(फॉर्म) मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023: रजिस्ट्रेशन फॉर्म & स्टेटस

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 :- तो दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से राजस्थान से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे है यह तो हम सभी जानते है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने 2005 में मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना को शुरू किया था। इस योजना के तहत राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, विशेष पिछड़ा समूह एवं सामान्य वर्ग के बी, पी, एल, परिवारों के प्रतिवाभान अभ्यार्थियों को अनेक परीक्षाएं जैसे भारतीय सिविल सेवा, राजस्थान सिविल सेवा, आई.आई.टी., आई.आई.एम., सी.पी.एम.टी., एन.आई.टी. तथा राजकीय इंजीनियरिंग और मेडिकल आदि में चयन हेतु धन संबंधी मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी। यह धन संबंधी मदद राज्य सरकार द्वारा खुद दी जाएगी। तो हम आपको Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कराएँगे जैसे की इसके उद्देश्य,लाभ,पात्रता,दस्तावेज़,आवेदन प्रक्रिया आदि

RSCIT Free Course for Female 

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan 2023

इस योजना के अंतर्गत अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा (All India Civil Services Examination) में विभिन्न दर्जो पर पास होने वाले अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति के आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों को राजस्थान सरकार की तरफ से 1 लाख रूपए तक की मदद उपलब्ध कराई जाएगी। ये आर्थिक सहायता अलग-अलग स्तर पर प्रदान कराई जाएगी। Rajasthan Anuprati Yojana 2023 का लाभ प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछड़ा समूह के अभ्यार्थियों के घरों की साल की कमाई 2 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत राजस्थान की सरकार के अंतर्गत राज्य में प्रस्तुत होने वाली इंजीनियरिंग तथा मेडिकल में दाख़िल होने वाली परीक्षा  RPMT/RPET में पास होने वाले और राजकीय मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज में दाख़िला लेने के बीच छात्र को 10 हजार रुपए की मदद के रूप में प्रदान किए जाएंगे।

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana

Highlights Of Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023

      योजना का नाममुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान
किसके माध्यम से आरम्भ की गईमुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के माध्यम से
         उद्देशयप्रोत्साहन धनराशि प्रदान करना
    फ़ायदा पाने वालेराज्य के छात्र और छात्राएं
          साल2023
          श्रेणीराजस्थान सरकारी योजनाएं
     आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
    आधिकारिक वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का उद्देशय

आप सभी लोगो की जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र आर्थिक रूप से बहुत कमज़ोर होते है जिसकी वजह से इन घरों के बच्चे की ऊँचे स्तर पर पढाई नहीं हो पाती और कई बार शिक्षा बीच में अधूरी भी रह जाती है। इस बात को मद्देनज़र में रखते हुए राज्य सरकार के माध्यम से राजस्थान में मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 का आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग के सभी गरीब छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे भारतीय सिविल सेवा, राजस्थान सिविल सेवा, आई.आई.टी., आई.आई.एम., सी.पी.एम.टी., एन.आई.टी., और राजकीय इंजीनियरिंग एवं मेडिकल आदि में संकलन करने के लिए कमज़ोर परिवारों को सहायता प्रदान करना है।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के अंतर्गत से गरीब परिवार के छात्रों का भविष्य को उज्जवल बनाना है जिसकी सहायता से इन छात्रों के सपने साकार हो सकेंगे एवं वह समाज में एक नई पहचान बना सकेंगे।

अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन धनराशि

अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा हेतु दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि

विवरणप्रोत्साहन राशि (रुपये)
प्रारम्भिक परीक्षा में उत्‍तीर्ण होने पर65000
मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर30,000
साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने पर5000
कुल मिलने वाली राशि1,00000

राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा हेतु देय राशि

विवरणप्रोत्साहन राशि (रुपये)
प्रारम्भिक परीक्षा में उत्‍तीर्ण होने पर25000
मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर20,000
साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने पर5000
कुल मिलने वाली राशि50,000

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, न्यूनतम पात्रता की प्रतिशतता

कक्षाश्रेणीन्यूनतम प्राप्तांक का प्रतिशतमेडिकल कोचिंग के लिए न्यूनतम प्रतिशतता
10अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विशेष पिछड़ा वर्ग60 प्रतिशत70 प्रतिशत
10अन्य पिछड़ा वर्ग/सामान्य70 प्रतिशत80 प्रतिशत
स्नातकोत्तर स्तरीय पाठ्यक्रमअनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विशेष पिछड़ा वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग/सामान्य60 प्रतिशत

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Benefits (लाभ)

  • इस योजना का लाभ राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के गरीब परिवार के छात्रों को उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति गरीब वर्ग के छात्रों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार के तहत 1 लाख रुपय की आर्थिक मदद दी जाएगी।
  • Anuprati Yojana Rajasthan के अंदर RPSC राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा आईआईटी, आईआईएम, एआईएमएस, एनआईटी, एनएलयू के लिए छात्रों को 50 हजार रुपय की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • राजस्थान सरकार के अंतर्गत से शुरू  RPMT तथा RPET सफल होने तथा  राजकीय मेडिकल इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के दौरान छात्र को 1000 हजार रुपय की राशि भी प्रदान की जाएगी।

Rajasthan Indira Rasoi Yojana 

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की पात्रता

  • आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य समूह या अन्य पिछड़ा समूह से होना चाहिए।
  • Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana के अंतर्गत आवेदक के परिवार की एक साल की कमाई 2 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक ने प्रतियोगी परीक्षा का निर्धारित पास कर लिया हो और दाख़िले की परीक्षा पास कर सूचीबद्ध शिक्षण संस्थानों में दाख़िला ले लिया हो।
  • आवेदकर्ता  राजस्थान राज्य लोक सेवा आयोग आरपीएससी के माध्यम से आयोजित राज्य एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षा में राजकीय सेवा में कार्यवाहक होना चाहिए।
  • राजस्थान राज्य के किसी इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में दाख़िला लेने के लिए  कक्षा 12 में न्यूनतम 60 फीसद नंबर होने ज़रूरी है।

Anuprati Coaching Yojana के आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
  • बीपीएल प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
  • सक्षम अधिकारी के माध्यम से जारी बीपीएल प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
  • प्रतियोगी परीक्षा के विभिन्न चरणों में उत्तीर्ण होने के प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
  • प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं शिक्षण संस्था में प्रवेश लेने के प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
  • शपथ पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • इस होम पेज पर आपको नीचे आईएएस, आरएएस आदि के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप आईआईटी, आईआईएम आदि के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप लिखा हुआ दिखेगा।
Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Application Form
  • आपको आईएएस, आरएएस का एप्लीकेशन Download करना है तो आइएएस, आरएएस आवेदन पत्र के Option पर Click करना होगा इसके बाद आपको आईएएस, आरएएस आवेदन पत्र PDF को Download करना होगा।
  • इस प्रकार अगर आप  आईआईटी, आईआईएम, आदि के लिए आवेदन पत्र Download करना चाहते है तो आपको आपको आईआईटी, आईआईएम आदि के लिए आवेदन पत्र पर Click करना होगा इसके बाद आपके सामने आईआईटी, आईआईएम, आदि के लिए आवेदन पत्र PDF खुल जाएगी।
  • इस तरह से आपको Application Download करनी होगी Application Form को Download करने के बाद आपको आवेदक Form में पूछी हुई सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी।
  • इस सब के बाद आपको अपने आवेदक Form के साथ ज़रूरी दस्तावेज़ को जोड़ना होगा।
  • उसके बाद आपको आवेदक Form अभ्यर्थी के अंतर्गत कई प्रतियोगी Exam में Pass  होने शिक्षण संस्थाओं में Admission लेने के 3 माह के दौरान आवेदन पत्र अपने गृह जिले के विभागीय जिला अधिकारी को दिखाना करना होगा।
  • इस तरह से आप आवेदन कर के सकते है

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 Apply Online

EventDate
योजना के अंतर्गत कोचिंग संस्थाओं के नवीन/ नवीनीकरण/ अतिरिक्त परीक्षाओं के प्रस्ताव ऑनलाइन किए जाने की तिथि10 जुलाई 2023 2023
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि10/07/2023
Last Date to Apply31/07/2023

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 की कुल शीट

Exam nameTotal seats
IAS600
RAS1500
एसआई और समकक्ष2400
कांस्टेबल परीक्षा2400
पटवारी, कनिष्ठ सहायक और समकक्ष3600
क्लैट परीक्षा2100
REET4500
इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षा12000
CAFC300
CSEET300
CMFAC300
Total30000

योजना के अंतर्गत आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की सूची

UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) से सम्बंधित

  • रीट परीक्षा
  • सहायक निरीक्षक
  • भारतीय सिविल सेवा परीक्षा
  • आरएएस और अधीनस्थ सेवा परीक्षा
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग

SSC (कर्मचारी चयन आयोग) से सम्बंधित

  • पुलिस कांस्टेबल परीक्षा
  • पदक्रम वेतन 2400 अथवा वेतन आव्यूह स्तर 5 से अधिक

पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित

  • इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा
  • चिकित्सा प्रवेश परीक्षा
  • क्लैट

अन्य प्रवेश परीक्षाएँ

  • राजस्थान पटवारी परीक्षा
  • राजस्थान कनिष्क सहायक
=

Leave a Comment