Indira Grah Jyoti Yojana 2023: (IGJY) जानें लाभ & आवेदन प्रक्रिया

Indira Grah Jyoti Yojana 2023:- नमस्कार दोस्तों यह तो हम सभी को मालूम है कि मध्य प्रदेश सरकार के माध्यम से राज्य के सभी लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए अनेक योजनाओं को प्रारंभ किया जाता रहता है जिसकी मदद पाकर नागरिकों के जीवन की बहुत सी कठिनाइयो का समाधान हो जाता है। तो आज हम आपको मध्य प्रदेश से जुड़ी ऐसी ही एक और योजना के संबंध में जानकारी प्रदान करने जा रहे है यहाँ हम आपको बताना चाहते है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित इंदिरा गृह ज्योति योजना का नाम बदलकर अब अटल गृह ज्योति योजना कर दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य में उपस्थित सभी
घरों में इस्तेमाल होने वाली बिजली खर्च में सब्सिडी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

परंतु यहाँ यह जानना ज़रूरी होगा कि यदि परिवार 1 महीने में निर्धारित यूनिट से ज़्यादा बिजली का उपयोग करने पर परिवार को समय से पूरा बिजली बिल जमा करना होगा मध्य प्रदेश सरकार के तहत Indira Grah Jyoti Yojana के अंतर्गत 2,581 करोड़ रुपए के बजट तय किया गया है।

इंदिरा गृह ज्योति योजना

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इंदिरा गृह ज्योति योजना का नाम बदलने की इजाज़त दे दी गई है इस योजना के माध्यम से राज्य के प्रत्येक जाति वर्गों के नागरिकों को इसका लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना के संचालन से नागरिकों को ज़्यादा बिजली के बिल से छुटकारा मिलेगा साथ ही लोगों के पैसे की भी बचत हो सकेगी।

Indira Grah Jyoti Yojana (IGJY)

योजना का नाममध्य प्रदेश इंदिरा गृह ज्योति योजना
लाभार्थी प्रदेश के बिजली उपभोक्ता
उद्देश्यबिजली बिल में सब्सिडी देना
सम्बंधित विभाग ऊर्जा विभाग
श्रेणीसरकारी योजना

लाभार्थी को मिलने वाली सब्सिडी

राज्य सरकार के तहत Indira Grah Jyoti Yojana का लाभ परिवार को 150 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करने पर प्रदान किया जाएगा अथवा सरकार द्वारा लाभार्थी को 534 रुपए की सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इंदिरा गृह ज्योति योजना में निर्धारित पात्रताएँ

  • लाभार्थी मध्य प्रदेश का निवासी हो।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी को सब्सिडी का फ़ायदा 100 यूनिटपर ही प्राप्त होगा अर्थात बचे हुए 100 यूनिट से ज़्यादा का भुगतान चुकाना पड़ेगा।
  • इस योजना का लाभ मात्र उन परिवारों को ही प्रदान किया जाएगा जिनके पास बिजली कनेक्शन की सुविधा होगी।
  • इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ केवल राज्य के केवल अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों को उपलब्ध कराया जाएगा।

इंदिरा गृह ज्योति योजना में जरुरी प्रमाणपत्र

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • अपने बिजली कनेक्शन की पर्ची अथवा बिजली बिल का रोल नंबर हो।
  • उपभोक्ता श्रमिक पंजीयन कार्ड (स्कीम में पात्र नागरिक की पहचान हो सके)

इंदिरा गृह ज्योति योजना में आवेदन प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश के बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • अब इस होम पेज पर आपको “इंदिरा गृह ज्योति योजना” का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे आपको चुन्ना होगा।
  • आपके द्वारा ऑप्शन को चुनते ही आपकी डिवाइस में इस योजना का आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाएगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको अब मांगे गए सभी दस्तावेज़ों को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
  • इस सब प्रक्रिया के पश्चात् अब आपको इस आवेदन फॉर्म को बिजली विभाग में जाकर जमा कर देना होगा।
=

Leave a Comment