Haryana Cyclothon Registration 2023: Certificate Download, Registration

Haryana Cyclothon Registration Form 2023:- दोस्तों यह तो हम सभी जानते है कि बढ़ते वक़्त के साथ हमारे देश में आज कल के युवाओं के बीच नशा अपनी मज़बूती से पकड़ बना चुका है जिससे लोगों की घर और ज़िंदगी दोनों बर्बाद हो रही है। ड्रग्स के इस नशा में सबसे अधिक युवा पंजाब और हरियाणा राज्य के है के है इसी बात को नज़र में रखते हुए और लोगों के जीवन को सुधारने के लिए हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा इस नशा पर रोक लगाने हेतु एक नई मुहिम को जारी किया गया है जिसका नाम साइक्लोथाॅन हरियाणा है। अगर आप भी हरियाणा राज्य के निवासी है और Haryana CYCLOTHON Registration करना चाहते है तो इसमें हमारा यह लेख आपकी पूरी सहायता करेगा कृपया आप इसको अंत तक ज़रूर पढ़े |

Haryana Mukhyamantri Awas Yojana

Haryana Cyclothon in Hindi 2023

यहाँ हम आपको बता देते है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के माध्यम से 1 सितंबर 2023 को हरियाणा साइक्लोथाॅन अभियान को शुरू किया गया है एवं आने वाली 25 सितंबर को यह समाप्त हो जाएगी। राज्य सरकार द्वारा इस अभियान को आरंभ करने का सीधा मकसद राज्य से नशा को मुक्त कराना है इसके साथ ही इस अभियान के तहत साइकिल रैली की मदद से अन्य प्रोग्राम को भी आयोजित किया जाएगा। दोस्तों राज्य के कोई भी आम नागरिक Haryana Cyclothon Registration करके साइक्लोथाॅन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते है। इसके साथ ही यह साइक्लोथों अभियान 24 सितंबर को यमुनानगर पहुँचकर 25 सितंबर को यह रैली यमुनानगर से रादौर, जठलाना की और से निकलकर करनाल जिले में पहुंचेगी।

Quick Look – Anti Drug Haryana Cyclothon

अभियान का नामहरियाणा साइक्लोथाॅन
शुरू किया गयामुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा
कब शुरू हुआ01 सितंबर, 2023 के दिन
अभियान का समापन कब होगा25 सितंबर के दिन
लाभार्थीहरियाणा के नागरिक
रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://uday.haryana.gov.in/

हरियाणा साइक्लोथॉन अभियान का उद्देश्य (Objective)

हरियाणा सरकार द्वारा साइक्लोथॉन अभियान को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को नशे से मुक्ति दिलाना है। इस अभियान के अंतर्गत लोक कलाकारों के लिए मंच की व्यवस्था की जाएगी एवं युवाओं को नशा मुक्ति के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

Haryana Cyclothon Route Details

  • 24 सितंबर: इस दिन यह साइकिल की रैली पंचकूला से होकर यमुनानगर जाएगी जिसके बाद यह रैली पंचकूला से निकलने के पश्चात नरैनगढ़ से होकर यमुनानगर जाएगी जिसके दौरान इसकी यात्रा 95 किलोमीटर तक की होगी।
  • 25 सितंबर: इस दिन यह रैली यमुनानगर से रादौर, जठलाना की और गाढ़ी बीरबल से होकर करनाल जिले में पहुंचेगी यह यात्रा कुल 78 किलोमिटर चलेगी।

Haryana Solar Water Pump Yojana

Haryana Cyclothon 2023 की मुख्य विशेषताएं

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के माध्यम से 1 सितंबर 2023 को हरियाणा साइक्लोथाॅन अभियान को शुरू किया गया है।
  • राज्य के कोई भी आम नागरिक Haryana Cyclothon Registration करके साइक्लोथाॅन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते है।
  • हरियाणा सरकार द्वारा साइक्लोथॉन अभियान को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को नशे से मुक्ति दिलाना है।
  • हरियाणा साइक्लोथाॅन अभियान 1 सितंबर 2023 से शुरू होकर 25 सितंबर को समाप्त हो जाएगा।
  • यह अभियान 24 सितंबर को यमुनानगर पहुँचकर 25 सितंबर को यह रैली यमुनानगर से रादौर, जठलाना की और से निकलकर करनाल जिले में पहुंचेगी।
  • Haryana Cyclothon 2023 का एक ही टैग लाइन है और वो “नशा मुक्त हरियाणा” है।
  • इस मुहिम के तहत युवाओं को नशा मुक्ति के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

Haryana Cyclothon Registration 2023

  • सर्वप्रथम आपको उदय हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुलेगा।
  • इस होम पेज पर आपको मेनू में से “Anti Drug Haryana CYCLOTHON” के ऑप्शन में से “Registration” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपके सामने Haryana Cyclothon Registration Form ओपन होगा इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • अब आपको “Save” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप आसानी से Haryana Cyclothon Online Registration की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
=

Leave a Comment