हरियाणा मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना 2023: आवेदन फॉर्म, पात्रता

Haryana Antyodaya Dugdh Utapadan Sahkarita Protsahan Yojana 2023:-हरियाणा के मुख्यमंत्री जी राज्य के अंत्योदय परिवारों के लिए समय-समय पर विभिन प्रकार की योजना को शुरू किया जाता है जिससे नागरिको के जीवन में सुधार किया जा सके। इसी लिए हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के अंत्योदय परिवारों के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना को शुरू करने का एलान किया है इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को दुग्ध की बिक्री करने पर उचित दाम दिया जाएगा। तो आज आपको इस लेखे के माध्यम से Antyodaya Dugdh Utapadan Sahkarita Protsahan Yojana से सम्बन्धी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपको इस योजना का लाभ लेने में सहायता करेगी। इसलिए आपसे अनुरोध है कृप्या इस लेख को आखिर तक ज़रूर पढ़े।

HOBPAS Haryana

Haryana Antyodaya Dugdh Utapadan Sahkarita Protsahan Yojana 2023

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा राज्य के अंत्योदय परिवारों के लिए 2 नवंबर को मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना को शुरू करने का ऐलान किया है इस योजना के माध्यम से राज्य के लाभ्यर्थी को दुग्ध की बिक्री करने पर ₹10 अतिरिक्त लाभ प्रदान किया जाएगा। जिससे उनकी आय में वृद्धि आएगी। और वह आर्थिक मजबूत बनेगे। जो भी पशुपालक हरियाणा मिल्क यूनियन में अपने दुग्ध की बिक्री करेगा उन्हें Haryana Antyodaya Dugdh Utapadan Sahkarita Protsahan Yojana के तहत लाभान्वित किया जाएगा। यह योजना अंत्योदय परिवारों के जीवन में सुधार करने में कारगर साबित होगी।

Haryana Antyodaya Dugdh Utapadan Sahkarita Protsahan Yojana

हरियाणा अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना Highlight

योजना का नाममुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना
ऐलान किया गयामुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा
कब शुरू हुईनवंबर, 2023
राज्यहरियाणा
विभागपशुपालन विभाग, हरियाणा
लाभदुग्ध की अधिक कीमत मिलना
लाभार्थीअंत्योदय परिवार के पशुपालक
आधिकारिक वेबसाइटअभी शुरू नहीं हुई

Antyodaya Dugdh Utapadan Sahkarita Protsahan Yojana के लाभ

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा राज्य के अंत्योदय परिवारों के लिए 2 नवंबर को मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना को शुरू करने का ऐलान किया है।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के लाभ्यर्थी को दुग्ध की बिक्री करने पर ₹10 अतिरिक्त लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • जो भी पशुपालक हरियाणा मिल्क यूनियन में अपने दुग्ध की बिक्री करेगा उन्हें Haryana Antyodaya Dugdh Utapadan Sahkarita Protsahan Yojana के तहत लाभान्वित किया जाएगा।
  • यह योजना अंत्योदय परिवारों के जीवन में सुधार करने में कारगर साबित होगी।
  • जिन परिवारों की सालन आय 1 लाख 80 हजार से कम है उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • राज्य के जो अंत्योदय परिवार लोन लेके मिनी डेरी खोलेंगे उन्हें आने वाले 1 साल तक दुग्ध की बिक्री पर 10 रुपए अधिक कीमत मिलेगी।

Ideathon Haryana

मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना की पात्रता

  • आवेदक हरियाणा के मूल निवासी होना ज़रूरी है।
  • अंत्योदय परिवार के लोगो को ही पात्रता मिलेगी।
  • जो भी परिवार पशुपालन से जुड़े होंगे उन्हे फायदा मिलेगा।
  • हरियाणा मिल्क यूनियन में दुग्ध बेचने पर ही इस योजना के तहत 10 रुपए प्रति लीटर का लाभ दिया जाएगा।

eGras Haryana

आवेदन हेतु जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • अंत्योदय कार्ड
  • परिवार पहचान पत्र (पीपीपी)
  • वार्षिक आय प्रमाण
  • मिल यूनियन का पंजीकरण नंबर
  • मोबाइल नंबर

Antyodaya Dugdh Utapadan Sahkarita Protsahan के तहत आवेदन कैसे करें

राज्य सरकार द्वारा अभी इस योजना को शुरू करने का ऐलान किया है इसलिए इस योजना में आवेदन करने के लिए कोई जानकारी सावर्जनिक नहीं की है इसलिए राज्य के नागरिको कुछ समय इंतज़ार करना है जैसे ही राज्य सरकार द्वारा इस योजना में आवेदन करने से जुडी जानकारी को सावर्जनिक किया जाएगा। तो आपको इस लेख के माध्यम से अगवत करेंगे।

=

Leave a Comment