IGSY Block/District Wise Camp: फ्री स्मार्टफोन योजना कैंप लिस्ट

IGSY Block/District Wise Camp 2023:- दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते है राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को निशुल्क स्मार्टफोन की सुविधा प्रदान करने हेतु इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना को आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन के साथ – साथ चिरंजीवी परिवार की महिला मुख्य को इंटरनेट कनेक्शन की सेवा भी दी जाएगी फ्री मोबाइल फ़ोन देने की प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू कर दी गई है। तो आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना ब्लॉक/ डिस्ट्रिक्ट वाइज कैंप लिस्ट से जुडी सभी आवश्यक जानकारी को प्रदान करने जा रहे है जिससे आप आसानी से यह पता लगा सकते है की राज्य के किन जिलो में शिविर लगाए जाएंगे। कृपया आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना कैंप लिस्ट – Overview

आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
आर्टिकल का नामइंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना कैंप लिस्ट
लाभार्थीचिरंजीवी जनाधार कार्ड धारक महिला
प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटhttps://igsy.rajasthan.gov.in/

Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp Block Wise

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के माध्यम से तहसील और ब्लॉक स्तरीय कैंप आयोजित होने पर हम आपको सूचित कर देंगे जिसके लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर पर जाना होगा जिसके पश्चात् आपकी स्क्रीन पर IGSY Block/District Wise Camp List 2023 ओपन हो जाएगी।

IGSY Panjiyan Free Mobile Registration

IGSY Smartphone Yojana Camp List Check

  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • इस पेज पर आपको कैंप खोजें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपने जिले, तहसील और ब्लॉक का चुनाव करना होगा।
  • यहाँ दो ऑप्शन आपको दिखाई देंगे जिसमे एक जिला स्तरीय कैंप और दूसरा ब्लॉक स्तरीय कैंप।
  • इन दोनों ऑप्शन में से आपको जिला स्तरीय कैंप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर सभी आयोजित कैंप की लिस्ट एवं तारीख़ दिखाई देगी।
  • इसके बाद आप सभी कैंप लिस्ट खुलकर आपके सामने आ जाएगी जिसमें से अपनी करीबी कैंप लिस्ट आसानी से चेक कर सकते है।

12th Me Scooty Kitne Percent Par Milta Hai

Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp Block Wise

जिला अजमेरजिला जैसलमेर
जिला अलवरजिला जालौर
जिला अनूपगढजिला झालावाड़
जिला बालोतराजिला झुंझुनू
जिला बांसवाड़ाजिला जोधपुर
जिला बारांजिला जोधपुर (ग्रामीण)
जिला बाड़मेरजिला करौली
जिला ब्यावरजिला केकडी
जिला भरतपुरजिला खैरथल-तिजारा
जिला भीलवाड़ाजिला कोटा
जिला बीकानेरजिला कोटपुतली-बहरोड
जिला बूंदीजिला नागौर
जिला चित्तौड़गढ़जिला नीम का थाना
जिला चूरूजिला पाली
जिला दौसाजिला फलौदी
जिला डीडवाना-कुचामनजिला प्रतापगढ़
जिला डीगजिला राजसमंद
जिला धौलपुरजिला सलूम्बर
जिला दूदूजिला सांचौर
जिला डूंगरपुरजिला सवाई माधोपुर
जिला गंगानगरजिला शाहपुरा
जिला गंगापुरसिटीजिला सीकर
जिला हनुमानगढ़जिला सिरोही
जिला जयपुरजिला टोंक
जिला जयपुर (ग्रामीण)जिला उदयपुर
=

Leave a Comment