Jan Aadhar Card E Wallet App: जन आधार कार्ड ई-वॉलेट एप डाउनलोड

Jan Aadhar Card E Wallet App:- जैसा कि हम सभी जानते है राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा वित् वर्ष 2019-20 में जन आधार कार्ड योजना को आरंभ करने का ऐलान किया गया था। इस योजना के माध्यम से राजस्थान राज्य के सभी परिवारों को “एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान” उपलब्ध किए जाएंगे। जन आधार कार्ड एक प्रकार का पारिवारिक कार्ड होगा इस Jan Aadhar Card E Wallet App Download की मदद से परिवार को पहचान पत्र की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी एवं राज्य के निवासियों को एक डाटा बेस प्रस्तुत करके सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।

IGSY Free Smartphone Guarantee Card

Jan Aadhar Card E Wallet App Download

यहाँ हम आपको बता देते है कि राजस्थान इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना का पैसा 6800 रूपए सरकार द्वारा महिलाओ के ई वॉलेट में ट्रांसफर किया जाएगा इसके लिए आवेदक महिलाओं को ई-वॉलेट अप्प डाउनलोड करना होगा इसको डाउनलोड करने हेतु महिलाओं को जनआधार कार्ड से लॉगइन करके रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके पश्चात् पात्र महिलाओं के जनआधार ई वॉलेट अकाउंट में फ्री मोबाइल योजना का पैसा आ जाएगा। यदि आप भी राजस्थान के निवासी है और Jan Aadhar Card E Wallet App Download करने एवं अकाउंट बनाने से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको हमारे साथ आर्टिकल के अंत तक बने रहना होगा।

IGSY Block/District Wise Camp

Janaadhaar.rajasthan.gov.in overviews

योजना का नामJan Aadhar Card E Wallet App Download
इनके द्वारा शुरू की गयीराजस्थान सरकार
लाभार्थीराज्य के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटjanaadhaar.rajasthan.gov.in

Jan Aadhar Card E Wallet App Download के अंतर्गत आने वाली योजनाएं

  • ईपीडीएस
  • बेरोजगारी भत्ता
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • रोजगार श्रिजन योजना
  • मुख्यमंत्री संबल विधवा योजना
  • राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल
  • मुख्यमंत्री हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप स्कीम
  • देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कूटी वितरण योजना
  • देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कॉलर इंसेंटिव स्कीम
  • हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना

Indira Gandhi Free Smartphone Features

Janaadhar Rajasthan Benefits

  • Jजन आधार कार्ड ई वॉलेट एप्प की मदद से राज्य के हर एक परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • सरकार और राज्य के नागरिकों में Jan Aadhar Card E Wallet App Download के तहत एक मजबूत संबंध बन सकेगा।
  • इसके साथ ही इस एप्प की द्वारा सही लाभार्थी का चुनाव आसान हो सकेगा।

जनाधार के अंतर्गत आने वाली सेवाएं

  • E-mitra
  • ई वाल्ट
  • E-mitra प्लस
  • सिंगल साइन ऑन
  • एंड to एंड एग्जाम सलूशन
  • मृत्यु तथा जन्म पंजीकरण
  • बोनाफाइड सर्टिफिकेट एप्लीकेशन
  • डिजास्टर मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम
  • शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थी का पंजीकरण

Jan Aadhar E Wallet App Download की विशेषताएं

  • राजस्थान के नागरिक ही Jan Aadhar Card E Wallet App का इस्तेमाल कर सकते है।
  • इस एप्प के माध्यम से लाभ की सही राशि लाभार्थी के एकाउंट में ट्रांसफर हो सकेगी।
  • Jan Aadhar E Wallet App Download के तहत सरकार द्वारा मुफ़्त मोबाइल के पैसे वितरण किया जाएंगे।
  • जन आधार कार्ड को आवेदक के आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा।
  • Jan Aadhar E Wallet App की मदद से बॉयोडेटा तैयार किया जाएगा।
  • राजस्थान के निवासी इस एक जन आधार कार्ड की सहायता से  सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

जन आधार कार्ड ई वॉलेट ऐप का उपयोग के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • जन आधार नंबर
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर

Jan Aadhar E Wallet App Download kaase kare

  • इसके लिए सर्वप्रथम आपको play Store पर विजिट करना होगा।
  • अब आपको play store पर जाने के पश्चात् आपको “Jan aadhar E Wallet“ को सर्च करना होगा।
  • अब आपको जनआधार ई वॉलेट एप्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • इसके बाद आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके ओपन करना होगा।
  • अब आपको अपने जन आधार नंबर से एप्प को लॉगइन करना होगा।
  • इस सबके बाद आपको फ्री मोबाइल योजना का पैसा इसमें बनाए गए वॉलेट में प्राप्त हो जाएगा।
  • इस प्रक्रियानुसार आप सरलता से आप जनआधार कार्ड ई वॉलेट एप्प डाउनलोड कर सकते है। 

Jan Aadhaar E-wallet App के बारे में

App NameJan Aadhaar E wallet App
App Size32 MB
App डाउनलोड प्रक्रियाऑनलाइन
Direct Download Linkक्लिक करें
=

Leave a Comment