेश जा कर पढ़ना चाहते है उनको Loan दिया जाएगा।
- इस Loanके ब्याज पर सरकार की तरफ से 100% Subsidy दी जाएगी |
- इस योजना में छात्र को Loan का समय तब तक ही दिया जाएगा जब तक छात्र पढ़ाई कर रहा होगा।
- इस योजना के माध्यम से जो Loan छात्र को उपलब्ध कराई जाएगी उस पर छात्र की एजुकेशन डिग्री तक कोई कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा।
- इस योजना के तहत लाभार्थी की कोई सीमा नहीं होगी।
Padho Pardesh Yojana लाभ
- इस योजना के माध्यम से छात्र अनेक तरह के लाभ हासिल कर सकते है।
- इस योजना में सरकार द्वारा छात्रों को विदेश जा कर पढ़ाई करने के लिए ब्याज के बगैर Loan प्रदान किया जाएगा।
- जब तक छात्र की पढ़ाई पूरी नहीं होगी तब तक सरकार के माध्यम से जितना भी पैसा प्रदान किया जाएगा उस पर कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा।
- जिन छात्रों की आधी पढ़ाई देश में और आगे की पढ़ाई विदेश जाकर पूरी होगी उस दौरान भी Loan पर कोई ब्याज नहीं देना होगा।
- सरकार के माध्यम से प्रदान की गई इस मदद से पैसो पर 100 प्रतिशत Subsidy उपलब्ध कराई जाएगी।
पढ़ो परदेश योजना के अंतर्गत कार्य प्राप्त करने हेतु मान्यता प्राप्त बैंक
- भारतीय बैंक एसोसिएशन (IBA)
- कॉपरेटिव बैंक ( Co–Operative Bank)
- प्राइवेट बैंक
- पब्लिक सेक्टर बैंक आदि जो भी भारतीय बैंक एसोसिएशन से जुड़े हो।
पढ़ो प्रदेश योजना की पात्रता
- पढ़ो प्रदेश योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको भारत का नागरिक होना चाहिए।
- जो भी छात्र अल्पसंख्यक वर्ग के अंदर आते है केवल उन छात्रों को ही इसका योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
- इस योजना के माध्यम से मान्यता प्राप्त स्कूल वे कॉलेज से पढ़ने वाले छात्र को ही Loan दिया जाएगा।
- इस योजना के लिए आवेदनकर्ता ऊँची पढ़ाई करने वाला होना चाहिए जैसे Phil, Phd, MBAआदि।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा कुछ नियम बनाए गए है जिनका पालन आवेदनकर्ता को करना होगा इन सभी नियम में से एक नियम ये भी है की परिवार की वार्षिक आय 6 लाख या उससे कम होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत जो Loan दिया जाएगा उसकी Limits 20 लाख रुपये तक होगी।
- इस योजना के अंतर्गत छात्र पढ़ाई करने के लिए किसी भी देश में जा सकता है।
दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- लोन एप्लीकेशन फॉर्म
- आय प्रमाण पत्र
- अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र
- एडमिशन और कोर्स से संबंधित पेपर्स
- बैंक खाते का विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
पढ़ो प्रदेश योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- पढ़ो प्रदेश स्कीम में Apply करने के लिए आपको जहाँ पढ़ाई के लिए जाना है उस विदेशी कॉलेज का Allowment Latter आपको लाना होगा।
- इसके बाद आपको इस योजना के अंतर्गत बताई गई पास की बैंक में अपने सभी Document को ले जाना होगा।
- बैंक में जाने के बाद आपको Padho Pardesh Scheme Loan का फॉर्म लेना होगा और उस फॉर्म को सही से भरना होगा।
- इसके बाद आपको आगे की जानकारी बैंक द्वारा प्राप्त कराई जाएगी।
- इस योजना की सहायता से मिलने वाली राशि Direct आपके Account में डाल दी जाएगी।