Ideathon Haryana 2024- Online Registration, Price Money, Last Date

Ideathon Haryana 2024 :- हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में शिक्षा स्तर में वृद्धि करने के लिए विभिन प्रकार की योजना को शुरू किया जाता है जिससे छात्रों को शिक्षा के प्रीति बढ़ावा देने के साथ उनके भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके। ऐसे में हरियाणा सरकार ने राज्य के छात्रों के लिए आईडियाथॉन हरियाणा को शुरू किया है जिसके माध्यम से आईटीआई तथा पॉलीटेक्निक में शिक्षा एवं डिप्लोमा पास करने वाले युवा हिस्सा लेकर व्यवसाय स्थापित करने के लिए अपना आईडिया दे सकते है तो आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आइडियाथॉन हरियाणा से सम्बन्धी ज़रूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपको इसका लाभ प्राप्त करने में सहायता करेगी। इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

Haryana Chatra Parivahan Suraksha Yojana

Ideathon Haryana 2024

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित युवाओं से न्यू-न्यू आईडिया लेने के लिए आइडियाथॉन हरियाणा की शुरुआत की है जिसके माध्यम से युवा नागरिक अपने रोजगार में वृद्धि करने साथ ही आये में बढ़ोतरी करने के लिए नए-नए विचार प्रदान कर सकते है इस प्रतियोगिता में राज्य के 22 जिलों के आईटीआई तथा पॉलीटेक्निक संस्थानों से पास युवा भाग ले सकते है Ideathon Haryana 2024 का लाभ प्राप्त करने युवाओं को रजिस्ट्रेशन करने में सहायता करने के लिए 7 जोन के अनुसार सभी जिलों विभाजित कर दिया गया है अब युवा अपने जोन के अनुसार अपना रजिस्ट्रेशन करके इसमें भाग ले सकते है जितने वाले युवाओं पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इन सातों जोन के हर तीन विजेताओं को 21 पुरुस्कार प्रदान किये जाएंगे। इस प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से आरम्भ कर दिए है जो 30 नवंबर, 2023 तक जारी रहेंगे।

आइडियाथॉन हरियाणा 2024 से जुडी जानकारी

आर्टिकल का नामआइडियाथॉन हरियाणा
आरम्भ की गईहरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के युवाओं के लिए
उद्देश्यरोजगार के लिए राज्य के युवाओ के विचार लेना है
रज्यहरियाणा
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि20 अक्टूबर, 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि30 नवंबर, 2023
वर्ष2023
आवेदन प्रक्रियाOnline
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://ideathonharyana.in/

Ideathon Haryana के तहत मिलने वाली पुरस्कार राशि

पुरस्कार                                                                 राशि                                                              
स्वर्ण पुरस्कार31,000 रुपये
रजत पुरस्कार  21,000 रुपये
कांस्य पुरस्कार11,000 रुपये

आइडियाथॉन हरियाणा 2024 के लाभ एवं विशेषता

  • हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित युवाओं से न्यू-न्यू आईडिया लेने के लिए आइडियाथॉन हरियाणा की शुरुआत की है।
  • जिसके माध्यम से युवा नागरिक अपने रोजगार में वृद्धि करने साथ ही आये में बढ़ोतरी करने के लिए नए-नए विचार प्रदान कर सकते है।
  • इस प्रतियोगिता में राज्य के 22 जिलों के आईटीआई तथा पॉलीटेक्निक संस्थानों से पास युवा भाग ले सकते है।
  • Ideathon Haryana 2024 का लाभ प्राप्त करने युवाओं को रजिस्ट्रेशन करने में सहायता करने के लिए 7 जोन के अनुसार सभी जिलों विभाजित कर दिया गया है।
  • युवा अपने जोन के अनुसार अपना रजिस्ट्रेशन करके इसमें भाग ले सकते है।
  • इन सातों जोन के हर तीन विजेताओं को 21 पुरुस्कार प्रदान किये जाएंगे।
  • इस प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से आरम्भ कर दिए है जो 30 नवंबर, 2023 तक जारी रहेंगे।

Happy Yojana

आवेदन करने के लिए पात्रता

  • आवेदक हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना ज़रूरी है।
  • राज्य के युवक एवं युवतियां दोनों ही इसका लाभ लेने के पात्र होंगे।

Haryana Roadways Driver Training

आइडियाथॉन हरियाणा 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • आवेदक को पहले आइडियाथॉन हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करनी है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर रजिस्ट्रेशन नाउ के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • अब आपको इसमें मालूम की गई सभी जानकारी को दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह से आप आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
=

Leave a Comment