BeBe Nanki Ladli Beti Kalyan Yojana 2023 | जानें दस्तावेज & आवेदन प्रक्रिया

BeBe Nanki Ladli Beti Kalyan Yojana 2023:- केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के माध्यम से महिलाओं के जीवन का उच्च स्तर पर विकास करने का कार्य लगातार किया जा रहा है जिसके लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाओं का संचालन किया जाता रहता है। ऐसी ही एक योजना पंजाब सरकार के तहत राज्य की महिलाओं को लाभ पहुँचाने हेतु शुरू की जा रही है इस योजना का नाम बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना है इस योजना के द्वारा राज्य की सभी बेटियों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। तो दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से इस योजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करने जा रहे है तो कृपया करके आप हमारा यह लेख विस्तारपूर्वक अंत तक अवश्य पढ़े।

आईएचआरएमएस पंजाब पोर्टल

बेबी नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना को पंजाब सरकार के माध्यम से जारी किया गया है राज्य की बेटियों को 18 वर्ष की आयु तक शिक्षा प्राप्ति के लिए 61000 रूपए की वित्तीय राशि प्रदान की जाएगी। इस राशि की मदद से बेटियां अपनी पढाई आगे तक जारी रख सकेंगी अलग-अलग समय पर यह राशि उपलब्ध कराई जाएगी राज्य की सभी अनाथ बेटियों को इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा लाभ प्रदान किया जाएगा इस योजना के तहत 18 साल  की उम्र होने के पश्चात् कन्या को 20000 की राशि एलआईसी के साथ उपलब्ध की जाएगी इस योजना का लाभ लगभग 26000 बेटियों को मुहैया कराया जाएगा।

Key Highlights Of BeBe Nanki Ladli Beti Kalyan Yojana

योजना का नामबेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना
आरम्भ की गईपंजाब सरकार द्वारा
वर्ष2023
लाभार्थीपंजाब राज्य की बालिकाएं 
आवेदन की प्रक्रियाऑफलाइन
उद्देश्यबेटियों के प्रति समाज में नकारात्मक सोच को बदलना और राज्य में कन्या भ्रूण हत्या को रोकना
लाभबेटियों के प्रति समाज में नकारात्मक सोच को बदला जाएगा इसके साथ ही राज्य में कन्या भ्रूण हत्या को रोका जाएगा
श्रेणीपंजाब सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइट—-

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2023 का उद्देश्य

पंजाब सरकार के माध्यम से BeBe Nanki Ladli Beti Kalyan Yojana 2023 का मुख्य उद्देश्य राज्य बेटियों को आर्थिक एवं सामाजिक मदद प्रदान करना है। जिसकी सहायता से बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी। इस योजना के माध्यम से 61000 की वित्तीय राशि उपलब्ध कराई जाएगी कन्या के 12वी कक्षा  पास करने पर यह राशि प्रदान की जाएगी यह योजना बेटियां को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने में काफी कारगर साबित होगी अथवा उनके जीवन स्तर में भी सुधार।

Punjab Ashirwad Scheme

BeBe Nanki Ladli Beti Kalyan Yojana 2023 के अंतर्गत आर्थिक सहायता

लाभ की अवधिआयुएलआईसी द्वारा लाभार्थी को जारी की गई राशि
कन्या के जन्म पर02100  रुपए
3 वर्ष की आयु पर (पूर्ण टीकाकरण के बाद)3 वर्ष2100  रुपए  
कक्षा -1 में प्रवेश पर6 वर्ष2100  रुपए  
कक्षा-9 में प्रवेश पर14 वर्ष2100  रुपए
18 वर्ष की आयु होने और कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण करने पर18 वर्ष3100  रुपए  
कक्षा -1 से छठी कक्षा तक 100/- प्रति माह 7200 रुपए—–7200  रुपए 
कक्षा- 7 से 11 कक्षा तक 200/- प्रति माह 14000 रुपए—–14400  रुपए   
कुल लाभ18 साल की उम्र तक61000  रुपए 

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2023 के लाभ तथा विशेषताएं

  • पंजाब सरकार के माध्यम से बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2023 को शुरू किया गया है।
  • राज्य की बेटियों को 18 वर्ष की आयु तक शिक्षा प्राप्ति के लिए 61000 रूपए की वित्तीय राशि प्रदान की जाएगी।
  • सरकार द्वारा इस योजना के जारी होने के लिए 53.75 करोड रुपए खर्च तय किया गया है।
  • इस योजना का लाभ लगभग 26000 बेटियों को मुहैया कराया जाएगा।
  • इस योजना के तहत मिलने वाली राशि का लाभ सीधे बालिका के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
  • BeBe Nanki Ladli Beti Kalyan Yojana के अंतर्गत 18 साल की उम्र होने के पश्चात् कन्या को 20000 की राशि एलआईसी के साथ उपलब्ध की जाएगी
  • यह योजना बेटियां को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने में काफी कारगर साबित होगी।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • नीला कार्ड आदि
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

पंजाब फ्री स्मार्टफोन योजना

BeBe Nanki Ladli Beti Kalyan Yojana 2023 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने क़रीबी आंगनवाड़ी केंद्र या फिर जिला कार्यक्रम अधिकारी या बाल विकास परियोजना अधिकारी के दफ़्तर जाना होगा।
  • इसके पश्चात् आपको इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु आवेदन पत्र को प्राप्त करना होगा।
  • अब इस आवेदन पत्र में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे की माता का नाम, बेटी की उम्र, मोबाइल नंबर, आधार संख्या आदि को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सभी आवशयक दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ अटैच करना होगा।
  • अब यह फॉर्म आपको उसी दफ़्तर में जमा करना होगा जहा से आपने इसकी प्राप्ति की है।
  • इस प्रक्रियानुसार आप बेबी नाम की लाडली बेटी कल्याण योजना के तहत आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
=

Leave a Comment