Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana Application Form | कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन, Pdf Download सब्सिडी, लाभ एवं पात्रता
जैसा की आप सब जानते है की सरकार के माध्यम से किसानों के लिए कई प्रकार की सहायता उपलब्ध होती रहती है जिसका फायदा भी किसानों को मिलता है| इसी तरह की एक योजना का आरंभ राजस्थान सरकार द्वारा किसानों के लिए किया गया है। इस योजना का नाम ‘कामधेनु डेयरी लोन सब्सिडी योजना 2023 है जो पशुपालन तथा डेयरी चलाने वाले किसान समय से लोन की वापसी करेंगे इस योजना के अंतर्गत उन किसानों को 30% की सब्सिडी प्रदान कि जाएगी। किसानों के लिए ओर भी कई निर्णय राजस्थान सरकार के माध्यम से लिए गए है|
भारत में लॉकडाउन के चलते हमारे किसान भाइयो को भारी नुकसान से गुज़रना पड़ा है। इस बात को मद्देनज़र में रखते हुए पशुपालन तथा डेयरी चलाने वाले किसानों के लिए राज्य सरकार के माध्यम से Kamdhenu Dairy Loan Yojana का शुभारंभ किया गया है। तो आज हम आपको इस से संबंधित सभी महत्तवपुर्ण जानकारियां उपलब्ध कराएंगे।
Kamdhenu Dairy Loan Yojana Rajasthan 2023
कामधेनु डेयरी लोन सब्सिडी योजना को आरंभ करने का फैसला गहलोत सरकार के माध्यम से लिया गया है जो भी देसी गाय व पशुपालन डेयरी चलाने वाले गरीब किसान है उनको राज्य सरकार के तहत 90% तक का लोन प्रदान किया जाएगा। जिन किसानों को यह लोन दिया जाएगा और वह समय पर लोन की रक़म चुका देते है ऐसे में उन किसानों को सरकार के माध्यम से 30% की सब्सिडी का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना की सहायता से पशुपालकों को लोन सब्सिडी रेट में दिया जाएगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको Kamdhenu Dairy Loan Yojana 2023 आवेदन प्रक्रिया की जानकारी ज्ञात कराएंगे
कामधेनु डेयरी लोन सब्सिडी योजना 2023 क्या है?
गुज़रे कुछ वक़्त में कोरोना महामारी के चलते हुई परेशानियों को नज़र में रखते हुए राजस्थान सरकार के माध्यम से कामधेनु डेयरी लोन सब्सिडी योजना का आरंभ किया गया है। गाय का दूध मनुष्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है लेकिन काफी समय से गाय का शुद्ध दूध प्राप्त नहीं हो पाता है उसमें मिलावट देखने को मिलती है इसी कारण देसी गाय का शुद्ध दूध हम सबको उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से किसानों को Kamdhenu Dairy Yojana के अंतर्गत सब्सिडी प्रदान करने का निर्णय किया गया है। लॉकडाउन की वजह से जितने भी किसान भाइयो को भरी नुक्सान से गुज़ारना पड़ा है उनको इस योजना के माध्यम से लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान 2023 Key Highlights
योजना का नाम | Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan |
शुरू की गई | राजस्थान सरकार द्वारा |
उद्देश्य | देसी गाय के दूध को बढ़ावा देना तथा रोजगार के अवसर प्रदान करना |
लाभार्थी | पशुपालक एवं किसान |
लाभ | लोन एवं सब्सिडी |
राज्य | राजस्थान |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | gopalan.rajasthan.gov.in |
साल | 2023 |
राजस्थान ग्रामीण परिवार आजीविका ऋण योजना
कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान के तहत सब्सिडी
राजस्थान का कोई भी किसान या पशुपालक कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान के तहत लोन सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। कामधेनु डेयरी योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 25 दुधारू गाय पालने के लिए सरकार के द्वारा 3% ब्याज की दर से कुल खर्च का 85% मुहैया कराया जायेगा। ष बची धनराशि का 15% का भुगतान लाभार्थी को खुद करना होगा। लाभार्थी द्वारा लोन का सही समय भुगतान करने पर आवेदक को सरकार द्वारा 35% की सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी।
राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना के लाभ
- राजस्थान सरकार के माध्यम से क्षेत्र के पशुपालकों को कामधेनु डेरी योजना के माध्यम से लोन तथा सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत कई लोगों को लाभ प्राप्त होगा। जैसे पशुपालक,गोपाल,महिलाएं,किसान भाई,बेरोज़गार युवा, आदि
- जो लोग पशुपालन का कार्य करते है केवल वही लोग Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana 2023 के अंतर्गत अपना व्यापार शुरू कर के इस योजना का लाभ उठा सकते है जिससे किसानों के जीवन की कठिनाइयाँ कम होंगी।
- इसके अलावा पशुपालन चलाने वाले को सरकार द्वारा बनाई गई नीव का अनुगमन करना अनिवार्य होगा।
- इस योजना के अंतर्गत सिर्फ उन्हीं देसी गायों का चयन किया जाएगा जो गाय अच्छी और तुंग नस्ल की होंगी।
मुख्यमंत्री कामधेनु डेयरी योजना की मुख्य विशेषताएं
- Kamdhenu Dairy Yojana का आरंभ राजस्थान सरकार के माध्यम से साल 2021-22 में किया गया है।
- इस योजना के अंतर्गत आर्थीको को सब्सिडी रेट पर लोन दिया जाएगा जिसकी सहायता से बेरोज़गार किसानों को अपना रोज़गार शुरू करने में मदद मिलेंगी।
- इस योजना के अंतर्गत सरकार के माध्यम से किसानों को कारोबार के लिए 90% तक का लोन प्रदान किया जाएगा।
- जो किसान भाई लोन को समय से लौटा देंगे उनको सरकार द्वारा 30% तक की सब्सिडी दी जाएगी।
- इस योजना के तहत जो भी किसान अपना रोज़गार शुरू करना चाहते है उनको सरकार की और से 3 से 6 लाख रूपए तक की राशि उपलब्ध की जाएगी लाभार्थी को केवल अपने पास से 10% व्यय ही ख़र्च करना होगा।
Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan की पात्रता
- इस योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ता के पास कम से कम एक एकड़ ज़मीन होना अनिवार्य है जिसमे वो पशुओं का पालन कर सकें।
- लाभार्थी को पशुओं का पालन करने का तीन साल का अनुभव होना ज़रूरी है ताकि वह भलीभाँति रूप से पशुओं की देख भाल कर सकें।
- जो भी दूध की डेयरी इस योजना के माध्यम से शुरू की जाएगी उसमे तुंग नस्ल की गायों को शामिल किया जाएगा ताकि उन गाय से 10-12 लीटर शुद्ध दूध प्राप्त हो सके।
- लाभार्थी के पास कम से कम 30 गाय एक ही नस्ल की होना आवशयक है। यह सिर्फ एक ही वर्ष के लिए उपलब्ध होगी मतलब 6 माह में 15 गाय होना ज़रूरी है।
- यह डेयरी राज्य से बाहर खोली जाएगी जिससे राज्ये के लोगो के साथ साथ बाहर के लोगों तक भी गाय के दूध की सुविधा पहुँच सके।
आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पशुपालक होने का प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की डिटेल
- मोबाइल नंबर
Kamdhenu Dairy Yojana में आवेदन/ पंजीकरण कैसे करें?
- सबसे पहले आपको राजस्थान गोपालन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको इस योजना का फॉर्म प्रिंट करना होगा और और सही से पढ़ के उसको भरना होगा।
- उसके बाद आपको सभी ज़रूरी मांगे गए दस्तावेज़ इस फॉर्म के साथ जोड़ कर जमा कराने होंगे।
- अब आपके द्वारा जमा किए गए फॉर्म की जाँच होगी और कोई गलती न होने पर आपके आवेदन फॉर्म को स्वीकार कर के आपको लोन प्रदान कर दिया जाएगा।