Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC 2023 – ई केवाईसी प्रक्रिया जाने

Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC 2023 :- जैसा कि हम सभी जानते है राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी के द्वारा इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना को आरंभ किया गया है। जिसका संपूर्ण फ़ायदा राज्य की महिलाओं को दिया जा रहा है तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना ईकेवाईसी के संबंध में जानकारी प्रदान करने जा रहे है। यह तो हम सभी जानते है कि इस योजना के अंतर्गत मुहैया कराए जाने वाली राशि आवेदक महिलाओं के eWallet App में ट्रांसफर कर दी जाएगी इस धनराशि से महिलाएं अपने लिए स्मार्टफोन की प्राप्ति कर सकेंगी।

परंतु इस सब के लिए लाभार्थी महिला को Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC कराना बेहद ज़रूरी है जिसकी पूरी प्रक्रिया हमने अपने इस आर्टिकल में दी हुई है कृपया आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Indira Gandhi Smartphone Yojana SMS

Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC

राज्य सरकार के तहत 10 अगस्त से इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को मोबाइल प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए सरकार द्वारा संपूर्ण राज्य में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कैंप आयोजित करके सहायता राशि प्रदान की जाने की बात कही इसके लिए पात्र महिलाओं को ई केवाईसी करना आवश्यक है। चूँकि इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली राशि डायरेक्ट eWallet KYC के तहत प्रदान की जाएगी जिसके लिए आपको सर्वप्रथम Jan Aadhaar eWallet में अपना अकाउंट क्रिएट करके eWallet करना होगा।

Key Highlights Of Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC

आर्टिकल का नामइंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना eKYC कैसे करे
साल2023
राज्य का नामराजस्थान
योजना का नामIndira Gandhi Smart phone Yojana
लाभार्थीजनाधार कार्डधारक परिवारों की महिला मुखिया
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन

इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना eKYC से संबंधित जानकारी

राजस्थान राज्य की सभी पात्र महिलाओं को लाभ प्रदान करने हेतु राज्य सरकार द्वारा इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना को प्रारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा लाभार्थी महिलाओं को स्मार्टफोन खरीदने के लिए के ₹6125 की वित्तीय राशि एवं डाटा रीचार्ज के लिए ₹675 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। इस सबका लाभ लेने के लिए आवेदक महिलाओं को Jan Aadhaar eWallet eKYC करवाना ज़रूरी है Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC करवाने के पश्चात् ही सरकार के माध्यम से संपूर्ण राशि ₹6800 e-Wallet App में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

राजस्थान इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना eKYC का लाभ

  • राज्य की महिलाओं एवं कन्याओं को Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC के अंतर्गत eWallet की मदद से धनराशि ट्रांसफर की जाएगी।
  • ई केवाईसी की सहायता से प्रति आवेदक महिला को इस योजना की धनराशि प्राप्त हो सकेगी।
  • राजस्थान इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना eKYC के द्वारा लाभार्थी महिलाओं को सरकारी डिजिटल ऐप की सुविधा प्रदान हो सकेगी।

IGSY Block/District Wise Camp

इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना ईकेवाईसी हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

  1. जनाधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. आयु प्रमाण पत्र
  6. मोबाइल नंबर

Indira Gandhi Smartphone Yojana eKYC करने का तरीका

  • इस होम पेज पर आपको Search Box में Jan Aadhaar eWallet App को सर्च करना होगा।
  • अब इस होम पेज पर आपको Jan Aadhaar eWallet App ओपन हो जाएगा इसको आपको इंस्टॉल करना होगा।
  • इसके पश्चात् आपको इस App को Open करके मोबाइल नंबर के तहत अकाउंट बनाना होगा।
  • अब आपको इस App के होम पेज पर अपडेट और ईकेवाईसी का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी आपको दर्ज करके eKYC में दर्ज करनी होगी।
  • अब आपके सामने eKYC Complete लिखा हुआ दिखाई देगा।
  • इस तरह से आप सरलता से eKYC की प्रकिया पूरी कर सकेंगे।
=

Leave a Comment