Mukhyamantri Pragatishil Pashupalak Protsahan Yojana 2023: आवेदन प्रक्रिया

Mukhyamantri Pragatishil Pashupalak Protsahan Yojana 2023: दोस्तों सरकार द्वारा हमारे देश में गाय की महत्तवपूर्णता बनाए रखने एवं पालन करने के लिए अनेक योजनाओं को संचालित किया जाता रहता है। ऐसी ही एक नई योजना को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के माध्यम से शुरू किया जा रहा है इस योजना का शुभ नाम मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना (MP3Y) है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के पशुपालको को लाभ प्रदान किया जाएगा यदि आप भी यूपी के पशुपालक है और इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारा यह आर्टिकल विस्तारपूर्वक अंत तक अवश्य पढ़े।

मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना आरंभ किया गया है। यहाँ हम आपको बता देते है कि जिस तरह से हाल ही में UP Nand Baba Milk Mission को जारी किया गया है उसी प्रकार गोपालकों को लाभ प्रदान करने के लिए Uttar Pradesh Mukhyamantri Pragatishil Pashupalak Protsahan Yojana की शुरुआत की जा रही है। इस योजना के तहत राज्य के पशुपालक अगर दूसरे क्षेत्रों से जैसे हरियाणा, गुजरात, राजस्थान,पंजाब आदि राज्य से उच्च नस्ल की देसी गायों का पालन करने हेतु लाए जाने पर उनको यूपी सरकार के तहत 10 हजार रूपए से 15 हजार रुपए तक की राशि आर्थिक रूप में उपलब्ध कराई जाएगी।

UP Free Laptop Student List 

मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना – Highlights

योजना का नामMukhyamantri Pragatishil Pashupalak Protsahan Yojana
शुरू की गईमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
कब शुरू हुई24 जून, 2023
राज्यउत्तर प्रदेश (UP)
उद्देश्यगौपालको को प्रोत्साहन देना
लाभार्थीराज्य के गौपालक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन

Mukhyamantri Pragatishil Pashupalak Protsahan Yojana (Objective)

उत्तर प्रदेश सरकार के तहत मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ करने का प्रमुख उद्देश्य राज्य के सभी पशुपालाको को उच्च नस्ल की सहायता राशि प्रदान करना है। इसके साथ ही गोपालकों को 10 हज़ार से 15 हज़ार रूपए तक की प्रोत्साहन राशि मुहैया कराई जाएगी जिससे उनके आर्थिक जीवन की स्तिथि में सुधार आएगा इसके साथ ही राज्य के किसानों को प्राकृतिक खेती करने को बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना (Benefits)

क्रमांकगाय की नस्लप्रतिदिन दूधप्रोत्साहन राशिप्रतिदिन दूधप्रोत्साहन राशि
01साहीवाल, गीर गाय, थारपारकर8 से 12 लीटर10 हजार रुपए12 लीटर से अधिक15 हजार रुपए
02हरियाणा प्रजाति की गाय6 से 10 लीटर दूध10 हजार रुपए10।लीटर से अधिक15 हजार रुपए
03गंगातीरी प्रजाति6 से 8 लीटर दूध10 हजार रुपए8 लीटर से अधिक15 हजार रुपए

Mukhyamantri Pragatishil Pashupalak Protsahan Yojana की विशेषताएं

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना 2023 को लागू किया जा रहा है।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के पशुपालको को लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत राज्य के पशुपालक अगर दूसरे क्षेत्रों से जैसे हरियाणा, गुजरात, राजस्थान,पंजाब आदि राज्य से उच्च नस्ल की देसी गायों का पालन करने हेतु लाए जाने पर उनको यूपी सरकार के तहत 10 हजार रूपए से 15 हजार रुपए तक की राशि आर्थिक रूप में उपलब्ध कराई जाएगी।
  • इसके साथ ही बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत पशुपालकों को 40 हजार रुपए तक की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
  • इस योजना की मदद से राज्य के दूध उत्पादन में बढ़ोतरी हो सकेगी इसके साथ ही पशुपालको की आय में वृद्धि हो सकेगी।

UP Free Cycle Yojana 

यूपी प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना की पात्रता

  • आवेदक किसान को उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होना चाहिए।
  • यूपी प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना (Cow Scheme in UP) के तहत चुने गए दूध उत्पादनकर्ता ही पात्र होंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत पशुपालको को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात से और गंगातीरी उच्च नस्ल की गाय लेने पर ही लाभ प्रदान किया जाएगा।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • गाय खरीदने का प्रूफ
  • हर दिन दूध उत्पादन का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

यूपी मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

जैसा कि हमने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से यूपी मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना 2023 से जुडी सभी आवश्यक जानकारी को प्रदान किया है। परंतु आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा क्युकि राज्य सरकार द्वारा मात्र अभी इस योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई है। आवेदन से जुड़ी कोई भी सूचना को अभी सार्वजनकि नहीं किया गया है। जैसी ही आवेदन से जुडी कोई भी जानकारी प्राप्त होती है तो हम आपको अपने लेख के माध्यम से खबर कर देंगे। आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद |

=

Leave a Comment