(Free Mobile) IGSY Guarantee Card: गारंटी कार्ड कैसे बनवाए

IGSY Free Smartphone Guarantee Card 2023: – जैसा कि हम सभी जानते है राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत निशुल्क स्मार्टफोन वितरण कराए जा रहे है। इस योजना के प्रथम चरण में राज्य की 40 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मुहैया कराया जाएगा। आज हम आपको अपने इस लेख के अंतर्गत से सरकार द्वारा शुरू किए गए इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना गारंटी कार्ड से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी को उपलब्ध कराने जा रहे है कृपया आप हमारा यह लेख अंत तक ज़रूर पढ़े।

IGSY Panjiyan Free Mobile Registration

IGSY Free Smartphone Guarantee Card

यह तो हम सभी जानते है कि इस योजना के प्रथम चरण में राज्य की 40 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ प्रदान कराया जाएगा। जिसके दौरान IGSY Camp पर आवेदक महिलाओं की अधिक भीड़ इकट्ठी है इसके साथ ही पात्र महिलाओं से अलग राज्य की महिलाएं यह सवाल उठा रही है की वंचित माताएं एवं बहनो को मुफ़्त स्मार्टफोन की प्राप्ति कब होगी। इसी बात हो नज़र में रखते हुए राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा  15 अगस्त को Indira Gandhi Smartphone Yojana Rajasthan के दूसरे चरण को प्रारंभ करने की घोषणा की गई है इस योजना के दूसरे चरण में लाभार्थी महिलाओं को IGSY Free Smartphone Guarantee Card मुहैया कराया जाएगा।

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana List

Highlights – Free Mobile Guarantee Card 2023

योजना का नामIndira Gandhi Smartphone Yojana – IGSY
लेख का नामIGSY Free Mobile Guarantee Card
शुरू की गईसीएम अशोक गहलोत जी द्वारा
IGSY Guarantee Card Kab Milega20 अगस्त, 2023 से
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन

Indira Gandhi Smartphone Yojana Guarantee Card का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा ndira Gandhi Smartphone Yojana Guarantee Card 2023 को जारी करने का मुख्य उद्देश्य इस योजना के लाभ से वंचित महिलाओं को सुनिश्चित करना है। इस IGSY Guarantee Card को प्राप्त करके दूसरी चरण की लाभार्थी महिलाओं को ये भरोसा हो जाएगा की आने वाले समय में बहुत जल्द उनको निशुल्क स्मार्टफोन मिल सकेगा।

फ्री स्मार्टफोन गारंटी कार्ड किसे मिलेगा? (पात्रता)

राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा 15 अगस्त को Indira Gandhi Smartphone Yojana Rajasthan के दूसरे चरण को प्रारंभ करने की घोषणा की गई है इस योजना के दूसरे चरण में लाभार्थी महिलाओं को IGSY Guarantee Card प्रदान किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में राज्य की लगभग 40 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिलाओं को एक मुश्त DBT के माध्यम से लाभांवित किया जाएगा।

IGSY Guarantee Card Kaise Milega

01ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए
02ऑफलाइन कैंप या फिर ब्लॉक/प्रखंड कार्यालय से
03पोस्ट ऑफिस के जरिए

IGSY Guarantee Card Online Apply/Registration

यहाँ हम आपको बता देते है की अगर सरकार द्वारा फ्री मोबाइल योजना गारंटी कार्ड आपको ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से प्रदान कर रही है तो इसके लिए सरकार द्वारा आने वाली 20 अगस्त को एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की जाएगी जारी किया जाएगा। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके आप सरलता से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन गारंटी कार्ड प्राप्त करसकेंगी  सकती है।

Rajasthan Mission 2030

Free Mobile Guarantee Card: पोस्ट ऑफिस के जरिए

यहाँ हम आपको सूचित कर देते है कि अगर आपका नाम इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना लिस्ट में उपस्थित है तो आप सरलता से आईजीएसवाई गारंटी कार्ड प्राप्त करने के पात्र होंगे। इसके लिए आपको सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपका गारंटी कार्ड आपके पते पर पहुँचा दिया जाएगा।

IGSY Free Smartphone Guarantee Card ऑफलाइन आवेदन

  • सर्वप्रथम आपको अपने करीबी कैंप/ब्लॉक/प्रखंड/पंचायत कार्यालय पर विजिट करना होगा।
  • वहा जाकर आपको उपस्थित अधिकारी से Indira Gandhi Smartphone Guarantee Card Application Form की प्राप्ति करनी होगी।
  • अब आपको पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी इस आवेदन फॉर्म में दर्ज करनी होगी।
  • इसके पश्चात् आपको महत्तवपूर्ण दस्तावेज़ों को इस फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
  • अब आपको इस फॉर्म को वही जाकर जमा करना होगा जहा से आप ने इसकी प्राप्ति की है।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको Indira Gandhi Smartphone Guarantee Card मिल जाएगा।

IGSY Official Website- Click Here

=

Leave a Comment