अपार आईडी सहमति फॉर्म कैसे भरें- APAAR ID Consent Form Download

जैसा कि हमने आपको पहले आर्टिकल में बताया था की देश के सभी स्टूडेंट्स के लिए APAAR ID योजना लागू की जायगी। यह आईडी केवल छात्रों के लिए है।आपको बता दे कि APAAR ID Consent Form योजना को भरने की सहमति आ गई है। जिसमे स्कूल द्वारा माता -पिता की सहमति से स्टूडेंट् इस फॉर्म को भर सकते है। अपार आईडी कार्ड बनाने से पहले इसके फॉर्म का भरा होना आवश्यक है। इससे आप पढाई से लेकर नौकरी तक का लाभ उठा सकते है। अपार आईडी सहमति कार्ड के बारे मे पूरा जानने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

PM Awas Yojana Beneficiary List

APAAR ID Consent Form 2023

अब प्राइमरी से लेकर ऊँची कक्षा के छात्रों के पास अपनी एक अलग ही आईडी होगी जो आपके आने वाले जीवन में बहुत ही आवश्यक द्तावेज के रूप में इस्तेमाल की जाएगी। APAAR ID का लक्ष्य वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी है, अर्थात एक स्टूडेंट के पास केवल एक ही आईडी जिसमे उस स्टूडेंट का पूरा बायोडाटा उपलब्ध हो। ये आईडी अपार संख्या के रूप में मानी जाएगी। शिक्षा मंत्रालय ने हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को छात्रों के लिए APAAR ID लागू करने का आदेश दे दिया है। सरकार ने आश्वासन दिया है कि इस आईडी में छात्र का डाटा गोपीनीय रहेगा और कही आवश्यकता पड़ने पर केवल सरकारी एजेंसी के साथ ही साझा किया जाएगा।

अपार आईडी सहमति फॉर्म 2023 के बारे में जानकारी

आर्टिकल का नाम  APAAR ID Consent Form
शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा  
संबंधित विभागकेंद्रीय शिक्षा मंत्रालय  
लाभार्थीदेश के प्रत्येक छात्र  
उद्देश्यमाता-पिता की सहमति प्राप्त कर अपार आईडी बनाना
फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रियाऑनलाइन  
आधिकारिक वेबसाइट  https://www-education-gov-in.

अपार आईडी सहमति फॉर्म कैसे भरें?

जैसा की हमने आपको बताया की अपार आईडी बनवाने के लिए देश के सभी स्टूडेंट्स को अपने माता पिता की सहमति से एक सहमति फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म को भरने के बाद ही आप अपार आईडी बनवा सकते है। यदि आपके स्कूल संचालक ने अपार आईडी बनाने के लिए छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से सहमति मांगना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि स्कूल द्वारा बच्चों को एक फॉर्मेट का फॉर्म दिया जा रहा है इस फॉर्म को अभिभावक द्वारा भरवाकर जमा कराया जाएगा। इसके बाद APAAR ID Card बनाया जाएगा। APAAR ID Consent Form स्कूल और कॉलेज के माध्यम से भरे जाएंगे।

rhreporting.nic.in 2023-24 New List

अपार आईडी सहमति फॉर्म पात्रता जानिए

  • आवेदक भारतीय मूल निवासी होना ज़रूरी है।
  • स्कूल कॉलेज मे पड़ रहे छात्र छात्राएं APAAR ID बनवाने हेतु पात्र होगें।

Pmay List Iay Nic In 2022-23

APAAR ID Consent Form के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

  • आवेदक का नाम
  • अभिभावक का सहमति पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नम्बर

APAAR ID Consent Form Download करने की प्रक्रिया

  • अपार सहमति फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको केंद्रीय शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको APAAR ID Form के ऑप्शन पर क्लिक कर दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने Consent Form खुल जाएगा।
  • अब आपको इस फॉर्म को डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड कर लेना है।
  • क्लिक करते ही आपके लैपटॉप या मोबाइल डिवाइस में APAAR Consent Form डाउनलोड हो जाएगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से अपार सहमति फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
=

Leave a Comment