Delhi Free Bijli Yojana 2023:- जैसा की हम सभी जानते है की हर परिवार में बिजली के बिल को लेकर कोई न कोई समस्या होती रहती है जिसमे लोगो को राहत पहुंचाने का काम लगातार सरकार द्वारा किया जा रहा है और काफी दिनों से यह परेशानी दिल्ली राज्य के लोगो को भी उठानी पड़ रही है। जिसको नज़र में रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य के नागरिको को मदद पहुंचाने के लिए दिल्ली फ्री बिजली योजना की शुरूआत की है इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी नागरिको को बिजली बिल में सहायता उपलब्ध कराई जाएगी इस योजना के तहत केजरीवाल जी ने 200 यूनिट तक इस्तेमाल करने हेतु राज्य के नागरिको को Free Bijli Yojana के अंतर्गत फ्री बिल प्रदान किया जाएगा।

दिल्ली सरकार द्वारा शुरु की गई Delhi Free Bijli Yojana के माध्यम से 200 यूनिट से कम बिजली का इस्तेमाल करने पर राज्य के लोगो को आपको भी बिल देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। साथ ही दिल्ली सरकार द्वारा इस योजना के तहत सभी परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए 200-400 यूनिट बिजली का इस्तेमाल किए जाने पर राज्य सरकार की और से 50% सब्सिडी प्रदान की जाएगी दी जाएगी।
Delhi Nursery School Admission
राज्य सरकार के तहत दिल्ली फ्री बिजली योजना 2023 के अंतर्गत सभी वर्गो के लोग लाभ लेने के लिए पात्र होंगे अगर आप भी दिल्ली के नागरिक है और दिल्ली फ्री बिजली योजना के लिए आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा जिसकी पूरी जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करने जा रहे है।
Overview of the Delhi Free Bijli Yojana
योजना का नाम | दिल्ली फ्री बिजली योजना |
वर्ष | 2023 |
आरम्भ की गई | दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑफलाइन |
उद्देश्य | बिजली के बिल के लिए सब्सिडी प्रदान करना |
श्रेणी | दिल्ली सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | http://www.derc.gov.in/ |
दिल्ली फ्री बिजली योजना 2023 का उद्देश्य
दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी के माध्यम से Delhi Free Bijli Yojana 2023 को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी वर्ग के नागरिकों को सरकारी बिजली बिल में कटौती करना और उन सभी को राहत देना के लिए 200 यूनिट तक बिजली का बिल मुफ्त प्रदान करना है।
दिल्ली गरीब विधवा बेटी व अनाथ बालिका शादी योजना
Delhi Free Bijli Yojana 2023 के लाभ
- Delhi Free Bijli Yojana के अंतर्गत 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करने पर परिवारों को कोई भी बिजली बिल देना नहीं पड़ेगा।
- इस योजना के तहत 201 से 400 यूनिट तक 2 रुपये, 100 यूनिट तक खर्च करने वाले परिवार पर 100 सब्सिडी थी इसे 50% सब्सिडी योजना कहा जाता था लेकिन अब इस योजना को बदल दिया गया है इसमें पहले 50% सब्सिडी प्रदान की जाती थी परंतु अब इसको माफ़ कर दिया गया है।
- दिल्ली सरकार के माध्यम से 201 से 400 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करने पर सभी वर्ग के नागरिको को लाभ प्रदान किया जा रहा है।
दिल्ली फ्री बिजली योजना 2023 के तहत पात्रता मानदंड
- आवेदक को दिल्ली का मूल निवासी हो।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अपने ही बिजली कनेक्शन का कोई पुराना बिल भी दस्तावेज़ के रूप में दिखा सकते है।
- केवल वही नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है जो बिजली की खपत 200 यूनिट से लेकर 400 यूनिट का इस्तेमाल करते है।
Free Bijli Yojana आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- पुराना बिजली का बिल
- मोबाइल नंबर
दिल्ली फ्री बिजली योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
- आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बिजली विभाग में जाकर आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होगा।
- इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज करना होगा।
- अब आपको फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेज को अटैच करके अपना फॉर्म विभाग में सत्यापन कर देना होगा।
- इसके प्रक्रिया के बाद आप दिल्ली फ्री बिजली योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
Delhi Electricity Subsidy Calculation
घरेलू उपभोक्ता | बिजली दर (रुपये/यूनिट) |
---|---|
0-200 | 3.00 |
201-400 | 4.5 |
401-800 | -6.50 |
801-1200 | 7.00 |
1200 से ऊपर | 8.00 |
दिल्ली फ्री बिजली योजना से पहले Delhi Electricity Subsidy Calculation
Unit | Rate |
---|---|
200 | 622 रूपए |
250 | 800 रूपए |
300 | 971 |
400 | 1320 रूपए |
दिल्ली फ्री बिजली योजना के बाद दिल्ली बिजली यूनिट रेट 2022–23 में लाभ। ( 2 KW पर )
Unit | Rate |
---|---|
0-200 तक | नि: शुल्क |
250 | Rs.252/- सब्सिडी के बाद |
300 | Rs.526/- सब्सिडी के बाद |
350 | Rs.801/- सब्सिडी के बाद |
400 | Rs.1075/- सब्सिडी के बाद |
400 से ऊपर | सब्सिडी नहीं मिलेगी। |