Chhattisgarh Olympic Games 2023:- आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा राज्य के उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए एक नई योजना को आरंभ किया जा रहा है। इस योजना का शुभ नाम छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल है इस योजना के अंतर्गत राज्य के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के बच्चों से लेकर 100 साल के बूढ़े नागरिकों को इस योजना का हिस्सा बनाया गया है। अगर आप भी Chhattisgarh Olympic Games से संबंधित आवश्यक जानकारी को प्राप्त करना चाहते है तो आपको हमारा यह लेख पूरा पढ़ना होगा।
छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल 2023
छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा इस योजना के संचालन का निर्णय 6 सितंबर 2022 को एक कैबिनेट की बैठक के माध्यम से लिया गया है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के तहत सरकार ने कबड्डी, खो खो, वॉलीबॉल, हॉकी, टेनिस, बॉल क्रिकेट, गेड़ी और पिट्ठुल जैसे खेलों को शामिल किया है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसका हिस्सा बनने हेतु बच्चे से लेकर राज्य के 100 वर्ष के नागरिक पात्र रखे गए हैं एवं पुरुष के साथ साथ महिलाएं भी इस योजना का हिस्सा बनने के लिए पात्र हैं। राज्य सरकार इस ओलंपिक खेल के आयोजन के में तकनीकी सहायता प्राप्त करेगी। खेल विकास प्राधिकरण के खेल प्रशिक्षक, राज्य एवं जिला खेल संघ के प्रतिनिधि और शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षकों का सहयोग भी लेगी।
Chhattisgarh Olympic Games के अंतर्गत आने वाले खेलों का आयोजन राजधानी रायपुर में किया जाएगा। जिसके अंतर्गत चार स्तरों ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर को शामिल किया गया है। इस योजना की शुरुआत से वह सभी बच्चे जो खेल में रुचि रखते हैं खेल के क्षेत्र में एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं।

Chhattisgarh Olympic Games का उद्देश्य
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के खेल के क्षेत्र में उभरते हुए खिलाड़ियों को राज्य स्तर लाना है। यह योजना राज्य में छुपी खेल प्रतिभा को उजागर करने में भी सहायक होगी। इस योजना के अंतर्गत राज्य के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में रहने वाले हर वर्ग एवं हर आयु के नागरिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। Chhattisgarh Olympic Games का एक मुख्य उद्देश्य बच्चों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की तैयारी करने हेतु कोच की सुविधा प्रदान करके उनके भविष्य को उजागर करना है। यदि आप भी इस योजना का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको आवेदन करना होगा।
Key Of Highlights Chhattisgarh Olympic Games
योजना का नाम | Chhattisgarh Olympic Games |
वर्ष | 2023 |
किसने आरंभ की | छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी |
उद्देश्य | राज्य में स्थानीय एवं पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के बच्चों से लेकर 100 साल तक के बूढ़े नागरिक तक |
आवेदन प्रक्रिया | अभी ज्ञात नहीं |
अधिकारिक वेबसाइट | जल्द लांच की जाएगी |
Chhattisgarh Olympic Games 2023 में कौन-कौन से खेल शामिल है ?
राज्य सरकार द्वार इस योजना के अंतर्गत किन किन खेलो को शामिल किया गया है। उसकी जानकारी हमने आपको निम्न दी है:-
- गेड़ी
- हॉकी
- टेनिस
- क्रिकेट
- पिट्ठुल
- वॉलीबॉल
- खो खो
- कबड्डी
Chhattisgarh Olympic Khel आयोजन के लिए गठित की जाएंगी कमेटियां
इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी द्वारा बताया गया है कि वह ग्राम पंचायतों एवं 146 ब्लॉक स्तर पर होने वाले खेल आयोजन के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन करेंगे। प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर गठित कमेटियों के संयोजक सरपंच और ब्लॉक स्तर पर गठित कमेटियों के संयोजक विकास खंड अधिकारी होंगे। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल 2023 का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ियों के खाने-पीने का रहने की सुविधा ग्राम पंचायत एवं विकास खंड द्वारा की जाएगी। एफजीआर पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे जानने के लिए यह पढ़े।
राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए खिलाड़ियों को किया जाएगा तैयार
जो इच्छुक राज्य के नागरिक इस खेल योजना में भाग लेंगे उनके लिए कोच की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह कोच प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी करेंगे। Chhattisgarh Olympic Games के तहत भाग लेने वाले खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में अपना एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाकर। इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से राज्य में छिपे हुए प्रतिभाशाली बच्चों को भी अपना योग्यता दिखाने का अवसर प्रदान होगा।
छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल के लाभ एवं विशेषताएं
- इस योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा 6 सितंबर 2022 को एक कैबिनेट की बैठक के माध्यम से की गई है।
- Chhattisgarh Olympic khel के तहत राज्य के उभरते हुए खेल में रुचि रखने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर लाना है।
- इस योजना के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के बच्चे से लेकर 100 वर्ष तक के पुरुष एवं महिला हिस्सा बनने के पात्र हैं।
- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत आठ खेलों को शामिल किया गया है। जो कि कबड्डी खो-खो वॉलीबॉल हॉकी टेनिस क्रिकेट गेड़ी और पिट्ठुल गेम शामिल है।
- छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल 2023 के तहत खेल में रुचि रखने वाले बच्चे अपना भविष्य के खेल के क्षेत्र में उजागर कर सकते हैं।
- राज्य सरकार द्वारा इस ओलंपिक खेल में तकनीकी सहायता के लिए छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण राज्य एवं जिला खेल संघ के प्रतिनिधि और शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षकों का सहयोग लिया गया है।
Chhattisgarh Olympic Games आवेदन हेतु पात्रता
- इस योजना का हिस्सा बनने हेतु आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बच्चों से लेकर 100 साल तक के पुरुष एवं महिला लाभ लेने हेतु पात्र हैं।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के तहत आवेदन कैसे करें?
छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा इस योजना को शुरू करने की केवल अभी घोषणा की गई है। Chhattisgarh Olympic Games का हिस्सा बनने हेतु राज्य के इच्छुक नागरिकों के लिए आवेदन करने हेतु अधिकारिक वेबसाइट लॉन्च नहीं की गई है ना ही आवेदन संबंधित कोई जानकारी साझा की गई है। जैसे ही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस विषय पर कोई जानकारी साझा की जाती है। हम अपने इस लेख के तहत आपको सूचित करेंगे। हमारा आपसे निवेदन है कि आप हमारे लेख के साथ जुड़े रहें ताकि जल्द जानकारी पाकर आप योजना का लाभ प्राप्त कर सके।