Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana 2023: Registration, परिवार समृद्धि योजना लॉगिन

Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana 2023:- हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक कमज़ोर गरीब नागरिको के लिए विभिन प्रकार की योजना का संचालन किया जाता है ताकि उनके जीवनशैली में सुधार उत्पन किया जाए। ऐसे में हरियाणा राज्य सरकार द्वारा गरीबी रेखा नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिको के लिए मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का शुभारम्भ किया गया है इस योजना के माध्यम से नागरिको आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा नागरिको को सामाजिक सुरक्षा बीमा, आकस्मिक बीमा (एक्सीडेंटल इंश्योरंस) एवं पेंशन लाभ के रूप उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य का जो इच्छुक नागरिक इस योजना के तहत आवेदन करना चाहता है वह इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े। क्योंकि आज हम आपको इस लेख की सहयता से मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना से सम्बन्धी जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने में सहायता प्रदान करेगी।

MIS Portal Haryana

Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana 2023

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक कमज़ोर गरीब नागरिको को आर्थिक सहायता प्रदान करने के महत्व से मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का शुभारम्भ किया है इस योजना के माध्यम से नागरिको को प्रतिवर्ष 6000 रुपए की अर्थक मदद उपलब्ध कराई जाएगी। जो उन्हें हरमाह 500 रुपए के हिसाब से प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता लाभ्यर्थीयो के सीधे बैंकखाते में ट्रांसफर किये जाएंगे। इसलिए लाभ्यर्थी का बैंक खाता होना बेहद आवेशक है साथ ही आधार कार्ड से इंक होना ज़रूरी है राज्य के जिन परिवार की सालाना आय 180,000 से कम होगी और जो गरीब रेखा से नीचे सम्बद्ध रखते है और उनके पास 2 हेक्टर भूमि नहीं होनी चाहिए। यही परिवार Haryana Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana के तहत लाभ प्राप्त कर सकते है यह योजना उनके जीवनशैली में सुधार उत्पन करेगी। जो उन्हें एक बेहतर जीवन यापन करने में सहायता प्रदान करेगी।

Key Highlight-मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना

राज्यहरियाणा
योजनामुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना
साल2023
के द्वारामुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी
योजना से मिलने वाली राशि6 हजार रुपये
लाभ लेने वालेराज्य केBPL श्रेणी के नागरिक
उद्देश्यनागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://cm-psy.haryana.gov.in/#/

Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana लाभ जानिए

  • इस योजना के माध्यम से 18 से 40 साल के आयु के नागरिको को 60 वर्ष सम्पूर्ण हों के बाद उन्हें 3000 रुपए प्रतिमाह प्रधान किये जायेंगे।
  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना का योगदान वाहन किया जाएगा।
  • निवेश के ऑप्शन के अंतर्गत पात्र परिवार को सरकार द्वारा FPF में किये गए इन्वेस्ट का रिटर्न दिया जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत उन नागरिको को शामिल किया जाएगा जिनका छोटे व्यवसाय है और उनका छोटा टर्नओवर है। करने वाले नागरिक भी इसमें शामिल किये गए है।

MIS Portal Haryana

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना हरियाणा की पात्रता क्या है
  • इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य के नागरिक ही उठा सकते है।
  • नागरिको की वार्षिक आय 1,80,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • उमीदवार की आयु 18 साल से 50 साल होनी चाहिए।

आवेदन में उपयोग होने वाले आवश्यक दस्तावेज की सूचि

  • आधार कार्ड
  • वोटर ID कार्ड    
  • मूलनिवास प्रमाणपत्र
  • आयु प्रमाणपत्र   
  • आय प्रमाणपत्र   
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो     
  • ड्राइविंग लाइसेंस           

हरियाणा समृद्धि परिवार योजना योजना के तहत आने वाली अन्य योजनाएं कौन-कौन सी है

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
  • पीएम सुरक्षा बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा
  • पीएम किसान मानधन योजना
Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana Online Registration
  • आपको पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana
  • अब आपको इस होम पेज अपनी यूजर आई डी दर्ज करके नेक्स्ट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको पासवर्ड दर्ज करके साइन इन के विकल्प क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • इसके बाद आपको डु यू हैव फॅमिली आईडी का विकल्प दिखाई देगा। अगर आपके पास है तो यस के विकल्प पर क्लिक करदे अगर नहीं है तो नो के विकल्प पर क्लिक करे।
  • अगर आपके पास फॅमिली आईडी है तो आप दर्ज करके सर्च के विकल्प पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद आपके सामने फॅमिली आईडी खुलकर आ जाएगी। इसमें आपको मालूम की गयी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
  • फिर आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • अब अगर आपको अपने परिवार की जानकारी जननी है तो आप विकल्प पर क्लिक करके जानकारी जान सकते है।
  • यदि आपके पास फॅमिली आईडी नहीं है तो आपके सामने फॅमिली आईडी फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में मालूम की गयी जानकारी आपको सही से दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको बैलेंस धनराशि के विकल्प को चुनना है और फॉर्म को सेव कर लेना है।
  • अब आपको फॉर्म को प्रिंट कर के अपलोड कर लेना है
  • इसके बाद आपको आखिर में फाइनल सबमिट कर देना है।

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना प्रीमियम चार्ट

Sr.No.लाभार्थी की एनरोल होने की आयुसरकार द्वारा भुगतान किया जाने वाला लाभार्थी अंशदानSr.No.लाभार्थी की एनरोल होने की आयुसरकार द्वारा भुगतान किया जाने वाला लाभार्थी अंशदान
118551330105
219581431110
320611532120
421641633130
522681734140
623721835150
724761936160
825802037170
926852138180
1027902239190
1128952340200
1229100
=

Leave a Comment