Indian Army Payslip Download 2023: भारतीय सेना पे स्लिप डाउनलोड

हमारे देश के सैनिकों के लिए एक अच्छी ख़बर है भारत सरकार के माध्यम से अब भारतीय सैनिक Indian Army Payslip Download कर सकते है जैसा की हम सभी जानते है की सरकारी कार्यकर्ताओं के अंतर्गत कर्मचारियों की सैलेरी डॉयरेक्ट उनके बैंक में पहुंचा दी जाती है। लेकिन अब हमारे देश के जवान अपने वेतन की स्लिप को hamraaz पोर्टल से डाउनलोड भी कर सकते है तो दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख के द्वारा इंडियन आर्मी पे स्लिप डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे है और साथ ही इससे जुड़ी अन्य आवशयक जानकारियां भी आपको ज्ञात कराएंगे।

mnregaweb4.nic.in 2023

Indian Army Payslip Download 2023

Indian Army Pay Slip एक महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़ है इसमें कर्मचारियों की तन्ख्वाह से संबंधित जानकारियां उपलब्ध होती है अब भारतीय सैनिक ऑनलाइन के माध्यम से इंडियन आर्मी पे स्लिप डाउनलोड कर सकते है अब पहले की तरह भारतीय सैनिकों को इस दस्तावेज़ को प्राप्त करने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। अब वह आसानी के साथ ऑनलाइन की सहायता से कही पर भी Indian Army Payslip Download हमराज़ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है।

nrega.nic.in 2022-23 List

भारतीय सेना पे स्लिप Highlights

लेखIndian Army Payslip Download
किसने शुरू कियाभारत सरकार
किसके लिए शुरू कीभारतीय सेना में काम करने वाले जवान/ कर्मचारी/ सैनिक
उद्देश्यवेतन से जुड़ी जानकारी देंना
Pay Slip Download की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhamraazmp8.gov.in

Indian Army Payslip Download का उद्देश्य

सरकार द्वारा मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना पे स्लिप ऑनलाइन माध्यम से भारतीय सैनिकों को डाउनलोड की सुविधा प्रदान करना है पहले की तरह अब किसी भी कर्मचारी या सैनिकों को अपने वेतन पर्ची प्राप्त करने के लिए किसी भी सरकारी दफ्तरो में जा कर चक्कर लगाने की कोई आवशयकता नहीं पड़ेगी बल्कि अब वह बड़ी आसानी के साथ सरकार द्वारा जारी किए गए हमराज़ पोर्टल के माध्यम से Indian Army Payslip Download करके अपने वेतन की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

rhreporting.nic.in 2022-23 New List

Indian Army Pay Slip 2023 सूची

  • परिवहन भत्ते 1600 रुपए
  • किट रखरखाव भत्ता 400 रूपए प्रतिमाह
  • आतंकवाद विरोधी 6300 रूपए
  • पैराशूट वेतन 1200 रूपए
  • फील्ड एरिया एलाउंस मूल वेतन का 25%
  • सियाचिन 14000 रूपए
  • अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पोस्टिंग होने पर 5500 रुपए का भत्ता
  • विशेष बल 900 रुपए प्रतिमाह
  • 20 दिनों की आकस्मिक छुट्टी
  • फ्लाइंग पे 1000 रूपए
  • आजीवन पेंशन 
  • अहरित अंतिम वेतन के 300 दिनों तक के अवकाश का नकदीकरण
  • डेथ कम रिटायरमेंट ग्रेजुएटी और विदेशी पोस्टिंग
  • पूरे वेतन और सभी लाभों के साथ 2 वर्ष तक का अध्ययन अवकाश

Indian Army Payslip Download Online

  • इंडियन आर्मी पे स्लिप डाउनलोड करने के आपको सबसे पहले हमराज़ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुलकर आपके सामने आ जाएगा मुख्य यहाँ पर आपको परसों न लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा इस पेज पर आपको अपना नाम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको Get salary/ pay slip के विकल्प पर क्लिक करना।
  • उसके बाद स्क्रीन पर पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करकें आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रक्रियानुसार आप Indian Army Payslip Download एवं चैक कर सकते है।

भारतीय सेना के पोर्टल हमराज पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • आपको सबसे पहले हमराज़ पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद वेबसाइट का होमपेज खुलकर आपके सामन आ जाएगा।
  • इस होम पेज पर आपको Personal Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज आपके सामने खुल जाएगा।
  • इस नए पेज पर आपको अपना यूजर नेम कैपिटल लेटर्स में पासवर्ड के साथ दर्ज को करना होगा।
  • इसके पश्चात् आपको प्राप्त हुआ कैप्चा कोड भी दर्ज करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रक्रियानुसार आप सरलता से हमराज़ पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।

भारतीय सेना का 7वें वेतन आयोग के बाद वेतन

पदवेतनमानकुल हाथ में नकद (प्रति माह भारतीय सेना वेतन)  
भारतीय सेना कांस्टेबल वेतनस्तर 321,700 रुपये
भारतीय सेना लांस नायक वेतनस्तर 321,700 रुपये
भारतीय सेना सैनिक वेतनस्तर 425,500 रुपये
भारतीय सेना हवलदार वेतनस्तर 529,200 रुपये
भारतीय सेना नायब सूबेदार वेतनस्तर 635,400 रुपये
भारतीय सेना सूबेदार वेतनस्तर 744,900 रुपये
भारतीय सेना सूबेदार मेजर वेतनस्तर 847,600 रुपये
भारतीय सेना लेफ्टिनेंट वेतनस्तर1056,100 रुपये
भारतीय सेना के कैप्टन वेतनस्तर10 बी61,300 रुपये
भारतीय सेना प्रमुख वेतनस्तर 1169,400 रुपये
भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल वेतनस्तर 121,21,000 रुपये
भारतीय सेना के कर्नल वेतनस्तर 131,30,600 रुपये
भारतीय सेना ब्रिगेडियर वेतनस्तर 13 ए1,39,600 रुपये
भारतीय सेना के मेजर जनरल वेतनस्तर 141,44,200 रुपये
भारतीय सेना लेफ्टिनेंट जनरल वेतनस्तर 151,82,200 रुपये
भारतीय सेना जनरल वेतनस्तर 182,50,000 रुपये

 

इंडियन आर्मी को मिलने वाले भत्ते के अलावा अन्य प्रकार के लाभ

  • कैंटीन सुविधा, राशन आदि
  • निशुल्क अस्पताल सुविधाएं
  • कम ब्याज ऋण
  • रेल हवाई यात्रा की रियायत
=

Leave a Comment