झारखंड राशन कार्ड 2023: Jharkhand Ration Card List ऑनलाइन सूचि देखे

Jharkhand Ration Card List 2023:- राज्य सरकार द्वारा आर्थिक कमज़ोर नागरिको को राशन कार्ड के माध्यम से खाद्य सामग्री कम कीमतों पर प्रदान की जाती है जिससे वह अपना भरण पोषण आसानी से कर सके। इसके नागरिक अलावा राशनकार्ड के तहत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन प्रकार की योजनाओ का लाभ प्राप्त करते है जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार उत्पन होता है

ऐसे में झारखण्ड के जिन इच्छुक नागरिको द्वारा राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए है उन लाभ्यर्थीयो की सूचि को सरकार द्वारा ऑनलाइन जारी कर दिया है अब वह आवेदक झारखंड राशन कार्ड न्यू लिस्ट 2023 में अपना नाम आसानी से जांच सकते है जिन नागरिको का नाम इस सूचि के अंतर्गत आएगा। सिर्फ उन्हें ही राशन कार्ड प्रदान किया जाएगा। दोस्तों आज जानेंगे कैसे आप अपना नाम ऑनलाइन जांच सकते है इसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया आपको इस लेख में उपलब्ध कराई जा रही है।

Highlight-Ration Card List Jharkhand

लेख का नामझारखंड राशन कार्ड योजना
साल2023
राज्य का नामJharkhand
प्रकारराशन कार्ड लिस्ट
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
उद्देश्यसभी नागरिकों को कम दाम में राशन प्राप्त कराना
आवेदन की तिथिअभी उपलब्ध है
आवेदन की अंतिम तिथिअभी निर्धारित नहीं है।
ऑफिसियल वेबसाइटaahar.jharkhand.gov.in

Jharkhand Ration Card के उद्देश्य क्या है

राज्य सरकार द्वारा झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन जारी करने का उद्देश्य नागरिको को राशन कार्ड प्रदान करना है जिससे नागरिक ऑनलाइन की सहायता से अपने घर बैठे राशन कार्ड सूचि में नाम जांच सके। जिन नागरिको का नाम राशन कार्ड सूचि में आएगा उन्हें ही सिर्फ राशन कार्ड प्रदान किया जाएगा। राशन कार्ड प्राप्त कर नागरिक कम मूल्य में गेंहू, चावल, तेल जैसे खाद्य पदार्थों को प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा राज्य के नागरिक सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ उठाने में सक्षम होंगे। जिससे उन्हें जीवनशैली में सुधार आएगा। और वह एक बेहतर जीवन यापन करने में सक्षम होंगे।

PM Awas Yojana List Jharkhand

झारखंड ई-राशन कार्ड सूची के लाभ क्या-क्या है

  • राज्य सरकार द्वारा आर्थिक कमज़ोर नागरिको को राशन कार्ड के माध्यम से खाद्य सामग्री कम कीमतों पर प्रदान की जाती है।
  • राशन कार्ड की सहायता से नागरिको  2 रूपए किलों की दर से गेहूं एवं 3 रूपए किलों की दर से चावल को प्राप्त कर सकते है।
  • राज्य के नागरिक आर्थिक श्रेणी के आधार खाद्य वस्तुओं को प्राप्त कर सकते है।
  • राशन आपके राज्य की नागरिकता प्रदान करना है।
  • राशन कार्ड नागरिक के वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में उपयोग किया जाता है।
  • राज्य के नागरिक को यदि बिजली कनेक्शन चाहिए तो आपको राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज के रूप में दिखाना होगा।

झारखंड राशन कार्ड के प्रकार

1 – एपीएल कार्ड – (APL- Above poverty leval): सरकार के माध्यम से तय मानक के आधार पर राज्य के ऐसे सभी परिवार जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन व्यतीत करते हो उनको एपीएल कार्ड प्रदान किया जाता है। जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख से ज़्यादा होती होती है उन सभी परिवारों को APL कार्ड की श्रेणी में रखा जाता है।

2 – बीपीएल कार्ड – (Below poverty leval): सरकार के तहत तय मानक के अनुसार जिन परिवारों की सालाना आय 10000 से कम होती है उन परिवार को बीपीएल कार्ड प्रदान किए जाते है।

3 – अंत्योदय कार्ड – (AAY – Antyoday Ann Yojana): एपीएल व बीपीएल परिवारों से भी निम्न स्तर पर अपना जीवन यापन कर रहे है। ऐसे अत्यंत गरीब परिवारों को अंत्योदय राशन कार्ड प्रदान किए जाते है।

झारखण्ड के सभी जिलों की सूची

Palamu – पलामूRanchi – राँची
Latehar – लातेहारDumka – दुमका
Koderma – कोडरमाEast Singhbhum – पश्चिमी सिंहभूम
Chatra – चतराWest Singhbhum – पश्चिमी सिंहभूम
Hazaribagh – हजारीबागSaraikela Kharsawan – सराइकेला खरसावाँ
Sahebganj – साहिबगंजKhunti – खुटी
Pakur – पाकुड़Jamtara – जामताड़ा
Ramgarh – रामगढ़Deoghar – देवघर
Simdega – सिमडेगाLohardaga – लोहरदग्गा
Dhanbad – धनबादBokaro – बोकारो
Gumla – गुमलाGodda – गोड्डा
Garhwa – गढवाGiridih – गिरीडीह

झारखंड राशन कार्ड लिस्ट के ज़रूरी दस्तावेज़ सूचि

  • आवेदक का पहचान पत्र या आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • परिवार के सभी सदस्य के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र

Jharkhand Ration Card List Check Online

  • आवेदक को पहले झारखंड खाद्य, सार्वजनिक वितरण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
Jharkhand Ration Card List
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ आएगा।
Jharkhand Ration Card List
  • इस फॉर्म में मालूम की गयी सभी जानकारी को सही-सही से दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको नीचे दिया हुआ कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको आखिर में सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
Jharkhand Ration Card List
  • इसके बाद आपके सामने सम्बन्धी जानकारी खुलकर आएगी जिसमे आपके क्षेत्र के सभी राशन होंगे।
  • अब इस सूचि में आपने नाम आसानी से जांच सकेंगे।
  • इस तरह से आप अपना नाम सूचि के नातर्गत जांच सकते है।

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

  • आवेदक को पहले झारखंड खाद्य, सार्वजनिक वितरण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर मेनू में ऑनलाइन सेवा के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने सूचि खुलकर आएगी जिसमे आपको शिकायत दर्ज के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमे दो विकल्प होंगे राशन कार्ड से संबंधित शिकायत और मशीन से संबंधित शिकायत।
  • विकल्प का चयन करके ऑनलाइन शिकायत करें के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने दिशा-निर्देश का पेज खुलेगा इसमें आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस फॉर्म में मालूम की गयी सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
  • इस तरह से आप आसानी से शिकायत दर्ज कर सकेंगे।
=

Leave a Comment