छत्तीसगढ़ बिहान योजना 2023: जानें उद्देश्य Bihan Yojana Vacancy

CG Bihan Yojana 2023:- नमस्कार दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई योजना के संबंध में जानकारी प्रदान करने जा रहे है। इस योजना का नाम छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ योजना है इस योजना को भारत सरकार के राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जारी किया गया है छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के ग्रामीण छेत्रो में कई तरह के रोज़गार से संबंधित कार्यो को आरंभ किया जा रहा है पुरे राज्य में यह योजना छत्‍तीसगढ़ बिहान योजना के नाम से प्रचलित है। ग्रामीण इलाकों के नागरिकों को रोज़गार प्राप्त कराने में यह योजना काफी कारगर साबित होगी यदि आप भी CG Bihan से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते है तो आपको हमारा यह आर्टिकल विस्तारपूर्वक अंत तक ज़रूर पढ़ना होगा।

Bihan Yojana Kya Hai

छत्‍तीसगढ़ सरकार के माध्यम से राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत बिहान योजना 2023 को चलाया जा रहा है। इस योजना को भारत सरकार के राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत शुरू किया है इस योजना के तहत राज्य के ग्रामीण इलाकों की निवासी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रोज़गार के लिए जागरूक किया जाएगा Bihan Yojana के माध्यम से राज्य के जिलों में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का चयन किया गया है।

छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल

Bihan Yojana Vacancy की जानकारी

CG बिहान योजना के अंतर्गत विभिन्न वैकेंसी होती है जो कुछ इस प्रकार है।

  • भृत्‍य पात्र
  • रूबर्न विशेषज्ञ
  • लेखा सह एम.आई.एस
  • क्षेत्रीय समन्‍वयक भर्ती पद
  • डाटा इंट्री ऑपरेटर सह लेखपाल
  • कार्यालय सहायक डाटा इंट्री ऑपरेटर इत्यादि

CG Bihan Gramin Ajivika Mission 2023 के उद्देश्य

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बिहान मिशन योजना को प्रारंभ करने का मुख्‍य उद्देश्य राज्य के ग्रामीण छेत्रो के निवासियों के लिए रोज़गार की उपलब्धि कराना एवं उनकी वार्षिक आय को 1 लाख रूपये से ऊपर लेकर जाना है। CG Bihan Gramin Ajivika Mission 2023 के अंतर्गत राज्य के आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों में से कम से कम 1 महिला को इस योजना के साथ जोड़ा जाएगा।

बिहान योजना CG के तहत आजीविका संबंधी रोजगार

  • कृषि सखी
  • पशु सखी
  • बैंक मित्र
  • बैंक सखी
  • बकरी पालन समूह
  • मधुमक्‍खी पालन समूह
  • महिला किसान क्रेडिट कार्ड
  • न्‍यूट्री गार्डन प्रमोशन समूह

बिहान मिशन छत्‍तीसगढ़ के अंतर्गत Panch Sutra स्‍वयं सहायता समूहों के लिये

  • सही हिसाब किताब
  • नियमित उधार वापसी
  • नियमित साप्‍ताहिक बैठक
  • नियमित साप्‍ताहिक बचत
  • 3 नियमित आंतरिक लेनदेन

बिहान योजना के तहत साप्‍ताहिक बचत के लाभ

  • लगातार साप्‍ताहिक बचत करने से समूह को अनेक प्रकार के लाभ होंगे।
  • इसके साथ ही साप्ताहिक बचत करने से अधिक से अधिक बचत हो सकेगी।
  • बिहान योजना के अंतर्गत साप्‍ताहिक बचत से फ़िज़ूलख़र्ची की दर में गिरावट आएगी।
  • इस समूहों की महिलाओं को बचत प्रक्रिया से लाभ प्राप्त करके उनकी आय में वृद्धि होगी।
  • इसके साथ ही ग्रामीण स्‍तर पर नये रोजगार की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • आवश्यकता आने पर समूह के तहत कार्य करने वाले सदस्‍यों को ऋण प्राप्त होने का लाभ मुहैया कराया जाएगा।

CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड

Bihan Yojana सामाजिक सश‍क्‍तीकरण के 6 सूत्र क्‍या हैं

  • स्‍वस्‍थ समूह
  • स्‍वच्‍छ समूह
  • सु‍पोषित समूह
  • सुशिक्षित समूह
  • नशा मुक्‍त समूह
  • सशक्‍त समूह (ग्राम सभा में सहभागिता)

Bihan Yojana चक्रिय निधि कौन पा सकता है?

छत्‍तीसगढ़ बिहान योजना 2023 के अंतर्गत बनाए गए समूहों जो कम से कम 12 साप्‍ताहिक बैठकों का हिस्सा बने हो अथवा पंचसूत्र का ज़्यादा से ज़्यादा  पालन किया हो वह सभी चक्रिय निधि को हासिल करने के पात्र होंगे। इसके साथ ही राज्य की जिन भी महिलाओं का बैंक एकाउंट चालू होगा वह सब भी इस चक्रिय निधि को पाने की हक़दार होंगी यहाँ हम आपको बता देते है कि इस चक्रिय निधि में 60 % प्राप्त करने वाली महिलाओं को कम से कम 15 हजार रूपये तक की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।

=

Leave a Comment