IHRMS Punjab Login 2023 | आईएचआरएमएस कोड कैसे प्राप्त करे

पंजाब सरकार द्वारा राज्य के सरकारी कर्मचारियों की सहायता करने के लिए विभिन तरह की सुविधा आरम्भ करती है जिससे सरकारी कर्मचारी बिना किसी समस्या के इन सुविधाओं का लाभ उठा सके। ऐसे में पंजाब सरकार द्वारा राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए नए पोर्टल की शुरुआत की गयी है जिसका नाम आईएचआरएमएस पंजाब पोर्टल है इस पोर्टल की सहायता से सरकारी कर्मचारी अपनी सैलरी स्लिप, पेंशन,लीव, सैलरी में होने वाले भत्तों की कटौती आदि को आसानी से ऑनलाइन देख सकते है |

IHRMS Punjab Login

जिसके लिए सरकारी कर्मचारी को विभाग में जानकारी लेने की आवश्कता नहीं पड़ेगी। वह ऑनलाइन के माध्यम ही घर बैठे जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से iHRMS Punjab Portal से सम्बन्धी जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपको इस पोर्टल का उपयोग करने में सहायता प्रदान करेगी। इसलिए आपसे अनुरोध है कृप्या इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े।

iHRMS Punjab Portal

पंजाब सरकार के वित्त विभाग ने देश के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय NIC के साथ मिलकर आईएचआरएमएस पंजाब पोर्टल को विकसित किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सरकारी कर्मचारी अपने महीने एवं साल भर के हिसाब से सैलरी स्लिप, वेतन, जीपीएफ, जीआईएस, छुट्टी, आय कर की जानकारी, पोस्टिंग, पदोन्नति की जानकारी देख सकते है  पोर्टल के माध्यम से राज्य के सरकारी कर्मचारी अपनी आवशकता अनुसार ज़रूरत को पूर्ण कर सकेंगे। iHRMS राज्य के अलग-अलग विहग सावर्जनिक उपक्रमों, बोर्डों और निगमों के शामिल होकर डेपार्टमेंट से सम्बन्धी जानकारी को जमा करता है जिससे डाटा बेस तैयार किया जा सके। यह पोर्टल सरकारी कर्मचारियों के लये बहुत लाभकारी साबित होने वाला है जिससे उन्हें विभिन तरह की सुविधा ऑनलाइन के तहत प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र भर्ती

आईएचआरएमएस पोर्टल का उद्देश्य क्या है

पंजाब सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया के तहत इस ऑनलाइन पोर्टल को शुरु किया गया है जिसका उद्देश्य राज्य के सरकारी कर्मचारियों को उनके सैलरी स्लिप, पेंशन,लीव, सैलरी में होने वाले भत्तों की कटौती आदि की जानकारी प्रदान करना है इस पोर्टल के शुरू होने से कर्मचारियों को विभिन्न आवेदन और विभाग कार्यालयों में जाने की आवशकता नहीं पड़ेगी। iHRMS की सहायता से अब कर्मचारी छुट्टी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और सम्बन्धी जानकारी पोर्टल लॉगिन करके प्राप्त कर सकता है कर्मचारी इस सुविधा का उपयोग ऑनलाइन या ऍप के माध्यम से प्राप्त कर सकता है।

iHRMS Portal

क्रम संख्याiHRMS पोर्टल से संबंधितपोर्टल की जानकारी
1iHRMS पोर्टल की शुरुआत कब हुईजुलाई 2019
2iHRMS को किसके द्वारा लॉन्च किया गयापंजाब राज्य सरकार के द्वारा
3iHRMS ऑनलाइन सेवा से लाभ पाने वाले लाभार्थीराज्य के सरकारी क्षेत्र में कार्य करने वाले वेतनभोगी कर्मचारी
4iHRMS की ऑफिसियल वेबसाईटClick Here
5iHRMS की ऑफिसियल ई – मेल आईडीsupport-hrmspb@nic.in
6हेल्प डेस्क फोन नंबर
(सुबह 9 से शाम 5 बजे तक )
9888616600
7986863721
8427300935
9592480156
7iHRMS के ऑफिस का पताDepartment Of Finance
Government of Punjab
Room No.8
Punjab Civil Secratariate
Chandigarh – 161 001

Vit Te Yojna Bhawan, Sector 33 Chandigarh Chandigarh, India
8iHRMS का ऑफिसियल यूट्यूब चैनलClick here
9iHRMS का फेसबुक पेजClick here

आईएचआरएमएस पोर्टल पंजाब की विशेषताएँ जाने

  • इस पोर्टल पर कर्मचारी विभिन तरह की एप्लीकेशन के लिए एक ही लॉगिनआईडी और पासवर्ड उपयोग कर सकता है। 
  • राज्य के हर एक सरकारी कर्मचारी को एक यूनिक आईडी प्रदान की जाती है जो उसके कार्यकाल के और रिटायर्ड के बाद समान रहती है।
  • सरकारी नियमों का प्रत्येक विभाग के लिए एक समान कार्यान्वयन और मानकीकरण।
  • कर्मचारी की गतिविधियों का विश्लेषण कर रिपोर्ट प्रदान करना है।
  • iHRMS Punjab की सहायता से कर्मचारियों को उनकी एक्टिविटी की सूचना SMS या Notification के माध्यम से त्वरित प्रदान करना है।
iHRMS पर उपलब्ध किये जाने वाली सेवाएँ
  • आईएचआरएमएस पंजाब कर्मचारियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की सूचि कुछ इस प्रकार है
  • ई – सैलरी (देप्तत / बोर्ड्स /कारपोरेशन )
  • सर्विस बुक
  • पेरोल
  • लोन व एडवांस
  • ऐन्यूअल प्रॉपर्टी रिटर्न
  • ऐन्यूअल कॉन्फिडेंटियल रेपोर्ट्स
  • डिपार्ट्मेंट नोटिफ़िकेशन
  • जीआईएस
  • ऐरियर मैनेजमेंट डिटेल्स
  • मोबाईल एप
  • एमआईएस रिपोर्ट
  • एलटीसी और ईएल
  • जीपीएफ मैनेजमेंट
  • पेंशन मैनेजमेंट
  • टूरस
  • अटेंडेन्स मैनेजमेंट

iHRMS Portal से iHRMS कोड कैसे प्राप्त करे

  • आवेदक को सबसे पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको होम पेज पर गेट आईएचआरएमएस कोड के विकल्प पर क्लिक करना है
IHRMS Punjab Login
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस फॉर्म में मालूम की गयी सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है क्योंकि कोड इसी नंबर पर प्राप्त होगा जो आप फॉर्म भरते समय में दर्ज करेंगे।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद एम्प्लोयी कोड के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके मोबाईल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से कोड भेज दिया जाएगा।

iHRMS Portal Login करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको लॉगिन करने के लिए IHRMS की ऑफिसियल वेबसाइट https://hrms.punjab.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
  • इसके पश्चात् आपको इस होम पेज पर एक लॉगइन फॉर्म दिखाई पड़ेगा।
  • इस लॉगइन फॉर्म में आपको यूजरनेम/User ID और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • अब आप दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप सरलता से IHRMS Portal Login की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।
=

Leave a Comment