mahabocw.in 2023: Registration व लॉगिन, Bandhkam Kamgar Renewal

Maharashtra Bandhkam Kamgar Yojana 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं लॉगइन प्रक्रिया | Bandhkam Kamgar Renewal 2023 mahabocw.in Online Ragistration Process | बांधकाम कामगार योजना आवश्यक दस्तावेज़, पात्रता आदि |

दोस्तों सरकार के माध्यम से हमारे देश के प्रति राज्य में श्रमिको के लिए अनेक योजनाओं को शुरू किया जाता रहता है। जिसकी मदद से श्रमिको की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। इसी तरह की एक नई योजना महाराष्ट्र सरकार के माध्यम से संचालित की गई है इस योजना का नाम Maharashtra Bandhkam Kamgar Yojana 2023 है। इस योजना के अंतर्गत लगभग 12 लाख निर्माण श्रमिको को जो कोरोना महामारी से पीड़ित है लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना को निर्माण श्रमिकों की आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए आरंभ की गई है। तो दोस्तों आज हम आपको महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना 2023 से जुड़ी सभी आवशयक सूचनाएं उपलब्ध कराने जा रहे है जैसे कि- mahabocw.in के तहत आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज़, पात्रता आदि।

mahabocw.in 2023

हम आपको बता देते है कि महाराष्ट्र सरकार के माध्यम से बांधकाम कामगार योजना 2023 को जारी किया गया है साथ ही यह योजना महाराष्ट्र कोरोना सहायता योजना, मजदूर सहायता योजना, कामगार कल्याण योजना, महाराष्ट्र निर्माण श्रमिक योजना के नाम से भी प्रचलित है। इस बांधकाम कामगार योजना के अंतर्गत राज्य के सभी कंस्ट्रक्शन कामगारों को वर्कर को आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी जिसकी सहायता से श्रमिकों का शारारिक एवं मानसिक विकास हो सके। सरकार द्वारा इस बांधकाम कामगार योजना 2023 के तहत निर्माण मजदूरों को 2,000 रुपये की राशि से से 5000 रूपए तक की राशि मदद के रूप में प्रदान की जाएगी। साथ ही कोरोना महामारी लॉकडाउन से पीड़ित नागरिकों को 12 लाख निर्माण श्रमिक इस योजना का लाभ प्रदान कर सकेंगे वह सभी श्रमिक जो mahabocw विभाग में रजिस्टर्ड होते है उनको यह राशि सहायता के रूप में हस्तांतरण डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर मोड के तहत डायरेक्ट उनके बैंक खाते में मुहैया कराई जाएगी।

बांधकाम कामगार योजना के उद्देश्य

  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी शारारिक एवं मानसिक रूप से श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
  • बांधकाम कामगार योजना के अंतर्गत श्रमिकों को 2000 रूपए की राशि से लेकर 5000 तक की राशि आर्थिक मदद के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से  श्रमिकों के जीवन का विकास होगा एवं आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।

Key Highlights Of mahabocw.in 2023

योजना का नाम बांधकाम कामगार कल्याण योजना
आरम्भ की गयीमहाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा 
वर्ष2023
लाभार्थीराज्य के निर्माण श्रमिक 
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन 
उद्देश्य निर्माण श्रमिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
लाभ2000 रुपये की धनराशि 
श्रेणीमहाराष्ट्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट mahabocw.in

महाराष्ट्र बंधकम कामगार योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • महाराष्ट्र सरकार के माध्यम से बांधकाम कामगार योजना 2023 को आरंभ किया गया है।
  • इस बांधकाम कामगार योजना के अंतर्गत राज्य के सभी कंस्ट्रक्शन कामगारों को वर्कर को आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी जिसकी सहायता से श्रमिकों का शारारिक एवं मानसिक विकास हो सके।
  • सरकार द्वारा इस बांधकाम कामगार योजना 2023 के तहत निर्माण मजदूरों को 2,000 रुपये की राशि से से 5000 रूपए तक की राशि मदद के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत लगभग 12 लाख निर्माण श्रमिको को जो कोरोना महामारी से पीड़ित है लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • वह सभी श्रमिक जो mahabocw विभाग में रजिस्टर्ड होते है उनको यह राशि सहायता के रूप में हस्तांतरण डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर मोड के तहत डायरेक्ट उनके बैंक खाते में मुहैया कराई जाएगी।
  • यह योजना महाराष्ट्र कोरोना सहायता योजना, मजदूर सहायता योजना, कामगार कल्याण योजना, महाराष्ट्र निर्माण श्रमिक योजना के नाम से भी प्रचलित है।

RTE Maharashtra Lottery Result

बांधकाम कामगार योजना के अंतर्गत कार्यों की सूची

  • इमारतें
  • सड़कें
  • रेलवे
  • ट्रामवेज
  • हवाई क्षेत्र
  • सिंचाई
  • रेडियो
  • जलाशय
  • जलकुंड
  • सुरंगें
  • पुल
  • पुलिया
  • जल निकासी
  • टेलीविजन
  • टेलीफ़ोन
  • टेलीग्राफ और विदेशी संचार
  • बांध नहरें
  • तटबंध और नौवहन कार्य
  • बाढ़ नियंत्रण कार्य (तूफान जल निकासी कार्य सहित)
  • पीढ़ी
  • बिजली का पारेषण और वितरण
  • वाटर वर्क्स (पानी के वितरण के लिए चैनल सहित)
  • तेल और गैस प्रतिष्ठान
  • विद्युत लाइनें
  • तार रहित
  • एक्वाडक्ट्स
  • पाइपलाइन
  • टावर्स
  • वायरिंग, वितरण, टेंशनिंग आदि सहित विद्युत कार्य
  • सौर पैनल आदि जैसे ऊर्जा कुशल उपकरणों की स्थापना
  • खाना पकाने जैसे स्थानों में उपयोग के लिए मॉड्यूलर इकाइयों की स्थापना
  • सीमेंट कंक्रीट सामग्री आदि की तैयारी और स्थापना
  • जल शीतलक मीनार
  • ट्रांसमिशन टावर्स और ऐसे अन्य कार्य
  • पत्थर को काटना, तोड़ना और पत्थर को बारीक पीसना
  • अग्निशामक यंत्रों की स्थापना और मरम्मत
  • एयर कंडीशनिंग उपकरण की स्थापना और मरम्मत
  • स्वचालित लिफ्टों आदि की स्थापना
  • सुरक्षा दरवाजे और उपकरणों की स्थापना
  • टाइलों या टाइलों को काटना और पॉलिश करना
  • पेंट, वार्निश आदि के साथ बढ़ईगीरी
  • गटर और नलसाजी कार्य
  • लोहे या धातु की ग्रिल, खिड़कियां, दरवाजों की तैयारी और स्थापना
  • सिंचाई के बुनियादी ढांचे का निर्माण
  • बढ़ईगीरी, आभासी छत, प्रकाश व्यवस्था, प्लास्टर ऑफ पेरिस सहित आंतरिक कार्य (सजावटी सहित)
  • कांच काटना, कांच को पलस्तर करना और कांच के पैनल लगाना
  • कारखाना अधिनियम, 1948 के अंतर्गत नहीं आने वाली ईंटों, छतों आदि को तैयार करना
  • स्विमिंग पूल, गोल्फ कोर्स आदि सहित खेल या मनोरंजन सुविधाओं का निर्माण
  • सूचना पैनल, सड़क फर्नीचर, यात्री आश्रयों या बस स्टेशनों,सिग्नल सिस्टम का निर्माण
  • रोटरी का निर्माण
  • फव्वारे की स्थापना
  • सार्वजनिक पार्कों, फुटपाथों, सुरम्य इलाकों आदि का निर्माण तैयार करना

बांधकाम कामगार योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु श्रमिक की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • केवल वही श्रमिक इस योजना का लाभ ले सकते है जिसने पिछले 12 महीनों में से 90 दिन कार्य किया हो।
  • इस योजना के लाभ प्राप्ति के लिए महाराष्ट्र का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • आवेदक को महाराष्ट्र इमारत बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल में पंजीकृत होना चाहिए।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 90 दिन का वर्किंग सर्टिफिकेट
  • 3 पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाईल नंबर

बांधकाम कामगार योजना के लिए पंजीकरण हेतु प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में पूछी गई सभी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको प्रोसीड टो फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको दर्ज करनी होंगी।
  • इसके पश्चात् आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपलोड करकें सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस पूरी प्रक्रियानुसार आप इस योजना के तहत सरलता से पंजीकरण कर सकते है।

पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद वेबसाइट का होमपेज खुलकर आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा इस होमपेज पर आपको लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के पश्चात् आपकी स्क्रीन पर लॉगइन फॉर्म ओपन हो जाएगा इस फॉर्म में आपको अपनी ईमेल आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप पोर्टल पर लॉगिन करने में सफल रहेंगे।

Leave a Comment