CG Scholarship 2023: छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति फॉर्म & स्टेटस

CG Scholarship Portal, छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना रजिस्ट्रेशन और CG Scholarship Scheme ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस देखे एवं योजना का उद्देश्य, लाभ व दिशानिर्देश जाने

आप सभी की जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही बच्चों की शिक्षा को लेकर कई तरह की छात्रवृत्ति योजनाएं आरंभ करती रहती है। इसी के चलते सरकार के माध्यम से एक योजना छत्तीसगढ़ में भी शुरू की गई है इस योजना का नाम CG Scholarship है। तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस योजना से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराएँगे। जैसे सीजी स्कॉलरशिप क्या है? इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया, आदि। तो अगर आप भी छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना 2023 से जुड़ी हर तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको हमारा ये लेख पूरा पढ़ना होगा।

CG Scholarship Portal

छत्तीसगढ़ की Social Welfare विभाग के माध्यम से सीजी स्कॉलरशिप 2023 की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के छात्रों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी। यह स्कॉलरशिप SC,ST,OBC तथा माइनॉरिटी वर्ग के छात्रों को दी जाएगी। अभी तक सीजी स्कॉलरशिप के द्धारा 87000 छात्रों को 12.42 करोड़ की राशि स्कॉलरशिप बाँट दी गई है। इसी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में सरकार के माध्यम से विद्यार्थीयो के लिए कई तरह की स्कॉलरशिप योजनाएं जारी कर रखी है इन योजानाओं की सहायता से छात्रों को शिक्षा में मदद मिलेगी। जो लोग आर्थिक रूप से कमज़ोर होते है और वो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते वह छात्र छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना  के माध्यम से अपनी शिक्षा को पूर्ण कर सकेंगे।

Chhattisgarh FGR Portal

CG Scholarship

Key Highlights Of छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति 2023

योजना का नामCG Scholarship
किस ने लांच कीछत्तीसगढ़ सरकार
उद्देश्यछात्रवृत्ति प्रदान करना
लाभार्थीछत्तीसगढ़ के विद्यार्थी
आधिकारिक वेबसाइटhttps://schoolscholarship.cg.nic.in/fhome.aspx
साल2023

CG Scholarship 2023 का उद्देश्य

छत्तीसगढ़ के सभी छात्रों को छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाना ही CG Scholarship का मुख्य उद्देश्य है। जिससे किसी भी आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्र की शिक्षा में कोई परेशानी न आए। इस योजना के तहत राज्य का उच्च स्तर पर विकास होगा । इसकी बड़ी वजह ये रहेगी की स्कॉलरशिप की सहायता से छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे| जिसके कारण उन्हें रोज़गार में उपलब्धि मिलेगी। सीजी स्कॉलरशिप के माध्यम से राज्य में शिक्षा को बढ़ावा मिल रहा है। क्योंकि अब गरीब परिवारों के बच्चे भी इस योजना के माध्यम से स्कॉलरशिप प्राप्त करके अपने शिक्षा को जारी रख पा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना 

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • सीजी स्कॉलरशिप 2023 के माध्यम से छत्तीसगढ़ के छात्रों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी।
  • छात्रवृत्ति की मदद से छात्र अपनी पढ़ाई बिना किसी रुकावट के पूरी कर सकेंगे।
  • इस योजना की सहायता से बेरोज़गारी में कमी आएगी।
  • सीजी स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को आवेदन ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र को  छत्तीसगढ़ का निवासी होना अनिवार्य है।
  • सीजी स्कॉलरशिप के तहत सरकार के माध्यम से एक पात्रता मापदंड में निश्चित किया गया है।

CG Scholarship की सूची

स्कॉलरशिप का नामप्रदाता का नामआवेदन की अवधि
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी/एस टी/ओबीसी स्टूडेंट्सडिपार्टमेंट ऑफ एससी/एस टी वेलफेयरअक्टूबर से दिसंबर के बीच
राज्य छात्रवृत्ति स्कीमडिपार्टमेंट ऑफ एससी/एस टी वेलफेयरअक्टूबर से दिसंबर के बीच
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी/एस टी/ओबीसी स्टूडेंट्सडिपार्टमेंट ऑफ एससी/एस टी वेलफेयरअक्टूबर से दिसंबर के बीच
कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजनासोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, छत्तीसगढ़सितंबर से दिसंबर के बीच
अनक्लीन बिजनेस स्कॉलरशिप स्कीमसोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, छत्तीसगढ़सितंबर से दिसंबर के बीच
चीफ मिनिस्टर ज्ञान प्रोत्साहन इनीशिएटिव स्कीमछत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशनअक्टूबर से नवंबर के बीच
डिसएबल स्कॉलरशिप स्कीमसोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, छत्तीसगढ़अगस्त से सितंबर के बीच
DTE छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिपडायरेक्टरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, छत्तीसगढ़सितंबर से नवंबर के बीच

CG Scholarship 2022 के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि

स्कॉलरशिप का नामप्रोत्साहन राशि
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी/एस टी/ओबीसी स्टूडेंट्सओबीसी छात्रा- Rs 600ओबीसी छात्र- Rs 450एससी एसटी छात्रा- Rs 1000Sc-St छात्र- Rs 800
राज्य छात्रवृत्ति स्कीमकक्षा 3 से 5 तक (कन्याओं के लिए)- Rs 500 प्रति वर्षएससी/एस टी छात्रा(कक्षा 6 से 8 तक) – Rs 800 प्रति वर्षएससी/एस टी छात्र (कक्षा 6 से 8 तक) – Rs 600 प्रति वर्षओबीसी छात्रा – Rs 450 प्रति वर्षओबीसी छात्र – Rs 300 प्रति वर्ष
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी/एस टी/ओबीसी स्टूडेंट्सएससी/एस टी होस्टेलर – Rs 3800 प्रति वर्षएससी/एस टी नॉन होस्टेलर – Rs 2250 प्रति वर्षओबीसी होस्टेलर – Rs 1000 प्रति वर्ष (कक्षा 11)ओबीसी होस्टेलर – Rs 1100 प्रति वर्ष (कक्षा 12)ओबीसी नॉन होस्टेलर – Rs 600 प्रति वर्ष (कक्षा 11)ओबीसी नॉन होस्टेलर – Rs 700 प्रति वर्ष (कक्षा 12)
कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजनापात्र छात्राओं को हर साल Rs 500 प्रति वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
अनक्लीन बिजनेस स्कॉलरशिप स्कीमछात्र को हर वर्ष Rs 1850 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
चीफ मिनिस्टर ज्ञान प्रोत्साहन इनीशिएटिव स्कीमपात्र छात्र को Rs 15000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
डिसएबल स्कॉलरशिप स्कीमRs 150 कक्षा 1 से 5Rs 170 कक्षा 6 से 8Rs 190 कक्षा 9 से 12
DTE छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिपपात्र छात्र को प्रति माह Rs 2000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

छत्तीसगढ़ स्कालरशिप स्कीम 2023 पात्रता

  • आवेदक छत्तीसगढ़ का नागरिक होना चाहिए तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकता है।
  • सरकारी स्कूलो में पढ़ने वाले छात्र ही इस योजना का लाभ उठा सकते है।
  • स्कॉलरशिप के लिए सालाना आय की कोई विवशता नहीं है।

सीजी स्कॉलरशिप 2023 महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पास बुक फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
  • लास्ट क्वालीफाइड मार्क शीट

CG Scholarship 2023 आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको स्कालरशिप योजना पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आजाएगा।
  • अब उस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी और ज़रूरी दस्तावेज़ को अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment