Digiyatra App Kya Hai? | Digiyatra App Kya Hota Hai | डीजीयात्रा ऍप पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे एवं यह कैसे काम करेगी व ऑनलाइन ऍप डाउनलोड कैसे करे जाने हिंदी में
देश के 76वीं स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक प्रकार के कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है। हाल ही में डिजिटल के दौर को देखते हुए सरकार के माध्यम से Digiyatra App की शुरुआत की गई है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से जितने भी घरेलू उड़ान भरी जाएगी उनके यात्रियों को यह सुविधा प्रदान किया जाएगा। जो यात्रियों को Airlines के माध्यम से यात्रा करते हैं। ये एंड्राइड ऐप Digiyatra App का Beta Version है। जिसके माध्यम से यात्रियों को Check in की सुविधा दी जाएगी। आज के इस लेख के तहत हम आपको Digiyatra App की पूरी जानकारी देने वाले है। हमारा अनुरोध है की आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
Digiyatra App Kya Hai?
यह एप्लीकेशन एक प्रकार का चेहरा पहचान प्रणाली के अंतर्गत आता है। जिसके माध्यम से देश के जितने भी घरेलू यात्री है। वह सभी एयरपोर्ट पर संपर्क करके और निर्वाह यात्रा के द्वारा अपनी यात्रा को पूरा कर सकते हैं। इस यात्रा के अंतर्गत आपको किसी भी प्रकार का कागज देने की आवश्यक नहीं पड़ेगी। आपको केवल संपर्क में आना पड़ेगा एवं संपर्क में आने से Checkpoint से आप आसानी से निकल सकते हैं। इसके अंतर्गत आपका केवल चेहरे का उपयोग किया जाएगा। आपका चेहरा ही पहचान को सत्यापन किया जाएगा। जिसके पश्चात आप आसानी से Boarding पास कर सकते हैं। इस विषय पर एप्लीकेशन जारी होने से बोर्डिंग प्रक्रिया में काफी तेजी उत्पन्न होगी। Digiyatra App के तहत प्रत्येक यात्री कम से कम 3 सेकंड में अपनी यात्रा को पूरा कर पाएगा।

Digiyatra App Launch करने का उद्देश्य
इस एप्लीकेशन का मुख्य उद्देश्य है कि यात्रियों को यात्रा करने के ली किसी प्रकार दस्तावेज़ों देने की आवश्यकता नहीं है। वह केवल अपने चेहरे के माध्यम से ही अपने डीजीयात्रा Application का लाभ उठाकर यात्रा पूरा कर सकते हैं। जिसके तहत उन्हें दस्तावेज़ों को जमा करने की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। यात्री करने हेतु केवल अपने चेहरे से दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल से शुरू की जाएगी।
डीजीयात्रा ऐप से लाभ क्या है
- इस एप्लीकेशन के तहत यात्रियों को एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास हेतु लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा।
- यात्री को Digiyatra App के उपयोग करने से चेक पोर्ट पर जाकर Boarding Pass किया जाएगा। जिसके लिए किसी भी आईडी प्रूफ को दिखाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- इस ऐप की सबसे बढ़िया सुविधा यह है, कि यह Paperless एवं Contactless प्रदान करता है। जिसके अंतर्गत केवल आपके चेहरा ही आपकी पहचान होगा है।
- इस Digiyatra App के तहत केवल प्रमाणित यात्री को ही प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी ,क्योंकि इस पर हवाई अड्डों की सुरक्षा हेतु सिस्टम पीएनआर के माध्यम से विशेषकर यात्रियों पर नजर रखी जाएगी।
- हवाई अड्डे पर यात्रियों से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां आसानी से मुहैया होंगी। उनका संसाधन नियोजन और भी बेहतरीन होगा।
Digiyatra Application में Registration कैसे करें?
इस डीजीयात्रा ऐप की शुरुआत वर्तमान समय में केवल एंड्राइड के अंतर्गत ही की गई है , परंतु जल्द ही इसे iOS उपभोक्ताओं के लिए भी जारी किया जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे Registration कर सकते हैं:-
- सर्वप्रथम आपको Google Play Store के माध्यम से एप्लीकेशन को सर्च कर इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करके ऍप को डाउनलोड करना होगा।

- डीजीयात्रा ऍप डाउनलोड होने के पश्चात आपको इसे ओपन करना होगा। उसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन का होम पेज खुल जाएगा।

- इसके पश्चात आप Get Start लिखा हुआ दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा
- अब आपके सामने एक नया खुल जाएगा। जिसके अंतर्गत आपको Create A New Account लिखा हुआ दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- उसके पश्चात आपको पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक दर्ज कर एक फोटो को क्लिक करके अपलोड करना होगा।
- फोटो अपलोड करने के पश्चात आपको Submit पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण करना होगा।
- इस प्रकार आप आसानी से Digiyatra App के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
डीजीयात्रा का इस्तेमाल कैसे करें
- सर्वप्रथम आपको डीजीयात्रा ऍप ओपन करना होगा।
- जिसके पश्चात आपको Scan Qr के Option का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
- उसके पश्चात आपको अपने Boarding Pass को Scan करना होगा। जिसके पश्चात सारी जानकारी आपके मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
- अब आपको Upload Boarding Pass के विकल्प पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद Boarding Pass आपकी डीजीयात्रा एप्लीकेशन में Save हो जाएगी।
- अब आप अपने हवाई अड्डे पर आसानी से बोर्डिंग पास करा सकते हैं।
किन-किन जगहों पर शुरू हो रही है Digiyatra ऐप व्यवस्था
इस समय केवल दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ही इस डीजीयात्रा ऍप के माध्यम से सुविधा को जारी किया गया है ,परंतु इस महीने के अंत तक वाराणसी और बेगुरु राज्य में भी इस सुविधा को शुरू किया जाएगा। आने वाले साल के मार्च में 5 और शहरों को इस सुविधा का लाभ प्रदान कराया जाएगा। जिससे जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं:-
- Delhi
- Kolkata
- Varanasi
- Bengaluru
- Vijayawada
- Hyderabad