Elabharthi Bihar Payment Status Check | जानें लॉगिन प्रक्रिया

Elabharthi Bihar Payment Status Check: दोस्तों जैसा की हम जानते है की आजकल सभी कार्य डिजिटलीकरण को बढ़ावा देते हुए बहुत ही आसान कर दिए गए है और इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाओं का संचालन किया जाता रहता है ऐसी ही एक योजना को बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया है जिसका नाम ई लाभार्थी बिहार है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से elabharthi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी को प्रदान करने जा रहे है जैसे की elabharthi payment status, ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति के बारे में जाने आदि। तो आप हमारा यह लेख विस्तारपूर्वक अंत तक अवश्य पढ़े |

Bihar Jalashay Matsyaki Vikas Yojana

elabharthi bihar pension क्या है?

यहाँ हम आपको बताना चाहते है कि ई लाभार्थी पेंशन बिहार एक ऐसा पोर्टल है जिसके माध्यम से विधवा पेंशन योजना, वृद्ध पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगी। आप अपनी आवश्यकतानुसार जानकारी इस पोर्टल के द्वारा प्राप्त कर सकते है इसके अलावा भी अनेक तरह की सुविधाएं इस पोर्टल पर आपके लिए मौजूद रहेंगी जैसे आपकी पेंशन का पैसा आया या नहीं आदि।

Elabharthi पोर्टल के बारे में संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नामe labharti
राज्यबिहार
उद्देश्यपेंशन के बारे में जानकारी देना।
कितने रुपये देय400 रुपये
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकरिक वेबसाइट का नामhttps://www.elabharthi.bih.nic.in/

elabharti के मुख्य उद्देश्य

बिहार सरकार द्वारा लांच किए गए elabharti पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उदेश्य घर बैठे सभी नागरिकों को उनको मोबाइल फ़ोन के माध्यम से उनकी पेंशन से संबंधित जानकारी प्रदान करना है साथ ही साथ आप अपनी पेंशन elabharthi के भुगतान की स्थिति भी चेक कर सकते है। इसके लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी जिससे की उनके समय अथवा पैसे दोनों की बचत होगी।

Saghan Bagwani Yojana

Elabharthi के लाभ क्या-क्या हैं?

  • इस पोर्टल की मदद से आप सभी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है।
  • इसकी मदद से सरकारी दफ्तरों में उत्कोच से रहत मिलेगी।
  • आपके घरों के बूढ़े माँ-बाप और व्यक्तियों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
  • आप अपनी पेंशन की स्तिथि की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।

Elabharthi Bihar के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन हैं?

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • पेंशन का दस्तावेज
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • Email ID
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

e labharthi bihar पर उपलब्ध सुविधाएं

  • Dash Board
  • Entry Report
  • User Manual
  • Update Report
  • Payment Report
  • Beneficiary Status List
  • Grievance Redressal
  • Check Beneficiary/Payment Status

Elabharthi bihar लॉगिन कैसे करें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Elabharthi की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट के होमपेज करना होगा।
  • इस होमपेज पर आपको “e-Labharthi Link 1 (For Block,District,Department Login )” इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आपके द्वारा क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा इस पेज में आपको अपना यूजर आईडी पासवर्ड के साथ-साथ कैप्चा को भी दर्ज करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नीचे दिए हुए “Login” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Elabharthi पोर्टल पर पेंशन योजनाओ की सूची

  • विकलांग पेंशन
  • वृद्ध पेंशन योजना
  • विधवा पेंशन योजना
  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन
  • इंदिरा गांधी विकलांगता पेंशन
  • लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन

Bihar Labour Card Free Cycle Yojana

elabharthi payment status चेक कैसे करें?

  • इसके लिए आपको elabharthi payment status की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात् आपको मेन्यू बार में उपस्थित तीन पाई के आधार पर रचना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी उसमें से आपको “Payment Report” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके द्वारा क्लिक करते ही नीचे दिए गए उपलिस्ट में “PR1. Check Beneficiary/Payment Status” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर ओपन होगा उसमें आप “Financial Year” तथा Beneficiary पर क्लिक करके आधार या एकाउंट नम्बर में से किसी एक का चुनाव करना होगा।
  • अब आपके द्वारा चुनाव करने पर उसका नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आप “Search” के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • अंत में आपकी स्क्रीन पर “elabharthi status” से संबंधित जानकारी खुल जाएगी।

Leave a Comment