Ayushman Card Bimari List: आयुष्मान कार्ड से कौन-कौन सी बीमारी का इलाज होता है

Ayushman Card Bimari List:- जैसा की हम सभी जानते है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने देशवासियो को पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने हेतु आयुष्मान भारत योजना का संचालन किया था। जिसके तहत पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा एक आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाता है। जिसके जरिये से लाभार्थी किसी भी अस्पताल में अपना पांच लाख तक का निशुल्क इलाज करा सकते है। परन्तु आज हम आपको आयुष्मान कार्ड के ,माध्यम से किन किन बीमारी का इलाज कर सकते है, के विषय में बताएंगे। यदि आप Ayushman Card Bimari List देखना चाहते है। तो हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Sathee Portal Registration

Ayushman Card क्या है

आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ केंद्र सरकार द्वारा 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन के अवसर पर किया गया। इस योजना लाभ प्राप्त करने हेतु सरकार द्वारा एक कार्ड एक कार्ड बनवाया जाता है, जो आयुष्मान कार्ड कहलाता है। आयषमन कार्ड के माध्यम से सभी लाभार्थी परिवार पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में करा सकते है। इस योजना के माध्यम से देश के नागरिकों को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जाता है।

Ayushman Card Bimari List : Overview

Name of the SchemeAyushman Bharat Scheme
Name of the CardAyushman Card 
Name of the ArticleAyushman Card Bimari List
Amount of Health Coverage Under Ayushman Yojana?₹ 5 Lakh Per Annum
Detailed Information of Ayushman Card Bimari List?Please Read The Article Completely

आयुष्मान योजना के तहत बिमारीयों का ईलाज

आयुष्मान भारत योजना के तहत जिन-जिन बिमारीयोें का ईलाज किया जाता है, वो सभी बीमारी निम्नलिखित है –

  • कोरोना,
  • बाईपास तरीके से कोरोनरी आर्टरी का बदलाव
  • प्रोस्टेट कैंसर
  • करॉटिड एनजीओ प्लास्टिक
  • Skull base सर्जरी
  • डबल वाल्व रिप्लेसमेंट
  • Pulmonary वाल्व रिप्लेसमेंट
  • एंटीरियर स्पाइन फिक्सेशन
  • Laryngopharyngectomy
  • टिश्यू एक्सपेंडर
  • कैंसर,
  • गुर्दा रोग,
  • हृदय रोग,
  • डेंगू,
  • चिकुनगुनिया,
  • मलेरिया,
  • डायलिसिस,
  • घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण,
  • नि:संतानता,
  • मोतियाबिंद और अन्य चिह्नित गंभीर का ईलाज किया जाता है।

rhreporting.nic.in 2022-23 New List

Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत उपलब्ध मुख्य सुविधाएं

  • चिकित्सा परीक्षा, उपचार और परामर्श
  • पूर्व अस्पताल में भर्ती
  • चिकित्सा और चिकित्सा उपभोग वस्तुएं
  • गैर गहन और गहन देखभाल सेवाएं
  • नैदानिक और प्रयोगशाला जांच
  • चिकित्सा पटियारोपण सेवाएं
  • आवास लाभ
  • भोजन सेवाएं
  • उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली कॉम्प्लिकेशन का ट्रीटमेंट
  • अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिन तक पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन फॉलो अप
  • प्री एक्सिस्टिंग डिजीज कवर अप
=

Leave a Comment