Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana जानें पात्रता & ऑनलाइन आवेदन

Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana 2023 – दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई योजना के संबंध में जानकारी प्रदान करने जा रहे है। इस योजना का नाम का महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना है इस योजना के माध्यम से राज्य के किसानों खेती की सिंचाई करने हेतु सोलर पंप की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही किसानों के पास उपलब्ध पुराने डीजल एवं बिजली के पम्पो को सोलर पंप में बदल दिया जाएगा Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana के अंतर्गत महाराष्ट्र के किसानों को नया सोलर पंप लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana 2023

महाराष्ट्र सरकार द्वारा Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana 2023 शुरू किया गया है इस योजना के अंतर्गत सरकार के तहत राज्य के किसानों को आने वाले 3 साल में 1 लाख पंप मुहैया कराने का ऐलान किया गया है। दोस्तों यहाँ हम आपको बता देते है कि अटल सौर कृषि पंप योजना के नाम से भी हम इस योजना को जानते है राज्य सरकार 31 जनवरी 2019 से पहले मुख्यमंत्री सौर पंप योजना के लाभार्थियों की सूची की घोषणा करेगी और सौर पंप लगाने की प्रक्रिया फरवरी 2019 के पहले सप्ताह में शुरू की गयी। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के किसानों को आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा।

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री किसान योजना

Saur Krishi Pump Scheme Details in Highlights

योजना का नाममुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना
वर्ष2023
आरम्भ की गईमहाराष्ट्र सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के किसान
आवेदन की प्रक्रियाराज्य के किसान
उद्देश्यसिंचाई के लिए सोलर पंप उपलब्ध कराना
लाभसब्सिडी पर सोलर पंप
श्रेणीमहाराष्ट्र सरकारी योजनाएं

मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना का उद्देश्य

महाराष्ट्र सरकार के माध्यम से Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana 2023 को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी किसानों को खेतो में सिचाई करने हेतु सोलर पंप प्रदान करना है। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा सोलर पंप की कीमत का 95% अनुदान दिया जाता है जिसके आधार पर 5% का ही भुगतान किया जाएगा मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना की मदद से राज्य की किसानो को सहायता मिलेगी एवं उनकी आय में वृद्धि होगी।

mahabocw.in 

Maharashtra Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana के लाभ

  • महाराष्ट्र सरकार द्वारा Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana को राज्य के किसानो को लाभ प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है।
  • सरकार के अंतर्गत अटल सोलर कृषि पंप योजना की शुरुआत में 25,000 और दूसरे चरण में 50,000 अथवा तीसरे चरण में 25,000 सौर पंप की सुविधा किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी।
  • राज्य के खेती करने वाले किसानो को इस योजना के माध्यम से सिचाई करने के लिए सोलर पंप मुहैया कराए जाएंगे।
  • सौर कृषी पंप योजना की मदद से किसानों को सिंचाई करने हेतु आसानी प्राप्त होगी एवं उनके समय अथवा पैसे दोनों बचत होगी।
  • इस योजना के तहत किसानों के पास उपलब्ध पुराने डीजल एवं बिजली के पम्पो को सोलर पंप में बदल दिया जाएगा पुराने डीजल पंप ओं को नए सोलर पंप से बदला जाएगा जिसकी मदद से पर्यावरण में होने वाले प्रदूषण में कमी आएगी।
  • Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana के अंतर्गत महाराष्ट्र के किसानों को नया सोलर पंप लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

सौर कृषी पंप योजना लाभार्थी का योगदान

श्रेणियाँ3HP के लिए लाभार्थी योगदान5 एचपी के लिए लाभकारी योगदान
सभी श्रेणियों के लिए (Open)25500=00 (10%)38500=00 (10%)
अनुसूचित जाति12750=00 (5%)19250=00 (5%)
अनुसूचित जनजाति12750=00 (5%)19250=00 (5%)

अटल सौर कृषि पंप योजना 2023 की पात्रता

  • आवेदक किसान को महाराष्ट्र के मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के तहत ऐसे किसान जिनके क्षेत्रों में बिजली से बने उपकरण का उपयोग नहीं किया जाता उन सभी को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत 5 एकड़ तक 3 एचपी डीसी और 5 एकड़ से ज़्यादा 5 एचपी डीसी पंपिंग सिस्टम को चुनकर आवेदक के खेत में मौजूद रहेंगे।
  • महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना का लाभ पानी के सुनिश्चित स्रोत वाली ज़मीन के किसान भाइयो को मदद मिलेगी। इसके विपरीत जिन किसानो के पास बिजली कनेक्शन सुविधा होगी वह किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करने में असमर्थ रहेंगे।

Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana के दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • खेत के कागज़ात
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

नमो शेतकरी महा सन्मान निधि योजना

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना 2023 में आवेदन कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • अब इस होम पेज पर आपको Beneficiary Services के ऑप्शन पर क्लिक करके दिखाई दे रहे New Consumer के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात् आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी आवशयक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • इस सबके बाद आपको दस्तावेज़ों को अपलोड करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आपका इस योजना के अंतर्गत आवेदन संपूर्ण हो जाएगा।
=

Leave a Comment