CSC Dak Mitra Portal 2023 | सीएससी डाक मित्र पोर्टल

CSC Dak Mitra Portal 2023 – हाल ही में भारत देश के जन सेवा केंद्र सीएससी के तहत एक नए पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। जिसका नाम CSC Dak Mitra Portal है। इस पोर्टल के माध्यम से जन सेवा केंद्र संचालन CSC VLE को डाक मित्र बनाने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसको शुरू करने का  लक्ष्य भारत के ग्रामीण और शहरी इलाकों में अपना रजिस्ट्रेशन करने हेतु डाक मित्र के रुप में स्पीड पोस्ट बुकिंग फ्रेंचाइजी डाक पार्सल बुक करने से संबंधित कार्यों में आसानी उत्पन्न करना है। इस सुविधा के तहत 10000 से 20000 रूपए आसानी से कमाए जा सकते है। हर महीने से कमाए जा सकते हैं। आज के इस लेख के तहत हम आपको सीएससी डाक मित्र पोर्टल से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले है। तो हमारा आपसे अनुरोध है की आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

CSC Dak Mitra Portal

CSC Dak Mitra Portal 2023

यह युग डिजिटल का युग है, भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा शुरू किए जाने वाली विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ नागरिक अब जन सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त कर रहे हैं। जिसके माध्यम से उन्हें काफी आसानी हो रही है। कुछ समय पहले ही जन सेवा केंद्र के सीईओ डॉक्टर दिनेश त्यागी जी ने अपने टि्वटर अकाउंट के माध्यम से सभी सीएससी संचालकों को एक नई अपडेट दी है। जिसमे उन्होंने बताया है कि सीएससी सेंटर के माध्यम से भारतीय डाक पोस्ट पार्सल स्पीड पोस्ट बुकिंग जैसे कार्यों की सुविधा भी अपने क्षेत्र के लोगों को आसानी से दी जा सकती है। जिसके लिए उन्होंने राज्य के लोगों के लिए सीएससी डाक मित्र पोर्टल को शुरू किया है।

Mera Ration Mera Adhikar

जिसके अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप डाक मित्र के रूप में कार्य आसानी से कर सकते हैं। सीईओ डॉ दिनेश त्यागी सर ने अभी CSC Dak Mitra Portal के तहत पात्रता संबंधित जानकारी नहीं दी है। यह बताय है की इस सुविधा का लाभ उठाने के पात्र वह लोग हैं जो अपने राज्य के लोगों को एक बेहतर सर्वोत्तम सेवा प्रदान कर रहे हैं।

हाइलाइट्स ऑफ़ सीएससी डाक मित्र पोर्टल

पोर्टल का नामCSC Dak Mitra Portal
वर्ष2023
आरम्भ की गईजन सेवा केंद्र के सीईओ द्वारा
उद्देश्यदेश के ग्रामीण इलाकों में स्पीड पोस्ट एवं इंडिया पोस्ट पार्सल से जुड़ी सभी सेवाओं को आसान बनाना एवं संचालकों की आय में वृद्धि करना
लाभार्थीजन सेवा केंद्र के संचालक
आधिकारिक वेबसाइटhttps://dakmitra.csccloud.in/

अब CSC VLE कर सकेंगे डाक मित्र के रूप में काम

प्रिय मित्रों जन सेवा केंद्र के सीईओ द्वारा यह भी जानकारी दी गई है, कि सीएससी सेंटर के संचालक इस समय ग्राहकों को भारतीय डाक पोस्ट पार्सल स्पीड पोस्ट बुकिंग जैसे कार्यों की सुविधा भी दे सकते हैं। जिसके लिए उन्होंने CSC Dak Mitra Portal पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। जब आवेदक द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। तो संचालक ग्राहक के पार्सल को उसके बताई गई जगह पर भेजने हेतु पार्सल को सीधे तौर पर ले सकेगा। जिसके पश्चात संचालक के माध्यम से सीएससी डाक मित्र पोर्टल पर लॉगिन करके ग्राहकों के पार्सल को भेजने हेतु पार्सल की एंट्री भी की जाएगी। अब डाकघर के माध्यम से डाकिया को पार्सल लेने के लिए भेजा जाएगा। इस बीच केंद्र संचालक ग्राहक एवं डाकघर के बीच एक बिचौलिया  के रूप में काम करता है।

CSC Dak Mitra Commission Chart

भारत देश के वह व्यक्ति जो सीएससी डाक मित्र पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहते हैं और डाक मित्र के रूप में कार्य करना चाहते हैं। तो उनको सर्वप्रथम स्पीड पोस्ट बुकिंग फ्रेंचाइजी और डाक पार्सल बुक करने से संबंधित  कार्य करने हेतु डाकघर द्वारा कमीशन दिया जाएगा। इस कमीशन की लिस्ट हमने आपको नीचे दी है:-

Booking AmountTotal Commission to CSC channel (in %age)Total Commission to CSC channel (in Rs.)Vle Commission (80% of CSE                        Commission Excluding TDS & GST) in Rs.
200153022.8
400156045.6
600159068.4

सीएससी डाक मित्र पोर्टल का उद्देश्य (Objective)

भारत सरकार द्वारा इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य CSC VLE आय में वृद्धि के साथ देश के ग्रामीण इलाकों के सभी नागरिकों हेतु स्पीड पोस्ट एवं इंडिया पोस्ट पार्सल जैसी विभिन्न सुविधाओं को आसान बनाना है। इसको शुरू करने का कारण यह है कि पार्सल को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजने हेतु लोगों को डाक घर जाना पड़ता है और देश में कुछ ऐसे ग्रामीण इलाके हैं जहां पर रहने वाले लोगों को स्पीड पोस्ट एवं इंडिया पोस्ट पार्सल जैसी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अब सभी नागरिक CSC Dak Mitra Portal के माध्यम से जन सेवा केंद्र के द्वारा इन सभी सुविधाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। सीएससी डाक मित्र पोर्टल के माध्यम से व्यक्ति डाक मित्र बनकर हर महीने ₹10000 से ₹20000 आसानी से कमा सकता है। यह पोर्टल ना केवल देश के ग्रामीण इलाकों के नागरिकों को अधिक सुविधा प्रदान करेगा बल्कि केंद्र के संचालकों की आय में वृशि भी करेगा।

CSC Dak Mitra Portal Benefits & Qualities (लाभ और विशेषताएं)

  • इस पोर्टल की शुरूआत जन सेवा केंद्र के सीईओ डॉ दिनेश त्यागी जी के माध्यम से की गई है।
  • CSC Dak Mitra Portal के तहत देश के ग्रामीण इलाकों के लोगों को स्पीड पोस्ट बुकिंग डॉग पार्सल बुक करने जैसी सुविधा का फायदा आसानी से दिलाना है। 
  • देश के ग्रामीण इलाकों से संबंध रखने वाले केंद्र संचालक इस पोर्टल पर आसानी से रजिस्ट्रेशन करके डाक मित्र के रूप में कार्य कर सकते हैं।
  • जिसके माध्यम से उन्हें हर महीने ₹10000 से ₹20000 कमाने का अवसर प्रदान होगा।
  • सीएससी डाक मित्र पोर्टल का लाभ CSC Vle ग्राहकों को प्रदान किया जाएगा। जिस जगह भारतीय डाकघर मौजूद नहीं है।

CSC Dak Mitra Portal Registration Documents Required

  • NOC
  • PAN Card
  • IIBF Certification
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक के फोटो में लोकेशन टैग
  • बैंक Account या Cancel Cheque
  • Higher Education Qualification Certificate

CSC Dak Mitra Portal पर Registration करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको CSC Dak Mitra Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा।
 सीएससी डाक मित्र पोर्टल
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको कंटिन्यू टू कांटेक्ट का बटन दिखाई देगा। जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा। इस पेज पर आपको डिजिटल सेवा पोर्टल लॉगइन आईडी पासवर्ड दर्ज करके कैप्चा कोड डालकर Sign In के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
 सीएससी डाक मित्र पोर्टल
  • अब CSC Dak Mitra Portal Registration Form आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • आपको इस फॉर्म के अंतर्गत पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक दर्ज करना होगा एवं के Proceed के बटन पर क्लिक कर करना होगा।
  • इस प्रकार आप CSC Dak Mitra Portal 2022 रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
=

Leave a Comment